shayari gam bhari hindi photo sad | शायरी गम भरी
Suno
वो लोग जिन की बातो मै
दावे हजार हुआ करते थे
मजबूरियो के नाम पर अपना
दामन छुड़ा लिया करते थे
#Irfan...✍️
__________________________________
वो लोग जिन की बातो मै
दावे हजार हुआ करते थे
मजबूरियो के नाम पर अपना
दामन छुड़ा लिया करते थे
#Irfan...✍️
__________________________________
एक वक्त वो था की वो मेरी खामोशियों को भी पढ़ लेता था
एक वक्त ये हैं कि वो मेरे शेर पढ़ कर भी मुझे नहीं समझता।
__________________________________
मेरे ना होने का असर पड़ेगा तुम पर
तुम मेरे बगैर ये सफर तय नहीं कर पाओगे।
__________________________________
मैं किनारा कर लेने वाली लड़की हूं मुझे समझौते करने की आदत नहीं हैं
मैं सच बोल कर दिल तोड़ना बेहतर समझती हुं मुझे दिलों को बहलाने की आदत नहीं है
मैं रिश्ते तोड़ने का जज़्बा रखने वाली लड़की हुं मुझे आजिज़ी करने की आदत नहीं है
मैं हकीकत कि दुनियां में जीने वाली लड़की हुं मुझे ख्वाबों में जीने की आदत नहीं है
मैं ऐक दर पर ही दम तोड़ देने वाली लड़की हुं मुझे हर दर पर ठहरने की आदत नहीं है
में उसूलों की पाबंद लड़की हुं जो मुझे नहीं समझते मुझे उनको समझाने की आदत नहीं है।
__________________________________
एक चाहत है तुम्हें करीब से देखने की
यू तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीरें हजार हैं...!!
__________________________________
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने...!!
__________________________________
🥺For someone's yado me
हासिल कहां कुछ हुई,प्रेम में उस प्रेमी को
यश ! वह कुछ खोता ही रहा,
हर बार प्रेम पाने की चाह में
__________________________________
जिंदगी की दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, लड़कों की शायरी दर्द भरी
घोंट दीजियेगा गला शौक से मगर...कुछ देर चीखने की सहूलत तो दीजिये.
__________________________________
🥺🥺🥺
आओ तो सही लिबास-ए-दुल्हन में मेरे घर कभी
जान भी दे देंगे रिवाज-ए-मुंह दिखाई में |
❤️❤️❤️
__________________________________
Uska dupata reh gaya hai mere pas ,
.
.
.
Chalo kafan ka to intajam ho gaya.
✍🏻 Hitesh ahir
__________________________________
सुनो तुम्हें बुरा ना लगे अगर तो एक बात कहुं
क्या मैं कुछ देर और तुम्हारे साथ रहुं
तुम्हें सुन कर मिलता हैं सुकून दिल को
बुरा ना लगे अगर तो कुछ बातें तुमसे और करूं
तुम्हारी मंजिल मिलते ही मूड़ जाऊंगी मैं बुरा ना लगे अगर तो सिर्फ़ राहों तक तुम्हारे साथ चलूं
कुछ रंग हैं मेरे पास कुछ कोरी हैं ज़िंदगी तुम्हारी बुरा ना लगे अगर तुम्हें तो कुछ रंग तुम में भरूं।
__________________________________
गमों को अपने ऐसे छुपाए रखा हैं हमने
कि लोग देख कर हमें खुश मिजाज कहते हैं।
__________________________________
इस एक खयाल ने उलझा दिया हमें
की तुम्हें ना सोचते हम तो क्या सोचते।
__________________________________
कभी कभी हर चीज अजीयत सी लगती हैं
चलती सांसे भी और साथ चलता शख़्स भी।
__________________________________
खाए जाति थी कोई फिकर उसे
वो ऐसे हस्ती थी जैसे रोना चाहती हो।
__________________________________
रात की गम भरी शायरी, दर्द भरी बातें, गम भरी शायरी लिखी हुई,दर्द भरी दुआ शायरी, दिल की दर्द भरी शायरी
किस से करे तेरी बेरूखी की शिकायतयहां तो हर शख्स तुझे मेरा समझता है।
__________________________________
ना कर "सऊदा" तु शिकवा हम से दिल की
बेकरारी का
मोहब्बत किस को देती ही "मियां" आराम
दुनिया में।
सऊदा मोहम्मद रफ़ी....✍
__________________________________
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें
बेहिसाब
इसी का नाम हैं ज़िंदगी चलते रहीए
जनाब।
__________________________________
कोइ कोशिश करें तुमसे हाथ छुड़ाने की
तो हाथ छोड़ कर तुम भी उसकी मदद करो।
__________________________________
Suno
तुमने देखा है कभी
एक नजर शाम के बाद
कोई अहमियत नहीं रखते
गुलाब इस्तेमाल करने के बाद
#Irfan...✍️
__________________________________
किसी की याद में दर्द भरी शायरी, सबसे प्यार भरी शायरीरात की गम भरी शायरी, रात की गम भरी शायरी
फिर नहीं करोगे कभी तुम हूरों की तमन्नाहम तुम से मोहब्बत कुछ इस कदर करेंगे।
__________________________________
Suno
मतलब की दुनिया है
मतलब से पूछते है
जो बिना मतलब पूछे
ऐसे इंसान कहा मिलते है
#Irfan...✍️
__________________________________
__________________________________
एक ही शख़्स को चाहेंगे चाहतों की हद तक
हमें सब को चाह कर चाहत का मजाक नहीं बनाना।
__________________________________
तुझे हासिल करना तो बोहोत दूर की बात हैं
दिल अब तेरे दीदार की भी ख्वाहिश नही करता।
तुझे हासिल करना तो बोहोत दूर की बात हैं
दिल अब तेरे दीदार की भी ख्वाहिश नही करता।
__________________________________
हम से मशवरा न मांगा करो,
हम खुद ही अपना यार गवाए बैठे है
__________________________________
Suno
देख ली हमने दिल की ईमानदारी
ये कहा बेइमानी करता है
धड़कता था जिसकी मोहब्बत मैं
बिछड़ने के बाद भी धड़कता है
#Irfan...✍️
__________________________________
कभी छुपा लेते हैं गमों को दिल मैं
कभी दिल चाहता हैं गम सुनाना किसी को।
__________________________________
Suno
आंखो से आंखो की बात हो गई
लब थे खामोश हर बात हो गई
इंतजार था उनका सुबह से शाम हो गई
मौसम बदलते रहे अब बरसात हो गई
कब तक अपने नसीब को कोसता मैं
जब मेरी तकदीर ही बेवफा हो गई
#Irfan...✍️
__________________________________
मुझे नहीं आता करना इजहार-ए-मोहब्बत
जनाब आप खुद हो जाइए पाबंद मेरी मोहब्बत के।
__________________________________
काफिलें हो चाहें कतार हो महफिलें हो चाहें मजार हो
मैने हर आदमी को आदमी के साथ तन्हां ही पाया हैं।
__________________________________
उन्हें लगता हैं की हमें दर्द नहीं होता
खैर बात को क्या बढ़ाना नहीं होता तो नहीं होता।
__________________________________
उन्हें लगता हैं की हमें दर्द नहीं होता
खैर बात को क्या बढ़ाना नहीं होता तो नहीं होता।
__________________________________
ये तेरी दुनिया नहीं..के कोई आए कोई जाए...
ये सल्तनत - ए इश्क है..
यहा हुक्मरान बदला नहीं करते.
- शौकत सैयद..✍️
__________________________________
Suno
पत्थर था मेरा दिल तुमने
मोम बनाया है
अपनी मोहब्बत से तुमने
मुझे निखारा है
#Irfan...✍️
__________________________________
पढ़ें हैं इश्क़ से ज़्यादा गणित के चैप्टर हमने...
मगर रातों को अपनी करवटें गिन नहीं पाते,,!!! ❤️💞
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से
🥺🥺🥺
__________________________________
Suno
वक्त बदला मौसम बदला
बदल गया ज़माना
जब बदल गया इंसान ही
तो कैसा है पछताना
#irfan...✍️
__________________________________
Suno
सब्र करना वफा करना हर
किसी के बस की बात नही
मोहब्बत तो कर लेते है लोग
निभाना सब के बस की बात
नही
#Irfan...✍️
Suno
मुझे आजमाया तो बहुत गया
लेकिन कभी समझा नही गया
करके खुद को साबित हमेशा
मुझे तड़पाया बहुत गया
#Irfan...✍️