Looking For Anything Specific?

जिंदगी गम भरी शायरी | zindagi shayari sad 2 line

 जिंदगी गम भरी शायरी | zindagi shayari sad 2 line

जिंदगी गम भरी शायरी | zindagi shayari sad 2 line


जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि........बेक़सूर थे हम
___________________________

महोब्बत होने में कुछ लम्हें लगते हैं
पूरी जिंदगी लग जाती है उन्हें भूलाने में 
___________________________

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line

समय होते हुए भी समय नही मिला उसे क्या हम
किसी के लिए इतने फालतू हो सकते है
___________________________

ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है की,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे 
___________________________

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

जिंदगी में आना जाना तो लगा रहता है लेकिन
ये जरूरी नही है, जिंदगी भर साथ कोन देता है यह जरूरी है 
___________________________

अगर बिकने पर आ जाओ तो
घट जाते हैं दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो
कीमत और बढती है 
___________________________

दुःख दर्द भरी शायरी

ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए,
वक्त कम है, फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत- हार की बातें छोड़िये,
दास्तान बहुत लम्बी है
___________________________

जिनको जाना होता है
वह चले ही जाते हैं
किसी के रोने से
उनको कोई फर्क नहीं पड़ता 
___________________________

जिंदगी की शायरी प्यार भरी

नज़र और नसीब में भी
क्या फर्क है यारों
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता 
___________________________

मुझे भी सीखा दो भूल जाने का हुनर
में थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें
याद करते-करते 
___________________________

दर्द भरी बातें

जिंदगी अभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
यह जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना 
___________________________

ख्वाब तो मीठे देखे थे
पता नहीं आँखों का पानी
खारा कैसे हो गया 
___________________________

लड़कों की शायरी दर्द भरी

एक आंसूं भी निकलता है तो लोग
हजारों सवाल पूछते हैं
ऐ बचपन लौट आ
मुझे खुल कर रोना है
___________________________

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
___________________________

शायरी दर्द भरी प्यार भरी

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
___________________________

सीख जाओ वक़्त पर
किसी की चाहत की कदर करना
कहीं कोई थक ना जाए
तुम्हें अहसास दिलाते - दिलाते
___________________________

मोहब्बत की गम भरी शायरी

हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,
कोई झांक के देखे एक बार की
वो अंदर से कितना टूटता है
___________________________

मैंने भी एक सपना देखा था कि मेरी जिंदगी में
भी एक ऐसा व्यक्ति हो जो मुझे मेरी तरह चाहे
लेकिन बाद में पता चला सपने कभी सच नहीं
नही हुआ करते
___________________________

जिंदगी की भरी शायरी

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है 
___________________________

प्यार था तुमसे चाहत भी थी,
तुमसे की हुई शरारत भी थी,
लेकिन शायद तुम ही मुझे समझ नहीं पाए,
मोहब्बत थी लेकिन जाहिर ना किया शराफत थी मेरी।
___________________________

जिंदगी की दर्द भरी शायरी English

कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
___________________________

न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये।
___________________________

दर्द भरी शायरी की डायरी

अब तुमसे मिलने की आस नही रखते तेरी धोखे 
वाली मोहब्बत का अब अहसास नहीं रखते ये ज़िंदगी 
गवाह हैं बाँट दी ये खुशियां सारी इस जहाँ में अब
हम अपने पास नही रखते।
___________________________

हर दिन कितना कुछ दर्द देती है ये जिंदगी कभी
अपनो को पराया तो कभी गैरों को अपना बनाती है
 ये जिंदगी।
___________________________

दर्द भरी दुआ शायरी

मेने तो तुम्हे दिल की रानी समझा था 
तुम तो पैरो की बदलती हुई चप्पल निकली
कभी उसके पैरों में तो कभी इसके पैरों में ।।
___________________________

रो पड़े वो फ़क़ीर भी, मेरे हाथों की लकीर को
देखकर, बोला तुम्हे मौत नही, किसी की
याद मारेगी !!
___________________________

 अब तो बस ज़िंदगी गुज़र रही है
वरना हमे गुज़रे हुए तो जमाना हो गया !!
 

Post a Comment

0 Comments