शायरी लव स्टोरी 2 Line | 4 line shayari love hindi | बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️
मेरे हक़ में होता तो सोचता भी कुछ...
सुना है दुनियाँ में कुछ चीज़ें मुक़म्मल नहीं होती...!!
_____________________________
एक मेरे सर की क़सम खाकर भी सच नहीं कहता...
एक कोई है जो मुझसे यूँ ही... सब कुछ कह दिया करता है...!!
_____________________________
वक़्त का हाल भी बड़ा बुरा होगा...
देख सबकुछ सकता है... कर कुछ नहीं सकता...!!
_____________________________
शायरी लव स्टोरी SMS
हर सुबह इश्क़ सी होती है मेरी ज़िंदगी में...
और हर शाम... बिखरकर इसी तरह से सो जाता हूँ मैं...!!
_____________________________
ख़याल तो अक्सर जगाए रहते हैं लेक़िन...
उस रात का इंतेज़ार है जो उनकी छाँव में गुज़रे...!!
_____________________________
सिर्फ़ कहनें को समझदार है शहर मेरा...
अकेली लड़की दिख जाए... जानवर सा सुलूक करते हैं...!!
_____________________________
शायरी लव स्टोरी Status
ज़रा सोचना चाहिए हमें भरोसा करनें से पहले...
कभी कभार हम बड़ी जलबाज़ी में होते हैं...!!
_____________________________
कोई दूर रहते... क़रीब है आज...
शायद इश्क़ की लत लग गई है हमको...!!
_____________________________
अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं...
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी...!!
-- साहिर लुधियानवी
_____________________________
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
आओ कि आज ग़ौर करें इस सवाल पर...
देखे थे हम ने जो वो हसीं ख़्वाब क्या हुए...!!
-- साहिर लुधियानवी
_____________________________
हम अम्न चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ़...
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही...!!
-- साहिर लुधियानवी
_____________________________
शायरी लव स्टोरी 2 line english
हर एक शख़्स उसे क़ाबिल बताता है साहिब...
कैसे कहदें कि सिर्फ़ मैं ही अकेला क़द्रदान रहा हूँ...!!
_____________________________
जो तुम ना आओ ख़ाब में तो नींद अधूरी रहती है...
यूँ ही नहीं सब हमें दीवाना कहते हैं...!!
_____________________________
एक दफ़ा लौटनें का इरादा कर के नहीं लौटा...
बस यही एक काम कई दफ़ा किया हमनें....!!
_____________________________
शायरी लव स्टोरी 2022
उम्मीद ज़िन्दा है तो मै भी ज़िन्दा हूँ...
वरना कहाँ आज़कल जिंदा लोग मिलते हैं...!!
_____________________________
मैं सच कहता हूँ... बर्बाद ही ठीक हूँ...
अगर लोग बर्बाद समझ के रिश्ता तोड़ रहे... तो अच्छी बात है...!!
_____________________________
2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram
वो तक़दीर बताता है सबकी...
मैं बेकार हूँ ये समझ नहीं आता उसको...!!
_____________________________
सिसकियों से समझनें का हुनर है मुझमें...
सुना है कम लोगों के पास होता है इस तरह का...!!
_____________________________
एक लाइन शायरी Love
अब मत कहना कि मोहब्बत जताओ...
मर जाएँगे किसी दिन ये साबित करनें के लिए...!!
_____________________________
हज़ार कोशिशें करनीं पड़ती है सिर्फ़ गांव से शहर आनें के लिए...
ख़ाबों को जी पाना इतना भी आसान नहीं है...!!
_____________________________
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines
वो हँस देते हैं जब मैं अपनीं बर्बादी की बात करता हूँ...
इत्तेफ़ाक़ देखिए सब संजीदा हो जाते हैं जब मैं मज़ाक करता हूँ...!!
_____________________________
पा लेनें की बस वो शर्त छोड़कर...
हमनें मोहब्बत का हर मक़ाम देखा है...!!
_____________________________
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
कोई न कोई क्यों इश्क़ करनें की बेताबी में रहता है...
लगता है वाकिफ़ नहीं हैं लोग अंजाम-ए-इश्क़ से...!!
_____________________________
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
_____________________________
शायरी लव स्टोरी Attitude
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
_____________________________
सबने चाहा कि हम ना मिले …
हमने चाहा की उसे गम ना मिले …
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हमसे जुदा रहकर …
तो दुआ है रब से की उसे हम न मिले …
_____________________________
लव शायरी हिंदी में 2022 2 Line
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
_____________________________
“कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे। “
_____________________________
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें ।
उन्होंने हंस कर गले लगाया
और कहा …छोड़ तो हम रहे हैं….
टूट तो अपने आप जाओगे ।
_____________________________
ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए,
_____________________________
4 line love shayari in hindi
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें.. मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है! ?
_____________________________
शायद मैं इसीलिए पीछे हूं,
मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती।
_____________________________
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं ,
कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं ,
तुझसे वादा है साथ निभाने का,
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं…
_____________________________
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!
_____________________________
कदर कर लो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!