Love you shayari for girlfriend in Hindi English
Girlfriend को लव यू बोलने के कई तरीके हो सकते है लेकिन सबसे बेहतर तरीका आज भी शायरी के साथ i love you बोलना ही है । अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार जताना चाहते है। उसके और अपनी बीच को दोस्ती की दीवार हटाना चाहते है ।
तो ये love you shayari आपकी काफी सहायता कर सकती है । इन्हे अपनी गर्लफ्रेंड को जरुर सुनाए । आपचाहे तो ये love shayari अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज के तौर पर भी भेज सकते है । शायरी आपके प्यार को बयां करने का काफी इफेक्टिव तरीका है ।
Love you shayari for girlfriend in hindi
सुनो ना..
एक तेरे ख्याल पर आकर दिल ठहर सा जाता है,
मन का मौसम बहारों का मोहताज नहीं होता..!
____________________________________
कल तक साथ जीने के ख्वाब सजाते थे
आज देखो मीलों के फासले बन गए
आप बिन मांगे ही किसी को मिल गए
हम यूंही मंदिर मंदिर भटकते रेह गए
____________________________________
अफ़सोस ये नहीं कि तुमको
पा नहीं सके,
तकलीफ तो ये है कि खुद को ही
खो दिया हमने..!!
____________________________________
Romantic love you shayari for girlfriend
सारे के सारे ग्रहण खत्म हो जाएंगे,
बस इश्क़ पर ग्रहण शेष रह जाएगा...❤️🌻
____________________________________
ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है..
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां… बेहिसाब है.
#भैरव
____________________________________
तेरे बिना ये दिल 💔 अब कहीं नहीं लगता,
रात भर 🌙 बस तुझे ही याद करता है 💭
____________________________________
प्यार करो,
जी भर के करो, बस उम्मीद मत रखो...!!
क्यूंकि,
तकलीफ मोहब्बत नहीं, उम्मीदें देती हैं...!! 😔
____________________________________
love shayari😍 | Shayri in Hindi
उमर बीत गयी मगर एक बात समझ नहीं आई ग़ालिब,
हो जाए जिनसे मोहब्बत वो क़दर क्यूं नहीं करते..!!!! ❤️🫰
____________________________________
Uffffffff
Yeh zindagi ke haseen sitam.....
Do lamhe ki khushi, ek arse ka gam....🤍🍂
____________________________________
प्यार किया बदनाम हो गये
चर्चे हमारे सारे आम हो गये....।।
जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गये...!
____________________________________
Mard wo hai jo kisi ki maut par bhi ni rota....
Magar yeh pasandida aurat usey bhi rula deti hai....!!!
____________________________________
love shayari😍 2 line in hindi for girlfriend
"Tum jo pucho aur mai na bataau Ese to haalat nahin,
Ek zara sa dil tuta hai aur to koi baat nahi...😅❤🩹"
____________________________________
❝कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।❜❜
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
____________________________________
मुझे शुरू से इश्क़ हुआ इनसे..
टुकड़ा भर बादल से..
टुकड़ा भर बारिश से...!!!
टुकड़ा भर चाँद से..
टुकड़ा भर रात से..
टुकड़ा भर इश्क़ के स्वाद से.
और हुआ जो हासिल इसका
खूबसूरत सा मुकाम..
वो भी टुकड़ा भर ही रहा..
टुकड़ा भर साथ..
टुकड़ा भर इश्क़ की बरसात
और..........
टुकड़ा भर एहसासों का स्वाद.....!!!!
____________________________________
Heart Touching Love sms in Hindi
जिसके लिए छोड़ के तुम जाओगे
वहीं से एक दिन तुम ठोकर खाओगे
हम तो इबारत पर लिखी ओ लकीर है
तुम चाह कर भी अपने जहन से ना मिटा पाओगे
____________________________________
𝐏ᴀɢᴀʟ 𝐊ᴀʀ 𝐃ᴇᴛɪ 𝐇ᴀɪ 𝐌ᴏʜᴀʙʙᴀᴛ 𝐇ᴀʀ ! 𝐏ʏᴀʀ 𝐊ᴀʀɴᴇ 𝐖ᴀʟᴇ 𝐊ᴏ. 𝐊ʏᴜᴋɪ 𝐈sʜǫ 𝐇ᴀᴀʀ 𝐍ʜɪ 𝐌ᴀɴᴛᴀ 𝐎ʀ 𝐃ɪʟ 𝐁ᴀᴀᴛ 𝐍ʜɪ 𝐌ᴀɴᴛᴀ...❤️🩹💯💫
____________________________________
प्रेम का अंत तब नहीं होता जब वो बिछड़ते हैं
प्रेम का अंत तब होता है जब एक समझ नहीं पाता और दूसरा समझा नहीं पाता l 🩶💔
____________________________________
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते है
🖤🥀
Kanha
____________________________________
Romantic Love Quotes in Hindi
तेरी फिक्र को भी, कोई ले जाए मुझसे
मैं अब मोहब्बत से दूर रहना चाहता हूँ
Kanha
____________________________________
ये बार बार छोड़ने
का शौक तुम्हे ही था
हमने तो पलकें तक भिगोई थी
तुम्हे रोकने के लिए ....
#भैरव
____________________________________
कर के फनाह में खुद को तुझको मोहब्बत सीखा दूँगा
छू कर हाथों को तेरे दिल को तेरे मोहब्बत से मेरी धड़का दूँगा
____________________________________
I love you shayari hindi mein
#उंगलियां सांस लेना चाहती हैं ,,
जरा थामों ना फिर से #हाथ मेरा ।।
____________________________________
मुझ तक आने की राह चाहता है वो
मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है वो ,
ख़ुद आते जाते मौसमों की तरह है,
और मुझसे मोहब्बत की इन्तहां चाहता है वो ..!!
____________________________________
इश्क की आड़ में अपनी हवस बुझाते हैं,,
ये नए आशिक रूह छूते नहीं, जिस्म नोंच खाते हैं...!!
____________________________________
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख....!!🙃
____________________________________
सिर्फ एक तस्वीर देखता हूंँ उसकी,
मैं और कोई नशा नहीं करता
#भैरव
____________________________________
I love you shayari for gf
मेरी आखिरी कुर्बानी थे तुम....!!
तुम्हारे बाद मैने किसी को पाने की जिद्द नहीं की...!!
____________________________________
जिंदगी भर मेरी वफाएं याद करोगे
पर मुझ जैसा तुम किसी को ना ढूंढ ना पाओगे
झलक जायेगें आंखों से आंसू तेरी
जब कभी तुम तन्हा में मुझे याद करोगे
____________________________________
यूं तो कोई सबूत नहीं है.. कि कौन किसका क्या है......
ये दिल के रिश्ते तो बस यकीन से चलते हैं....!
____________________________________
बहुत कोशिश की मैंने...
उसको समझने की...!
फिर एक रोज मैंने..
खुद को समझा लिया...!!
😒😒
____________________________________
I love you shayari for girlfriend in english
तेरी तलब की हद ने
ऐसा जुनून बख्शा है,
हम नींद से उठ गए तुझे
ख्वाब में तन्हा देखकर...।।
____________________________________
कुछ अधूरा सा था जो कभी पूरा हुआ ही नहीं
कोई मेरा भी था जो कभी मेरा हुआ ही नहीं l 🩶😢
____________________________________
फ़र्क पड़ता है तेरे न होने से,
फ़र्क पड़ता है तुझे खोने से
फ़र्क पड़ता है तेरे पास होने से
फ़र्क पड़ता है तुझे सोच रोने से
फ़र्क पड़ता है तेरी नज़दीकियों से
फ़र्क पड़ता है तेरी दूरियों से
फ़र्क पड़ता है तेरी गलतियों से
फ़र्क पड़ता है उठती उंगलियों से
फ़र्क नहीं पड़ता ज़माने की बंदिशो से
फ़र्क पड़ता है सिर्फ तेरी खुशियों सै
आख़िरी शब्द: प्यार बोहोत खुबसूरत चीज है ये हर किसी को नही होता, है किसी से नही होता, कई लोग अपनी हवस को प्यार का नाम दे देते है । उन्हे पता ही नही होता प्यार में हवस का कोई काम नहीं होता । प्यार में इंतजार होता है, किसी की तलब होती है, एक खुमारी होती है, उसका इलाज सिर्फ मेहबूब होता है जिसको ये बीमारी होती ही।
ये शायरी उसी को भेजना जिससे सच्चा प्यार करते हो, सारे काम छोड़कर जिसका इंतजार करते हो। ये शायरी उतनी ही खूबसूरत है जितना कि आपका प्यार ।