खूबसूरत लाइन्स इन हिंदी | khubsurat lines in hindi
माली पौधो में पानी प्रतिदिन देता
है, लेकिन फल सिर्फ मौसम में
ही आता है, इसलिए जीवन में
धैर्य रखें हर काम अपने समय पर
ही होगा...
_____________________________
कैसी है ये आज की दुनिया,
जहां किसी को न तो कायदे पसंद हैं,
न तो वादे पसंद हैं,
बस सिर्फ और सिर्फ फायदे पसंद हैं।
_____________________________
बेहतरीन लाइन
“जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले
लौटकर यादें आती है वक्त नहीं”
_____________________________
कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
_____________________________
वक्त रहते बदल जाओ या
वक्त को बदलना सीखो,
मजबूरिया को मत
कोसो.. हर हाल में चलना
सीखो..
_____________________________
खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी 2 Line
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
_____________________________
“चेहरा तो साफ़ करलें आईने को गंदा बताने वाले
हर वक्त सामने वाला ही खराब नहीं हुआ करता”
_____________________________
दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी
किसी के नजर में अच्छा हूँ,
किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,
उसकी नजर में वैसा हूँ।
_____________________________
जब आपका वक्त खराब
होता है, तो लोग
आपकी काबिलियत
पर भी शक करने लगते
है..
_____________________________
खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी
पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा।
_____________________________
“वक्त तो सिर्फ वक्त पे ही बदलता है
बस एक सिर्फ इंसान ही ऐसा है
जो किसी भी वक्त बदल जाता है”
_____________________________
खूबसूरत शायरी इन हिंदी
अपने अंदर के बच्चे को हमेशा
जिंदा राखिये, हद से ज्यादा
समझदारी जीवन को निराश कर
देती है..
_____________________________
2 लाइन शायरी इन हिंदी Sad
“सच्चे रिश्तों की खूबसूरती
एक दूसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है
क्यूंकि बिना कमी के इंसान तलाश करोगे
तो अकेले रह जाओगे”
_____________________________
बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
आपकी खराब परिस्थिति में
जो साथ दे, कम
से कम उसकी इज्जत
करना..
_____________________________
2 लाइन शायरी इन हिंदी motivational
“सिर्फ शब्दों से न करना
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई उतना कह नहीं पाता
जितना समझता और महसूस करता है”
_____________________________
खूबसूरत दो लाइन शायरी Attitude
किसी से बदला लेने का
कोई फायदा नही,
बस माफ करके सीधा दिल
से निकाल दो..
_____________________________
सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठो
रहना, किस्मत वालो
के हाथ खाली रह
सकते है मेहनत करने वालो
के नही..
_____________________________
खूबसूरत शायरी फेसबुक
किसी की भावनाओ के साथ कभी मत
खेलो, हो सकता है ये खेल आप
जीत जाओ लेकिन उस इंसान से
आप ज़िन्दगी भर के लिए हार जाओगे..
_____________________________
वक़्त के साथ बदल जाओ या
फिर सीखो वक़्त बदलना,
मजबूरियों को कोसो मत, हर
हाल में चलना सीखो..
_____________________________
2 लाइन शायरी इन हिंदी life
लोग आपकी कदर तभी
करेंगे जब आप उनको
उन्ही की
तरह अनदेखा करना सीख
जाओगे..
_____________________________
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,
हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
_____________________________
गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।
_____________________________
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
_____________________________
“दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो”
_____________________________
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
_____________________________
2 लाइन शायरी इन हिंदी Love
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथों की लकीरों में लिखवा कर आऊंगा।
_____________________________
दो लोगो में अगर कभी झगड़ा ना हो, तो समझ लेना, उनका रिश्ता दिल से नही, दिमाग से निभाया जा रहा है।
_____________________________
खूबसूरत शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
नज़र और नसीब का भी नया इत्तेफ़ाक़ है ना, नज़र भी उसे ही पसंद करती है, जो नसीब में नही होता।
_____________________________
प्यार तो दिल से होना चाहिए, किस्मत का क्या है वह तो कभी भी बदल सकती है।