Two Line Shayari In Hindi | दो लाइन शायरी इन हिंदी
शायर हूँ तो ग़मों से क्यों करूँ परहेज़,
हालात् जितने नाज़ुक मेरी कलम उतनी ही तेज़....
Smile....
___________________________________
हालात् जितने नाज़ुक मेरी कलम उतनी ही तेज़....
Smile....
___________________________________
उस से पूछो आज़ादी रास्तो की,
जिसका साथी रास्ते में बिछड़ा हो.......
Smile....
___________________________________
वो पेंसिल सी उसकी सारी गलतियां माफ,
मैं कलम सा हर गलती पे खड़ा हूं कटघरे में !
___________________________________
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितने भी बिताये वो पल मिल जाए,
चल अब अपनी आँखें बन्द कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
#GoodNight❤️
___________________________________
Two Line Shayari Love
दिल तो क्या चीज है हम रूहों में उतरे होते,तूने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह ..!!🖤
___________________________________
हिस्सा हिस्सा तुझे लिखू कैसे,
किस्सा किस्सा मेरी क़िताब हैं तू,
तेरी आँखों के चंद ख्वाबो में,
मेरी किस्मत की हँसी रात हैं तू,
कैसे लिख दू के दूर हैं कितना,
मेरी साँसों के साथ साथ हैं तू।
❤️😘❤️
___________________________________
कमजोर पड़ रही है मेरी लिखावट अब धीरे-धीरे,
'तुम' पर लिखने के लिए ,अब मुझे 'तुम' चाहिए...!!
___________________________________
रूह की प्यास बुझा दी थी तेरी सोहबत ने,
तू कोई झील थी, झरना थी, घटा थी,क्या थी..!
नाम होठों पे तेरा आया तो राहत सी मिली,
तू तसल्ली थी, दिलासा थी, दुआ थी,क्या थी..!!
___________________________________
Two line Shayari in English
अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लोतुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ तुम बोलो और मेरा यकीन देख लो !
___________________________________
हर शख्स से उल्फत का इकरार नहीं होता,
हर चेहरे से दिल को कभी प्यार नहीं होता,
जो रूह को छू जाये दिल में उतर जाये,
उस इश्क का फिर लफ्जो में इजहार नहीं होता..
___________________________________
इश्क़ का रिश्ता बंधा है तुमसे,
मेरी ज़िंदगी का हर किस्सा जुड़ा है तुमसे,
___________________________________
तुमसे ही हमेशा जुड़े रहते हैं मेरे हर लम्हे के ख़याल,
मेरी ख्वाहिशों का आशियाना सजा है
तुमसे ।।
___________________________________
किस चीज़ का बनवाती हो लिबास तुम अपना ,
कपड़ा तो इस आग को छूकर जल जाता होगा..!
___________________________________
2 line shayari, life
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ, ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
___________________________________
दुनियां में मैं गम ढूंढता हूं,
गम को भुला दे वो खुशी ढूंढता हूं,
दुआ करता हू चंद खुशी के पल दे सकूं,
शायर नही फिर भी हर चहेरे के लिए शब्द ढूंढता हूं...
___________________________________
तेरी मौजूदगी महसूस वो करे
जो जुदा हो तुमसे,
मैंने तो खुद में तुझे बसाया है एक धड़कन की तरह।।
___________________________________
मैं हकीकत लिखूं या फसाना लिखूं,
उसको ना देखने का बहाना लिखूं,
बेतहाशा अगर है मोहब्बत उसे ,
नाम उसके मैं एक जिंदगानी लिखूं।
___________________________________
Two Line Shayari Attitude
उलझते-सुलझते हुए ज़िन्दगी के ये लम्हें,
और खुशबू बिखेरता हुआ तेरा महकता सा ख़याल।
----❤️😍😘-----
___________________________________
माना सांसों के लिए हवा,
दिल के लिए धड़कन ज़रूरी है,
मगर ये दोंनो यूँ हीं चलतीं रहें,
इसके लिए तेरा होना ज़रूरी है।
------❤️😍😘----
___________________________________
फुर्सत मिले जो दुनिया से इक इनायत इधर भी करना,
आज देर से आए हैं महफ़िल में इक शायरी हमारे नाम भी करना।
------❤️😔----
___________________________________
'मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
तेरा वा'दा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा'
~❤️😘
___________________________________
लाज़िम नहीं हर बार तुझे हम हों मयस्सर,
मुमकिन है तू इस बार हमें सच में गंवा दे..!!!
मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा,
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है।
❤️🙏👍💋