everything shayari for love | Love Shayari
धड़कन को कैसे थाम लूँ,
ये साथ तुम्हारे चलती है....
______________________________________
नज़रे कैसे बाँध लूँ,
जो, तुम पर ही आकर रुकती है......!!
#GoodMorning❤️
______________________________________
Love everything shayari
कहाँ मांग ली थी क़ायनात जो,
इतनी मुश्क़िल हुई ऐ खुदा,
सिसकते हुए शब्दों में,
एक शख्स ही तो माँगा था !!
______________________________________
ना जाने इश्क की रिवायतें किसने लिखीं हैं,
बेचैनी है जो शख्स ,सुकून ए दिल भी वही है..!!
#GoodMorning❤️
______________________________________
ये जो आंखो में तुम ख्वाब लिए फिरते हो,
ये जो नासमझी से भरे चंद जवाब लिए फिरते हो,
देखना एक दिन तुम्हे वीरान कर देगी,
ये मोहब्बत में जिसके लिए तुम गुलाब लिए फिरते हो।
#GoodNight❣
______________________________________
Everything shayari for love 2 line
खयाल ही नहीं आता किसी का,
जब से ख्यालो में बसाया है तुम्हें...
#GoodMorning❤️
______________________________________
मेरी शामें महकती है तेरी यादो से,
मेरी चाय में शामिल है मोहब्बत तेरी..
______________________________________
मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा,
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है।
#GoodMorning❤️
______________________________________
इस दौर में मोहब्बत की इतनी सी दास्तान है,
फ़ोन पर कोई, दिल में कोई और बिस्तर पर....
______________________________________
न ग़रज़ किसी से न वास्ता ,
मुझे काम अपने ही काम से.!
तेरे ज़िक्र से , तेरी फ़िक्र से ,
तेरी याद से , तेरे नाम से..!!
______________________________________
जो सब करते हैं मैं वो नहीं करूँगा,
झूठी क़समें और वादे फ़िज़ूल नहीं करूँगा,
King से वफ़ा की उम्मीद रखो तुम,
मैं इश्क़ भी आपके मुताबिक़ करूँगा।।❤️