Love Shayari 😍 💞 😍😘 Hindi Mein Girlfriend Ke Liye Best Romantic Shayari 💕
Friends, अगर आपकी कोई gf है, जिससे आप प्यार करते है, और अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो ये Love Shayari 😍 💞 😍😘 Hindi Mein आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है । आप इन love shayari को किसी से सामने अपनी फिलिंग लाने के लिए इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते है ।
इस पोस्ट में आपको नई नई 20+ Hindi Love Shayari मिलेगी, जो आपको बोर नहीं होने देगी। कहने का मतलब है कि आप एक दिन में दो लव शायरी की पोस्ट भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर सकते है, उसके लिए ।
तो फिर देरी किस बात की, अभी उठाइए यहां से एक shayari और अभी कीजिए अपने Social Media Account पर शेयर।
Types of Love Shayari
1. Love Shayari 😍 💞 😍😘 English - 2 Line
अर्ज़ है कि...बहुत मन है उस ख्याल को जानने का,जो तुम्हें बनाते वक़्त उसके मन में आया होगा.....कोई हसीन मंज़र देखा होगा उसने,या फिर कोई नुरानी चेहरा आंखों में समाया होगा.....और, ख़ुदा तुम्हें बना सके ऐसी कलाकारी उसमें कहा,उसने भी ज़रूर तुम्हें कहीं से चुराया होगा....😏😊__________________________________
एक सर्द भरी रात हो,और, तुम मेरे साथ हो.....ना तुम कुछ कहो,ना मैं कुछ कहूं.....इशारों-इशारों में हमारी कुछ यूंही बात हो.....तुम चाँद की तरफ देखकर बोलोकि, यह कितना ख़ूबसूरत है ना.....और, मैं तुम्हारी तरफ देखकर कहूं कि, बहुत....😊🫣🤭🤭__________________________________
अर्ज़ है कि...
बहुत मन है उस ख्याल को जानने का,
जो तुम्हें बनाते वक़्त उसके मन में आया होगा....
.
कोई हसीन मंज़र देखा होगा उसने,
या फिर कोई नुरानी चेहरा आंखों में समाया होगा....
.
और, ख़ुदा तुम्हें बना सके ऐसी कलाकारी उसमें कहा,
उसने भी ज़रूर तुम्हें कहीं से चुराया होगा....😏😊
__________________________________
एक सर्द भरी रात हो,
और, तुम मेरे साथ हो....
.
ना तुम कुछ कहो,
ना मैं कुछ कहूं....
.
इशारों-इशारों में हमारी
कुछ यूंही बात हो....
.
तुम चाँद की तरफ देखकर बोलो
कि, यह कितना ख़ूबसूरत है ना....
.
और, मैं तुम्हारी तरफ देखकर कहूं कि,
बहुत....😊🫣🤭🤭
__________________________________
2. Stylish 💕 😘 Shayari प्यार❤ Hindi
मेरे ख्वाबों में रोज़ आती है एक लड़की,जिसे भुलाना मेरे बस में नहीं...सोचता हूँ कि कहीं दूर चला जाऊँ उससे,लेकिन उसकी यादों से दूर जाना मेरे बस में नहीं...मेरी एक ख्वाहिश है उसके साथ ज़िंदगी जीने की,लेकिन सच तो यह है कि उसे पाना मेरी किस्मत में नहीं...और, दिन में तो कट जाती है ज़िंदगी उसके बगैर,पर यारों रात की तन्हाई में उसकी यादों के साए से बच पाना मेरे बस में नहीं...!!🙂🙂💔__________________________________
दिल भर गया, तो गए, दिल से उतारे लोग,कहाँ जाएं, हम जैसे, किस्मत के मारे लोग?तरस आता है खुद पर जो देखता हूँ आईना,प्यारे तो लगते हैं ना, प्यार में हारे लोग...__________________________________
मेरे ख्वाबों में रोज़ आती है एक लड़की,
जिसे भुलाना मेरे बस में नहीं...
सोचता हूँ कि कहीं दूर चला जाऊँ उससे,
लेकिन उसकी यादों से दूर जाना मेरे बस में नहीं...
मेरी एक ख्वाहिश है उसके साथ ज़िंदगी जीने की,
लेकिन सच तो यह है कि उसे पाना मेरी किस्मत में नहीं...
और, दिन में तो कट जाती है ज़िंदगी उसके बगैर,
पर यारों रात की तन्हाई में उसकी यादों के साए से बच पाना मेरे बस में नहीं...!!
🙂🙂💔
__________________________________
दिल भर गया, तो गए, दिल से उतारे लोग,
कहाँ जाएं, हम जैसे, किस्मत के मारे लोग?
तरस आता है खुद पर जो देखता हूँ आईना,
प्यारे तो लगते हैं ना, प्यार में हारे लोग...
__________________________________
Romantic and Emotional Shayari
4. Romantic Love Shayari
ना चाहो हमें चाहतों से डर लगता है,ना आओ इतना करीब हमें जुदाई से डर लगता है,आपकी वफाओं पर भरोसा है, "मगर"हमें अपने नसीब से डर लगता है....!__________________________________
ना चाहो हमें चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतना करीब हमें जुदाई से डर लगता है,
आपकी वफाओं पर भरोसा है, "मगर"
हमें अपने नसीब से डर लगता है....!
__________________________________
love shayari😍 2 line
"लफ़्ज़ की शक़्ल में एहसासलिखा जाता है,.यहाँ पानी को भी प्यासलिखा जाता है,.मेरे जज़्बात से वाकिफ़ हैमेरी कलम,.मैं प्यार लिखूँ तो उसका नाम,लिखा जाता है...!"__________________________________
"लफ़्ज़ की शक़्ल में एहसास
लिखा जाता है,
.
यहाँ पानी को भी प्यास
लिखा जाता है,
.
मेरे जज़्बात से वाकिफ़ है
मेरी कलम,
.
मैं प्यार लिखूँ तो उसका नाम,
लिखा जाता है...!"
__________________________________
5. Funny Shayari for Love
जिंदा हूँ तो बात कर लिया करो, मरने के बाद मैं बात करना शुरू किया नातो ताबीज ढूंढते फिरोगी। 🙈😵💫__________________________________
जिंदा हूँ तो बात कर लिया करो,
मरने के बाद
मैं बात करना शुरू किया ना
तो ताबीज ढूंढते फिरोगी। 🙈😵💫
__________________________________
6. Introspective Shayari
आज सभी से एक सवाल पूछे?इतिफाक से इश्क़ होता है या इबाबत से?ये किसी शक्स से होता है या उसकी किसी आदत से?__________________________________
जो नहीं आताउसका इतना इंतज़ार क्यों?.किसी के लिए अपना ये हाल क्यों?.वैसे तो इस दुनिया में बहुत सी चीज़ प्यारी है,.पर जो नहीं मिलताउसी से इतना प्यार क्यूँ?__________________________________
आज सभी से एक सवाल पूछे?
इतिफाक से इश्क़ होता है या इबाबत से?
ये किसी शक्स से होता है या उसकी किसी आदत से?
__________________________________
जो नहीं आता
उसका इतना इंतज़ार क्यों?
.
किसी के लिए
अपना ये हाल क्यों?
.
वैसे तो इस दुनिया में
बहुत सी चीज़ प्यारी है,
.
पर जो नहीं मिलता
उसी से इतना प्यार क्यूँ?
__________________________________
Heartfelt Love Shayari
7. Deep Shayari in Hindi
कुछ गहरा सा लिखना था,"इश्क़" से ज़्यादा क्या लिखूं।.कुछ ठहरा हुआ सा लिखना था,"दर्द" से ज़्यादा क्या लिखूं।.कुछ लिखना था सुनहरी झील सा,तेरी "आँखों" से ज़्यादा क्या लिखूं।.सुनो, अब ज़िंदगी लिखनी है,"तुमसे" ज़्यादा अब और क्या लिखूं। ☺__________________________________
कुछ गहरा सा लिखना था,
"इश्क़" से ज़्यादा क्या लिखूं।
.
कुछ ठहरा हुआ सा लिखना था,
"दर्द" से ज़्यादा क्या लिखूं।
.
कुछ लिखना था सुनहरी झील सा,
तेरी "आँखों" से ज़्यादा क्या लिखूं।
.
सुनो, अब ज़िंदगी लिखनी है,
"तुमसे" ज़्यादा अब और क्या लिखूं। ☺
__________________________________
8. Funny and Cute Shayari
बहुत मासूम सी लड़की हैइश्क़ की बात नहीं समझती.ना जाने किस दिन मै खोई रहती हैमेरी रात नहीं समझती.और हा हूं सही बात है तो कहती हैऔर हा हूं सही बात है तो कहती है.अल्फ़ाज़ समझ लेती हैजज्बात नहीं समझती....🙂__________________________________
बहुत मासूम सी लड़की है
इश्क़ की बात नहीं समझती
.
ना जाने किस दिन मै खोई रहती है
मेरी रात नहीं समझती
.
और हा हूं सही बात है तो कहती है
और हा हूं सही बात है तो कहती है
.
अल्फ़ाज़ समझ लेती है
जज्बात नहीं समझती....🙂
__________________________________
9. Sad Love Shayari
वो दूर ही रहे जिसे भी मुझसे प्यार चाहिए...! मैं थक चुका हुँ इश्क़ से मुझे शिकार चाहिए...!☠हवस का खेल जिस्म के हदों के पार आ गया...! बदल-बदल के मर्द कह रही है, प्यार चाहिए...! 💔प्यार चाहिए...! 😣💔__________________________________
वो दूर ही रहे जिसे भी
मुझसे प्यार चाहिए...!
मैं थक चुका हुँ इश्क़ से
मुझे शिकार चाहिए...!☠
हवस का खेल
जिस्म के हदों के पार आ गया...!
बदल-बदल के मर्द कह रही है,
प्यार चाहिए...! 💔
प्यार चाहिए...! 😣💔
__________________________________
10. Romantic Imagery Shayari
Usne kaha Ke...Sayad khuda ko ye manjoor tha Aur khuda ne kaha Mein to maan jata Magar usne tujhe to manga hi nhi 💔💔__________________________________
🕊 चाय की टपरी पे अपनी मुलाकात हो,हम हो, तुम हो और हल्की सी बरसात हो। 🍁🍁__________________________________
People say :- Kya dekha usme aaisa..? 👀I replied 🙈 :- aankhein dekhi to main ...👀 Dekhta reh gaya 🫠🫣🙃__________________________________
तुम्हारा नाम तक सुन लूं तो ये दिल धड़कने लगता है, ❤️इस कदर मोहब्बत है 🙈तुम्हारे एहसास से..! 🫠🫠__________________________________
Moh maya soch vichar chhodo yaar...Ye duniya papi hai Yeh batao tum khush ho na Bus, bus jeene ke liye yehi kafi hai...__________________________________
वो बोलती बहुत हैं,पर दिल की बात कभी नहीं कहती वो हस्ती बहुत है,पर कभी खुश नहीं रहती वो मिलती है, सबसे यूंही रोज लगभगपर दिल से कभी किसी के साथ नहीं रहती उसे मिलकर मुझे ये महसूस हुआकौन कहता है, लड़कियां इश्क में बरबाद नहीं होती।🙂🙂__________________________________
आज थोड़ा प्यार जता दूं क्या, आप मेरे हो सबको बता दूं क्या.. आपकी कलाई जो पकड़ लूं मैं, हाय मेरी जान गँवा दूं क्या! मेरा कमरा बहुत उदास है, आपकी एक तस्वीर लगा दूं क्या.! आपको लिखने में दिन चला जाएगा, आपको सोचने में रात बिता दूं क्या...!🙈❤️✨__________________________________
सब ठीक ही था जाने फिर क्या बात हो गई।😔.हवा का झोंका आया🍃बिन मौसम बरसात हो गई।🌧️💔.ज़िन्दगी यूँ बदली🌪️मेरे पलक झपकते ही।😢.खुशी में दिन गुज़राऔर ग़म भरी रात हो गई..!!🌙💔__________________________________
Usne kaha Ke...
Sayad khuda ko ye manjoor tha
Aur khuda ne kaha
Mein to maan jata
Magar usne tujhe to manga hi nhi 💔💔
__________________________________
🕊 चाय की टपरी पे
अपनी मुलाकात हो,
हम हो, तुम हो और हल्की सी बरसात हो। 🍁🍁
__________________________________
People say :- Kya dekha usme aaisa..? 👀
I replied 🙈 :- aankhein dekhi to main ...👀 Dekhta reh gaya 🫠🫣🙃
__________________________________
तुम्हारा नाम तक सुन लूं
तो ये दिल धड़कने लगता है, ❤️
इस कदर मोहब्बत है 🙈
तुम्हारे एहसास से..! 🫠🫠
__________________________________
Moh maya soch vichar chhodo yaar...
Ye duniya papi hai
Yeh batao tum khush ho na
Bus, bus jeene ke liye yehi kafi hai...
__________________________________
वो बोलती बहुत हैं,
पर दिल की बात कभी नहीं कहती
वो हस्ती बहुत है,
पर कभी खुश नहीं रहती
वो मिलती है, सबसे यूंही रोज लगभग
पर दिल से कभी किसी के साथ नहीं रहती
उसे मिलकर मुझे ये महसूस हुआ
कौन कहता है,
लड़कियां इश्क में बरबाद नहीं होती।
🙂🙂
__________________________________
आज थोड़ा प्यार जता दूं क्या,
आप मेरे हो सबको बता दूं क्या..
आपकी कलाई जो पकड़ लूं मैं,
हाय मेरी जान गँवा दूं क्या!
मेरा कमरा बहुत उदास है,
आपकी एक तस्वीर लगा दूं क्या.!
आपको लिखने में दिन चला जाएगा,
आपको सोचने में रात बिता दूं क्या...!🙈❤️✨
__________________________________
सब ठीक ही था
जाने फिर क्या बात हो गई।😔
.
हवा का झोंका आया🍃
बिन मौसम बरसात हो गई।🌧️💔
.
ज़िन्दगी यूँ बदली🌪️
मेरे पलक झपकते ही।😢
.
खुशी में दिन गुज़रा
और ग़म भरी रात हो गई..!!🌙💔
__________________________________
Philosophical and Bittersweet Love Shayari
11. Philosophical Love Thought
Kaun kehta hai ki Mohabbat dobara nhi ho sakti Sala jigar hona chahiye Phir se barbad hone ke liye...🙈🙈
__________________________________
Kaun kehta hai ki
Mohabbat dobara nhi ho sakti
Sala jigar hona chahiye
Phir se barbad hone ke liye...🙈🙈
__________________________________
12. Unanswered Love Shayari
आखरी बार हम मिल भी न पाए...बात फोन पर सुरु हुआऔर फोन पर ही खत्म हो गई...!!__________________________________
आखरी बार हम मिल भी न पाए...
बात फोन पर सुरु हुआ
और
फोन पर ही खत्म हो गई...!!
__________________________________
13. Distant Love Shayari
Kuch jada hi mashroof rehtehai wo aaj kal...Ki unhone haal chaal hi puchna chod diya... Ab kab tak hum bhi pareshan kare unko...Humne bhi sikayat karna hi chod diya... Isliye yakin mano Mai ab zindagi me kisi chiz se ghabrata nhi hu... Maine wo shakhs ko kho diya Jo mujhe har kimat par chahiye thi...!!
__________________________________
Kuch jada hi mashroof rehte
hai wo aaj kal...
Ki unhone
haal chaal hi puchna chod diya...
Ab kab tak hum bhi pareshan
kare unko...
Humne bhi sikayat karna hi
chod diya...
Isliye yakin mano
Mai ab zindagi me kisi chiz se
ghabrata nhi hu...
Maine wo shakhs ko kho diya
Jo mujhe
har kimat par chahiye thi...!!
__________________________________
14. Romantic Imagery Shayari
आँखों में जो अंधियारी थी, उन्हें उजालों तक तुमने लाया। 🌟.पलकों की पगडंडियों पर, स्वप्न का सेज तुमने सजाया। 🌙.अकस्मात तू मेरी आँखों के आँगन से ओझल हो गई, 💔.तुमसे मिलने की चाह ने न जाने मुझे कितनी रातों तक जगाया। 😔🥀
__________________________________
एक प्रश्न सभी से :लोग बस शुरुवात मेंक्यों अच्छे होते है???__________________________________
तो क्या हुआ अगर थोड़ाजखम देती हैं उनकी आँखें...❤️🩹.मरहम भी तो आखिर उनकीमुस्कान ही देती है....😌🫀__________________________________
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे।.तेरी कसम तुझे अपनाबनाने आए थे।.किस बात की सज़ा दी थीतूने मुझको।.हम तो तेरे दर्द को अपनाबनाने आए थे..!!
आँखों में जो अंधियारी थी,
उन्हें उजालों तक तुमने लाया। 🌟
.
पलकों की पगडंडियों पर,
स्वप्न का सेज तुमने सजाया। 🌙
.
अकस्मात तू मेरी आँखों के
आँगन से ओझल हो गई, 💔
.
तुमसे मिलने की चाह ने
न जाने मुझे कितनी
रातों तक जगाया। 😔🥀
__________________________________
एक प्रश्न सभी से :
लोग बस शुरुवात में
क्यों अच्छे होते है???
__________________________________
तो क्या हुआ अगर थोड़ा
जखम देती हैं उनकी आँखें...❤️🩹
.
मरहम भी तो आखिर उनकी
मुस्कान ही देती है....😌🫀
__________________________________
हम तो तेरे दिल की
महफ़िल सजाने आए थे।
.
तेरी कसम तुझे अपना
बनाने आए थे।
.
किस बात की सज़ा दी थी
तूने मुझको।
.
हम तो तेरे दर्द को अपना
बनाने आए थे..!!
Conclusion
These love Shayari lines can be a great way to express your feelings to someone you care about. Choose one or many of these and share them with your loved one to convey your heart’s message.
These love Shayari lines can be a great way to express your feelings to someone you care about. Choose one or many of these and share them with your loved one to convey your heart’s message.