sacha pyar shayari sad 2 lines in hindi english
Suno
तुम रूठो तो सारा ज़माना
रूठा सा लगता है
मुझे तो अब ये ज़माना
झूठा सा लगता है
समंदर भी मुझे अब तालाब
सा लगता है
मौसम ए बहार मुझे अब
पतझड़ सा लगता है
तेरी मोहब्बत के नशे मैं है हम
मेरी जाना
सारा ज़माना मुझे बहका सा
लगता है
तेरे इंतजार मैं हम तड़पते
है बहुत
बस तेरा यादों का सफर
सुहाना लगता है
Irfan...✍️
___________________________________
तुम रूठो तो सारा ज़माना
रूठा सा लगता है
मुझे तो अब ये ज़माना
झूठा सा लगता है
समंदर भी मुझे अब तालाब
सा लगता है
मौसम ए बहार मुझे अब
पतझड़ सा लगता है
तेरी मोहब्बत के नशे मैं है हम
मेरी जाना
सारा ज़माना मुझे बहका सा
लगता है
तेरे इंतजार मैं हम तड़पते
है बहुत
बस तेरा यादों का सफर
सुहाना लगता है
Irfan...✍️
___________________________________
over thinking ,
sadness ,
fake smile ,
anger ,
negative thoughts ,
life problem ,
aur bhi bahut kuch
choti choti chijo ko bhul jaana
dhyaan nahi rhna kuch bhi sahi se but phir bhi
sara din chehre per smile rakhna koi badi baat thodi hai
___________________________________
दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,
दिल में छुपी है जो, वो बात नही समझती......
चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,
दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती.....!!!
___________________________________
ख्वाहिश बस इतनी है के
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो...
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तु मेरे करीब हो...!!
🖤🖤
___________________________________
सच्चे प्यार को कैसे भूले शायरी?, दो प्यार करने वालों की शायरी, प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी, सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी, जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
Sunoलम्हा लम्हा तू याद आने लगा है
चैन ओ सुकून मेरा खोने लगा है
आसमां भी बिजलियां गिराने लगा है
सितम ओ कहर मुझ पर ढाने लगा है
चट्टान भी जर्रा जर्रा बिखरने लगा है
सब्र मेरा शीशे की तरह टूटने लगा है
समंदर में सैलाब आने लगा है
आंखों से झरना बहने लगा है
Irfan...✍️
___________________________________
Rakhni Hai kuchh baatein Dil m chiraga kr K
Mujhe Kuchh baate Jaan bojh kar baayan Nahi karni
ISS bar soda zra Sada karenge
Wada karenge lekin aadha karenge
___________________________________
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है......
कौन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है......!!!
___________________________________
Aap shayri ki baat karte Hain
Me uss pr do lafz zaaya na karu
___________________________________
तुमने तो बेकार समझ कर फेंक दिया...
पर ज़रा सोचो उस झुमके पर क्या गुजरी होगी...!!
🥺🖤
___________________________________
Suno
पहले हुई बाते फिर
हुई आंखे चार
जगह मिली दिल मैं
होने लगा इंतजार
रहने लगे हम भी उसके
लिए बेकरार
दीदार के बाद भी ना आए
हमे करार
शायद इसी एहसासों को
कहते है प्यार
Irfan...✍️
🥲💔
___________________________________
साथ निभाने के वचन जब उसने किसी को दिए होंगे , ,
कोन जाने किसी गैर के साथ सात फेरे उसने कैसे लिए होंगे ।।
@AnkitGurjar009 💫💫
💯❤️
___________________________________
इंतजार में तेरे हर एक शाम ढलता है ,,
बिन तेरे कही अब मन ये नी लगता है।
@AnkitGurjar009 💫💫
___________________________________
सच्चा प्यार करने वाली शायरी Download, गहरे प्यार की शायरी, प्यार करने वाली खतरनाक शायरी, अपने सच्चे प्यार के लिए कुछ शब्द, बहुत प्यार करने वाली शायरी
बिखरना भी गवारा है मुझे...अगर तुम सम्भालो तो...!!
🙂🖤
___________________________________
डरो नहीं हम बस कुछ
पुराने जख्म मिटने आएं है,
इस दिल में जल रही आग से
दुनिया जलाने आएं है...!!!
#Ankit.....🖊️
___________________________________
सौ बार रोका हमने तुम्हें फिर से बुलाने से पहले
सुन लो मेरी एक बात बस अपनी सुनाने से पहले
तुम्हें दिखते नहीं हैं अश्क़ वो जो हमने पोंछ डाले है
बहुत रोई हैं ये आँखें यूँ जबरन मुस्कुराने से पहले
@Bewakoof042
___________________________________
💯❤️
सिर्फ खुशियां बिखरनी चाहिए दिल में ,,
उदास नही अब कभी तुमको रखना ए ।।
फोटो तेरा मेरी फोटो के साथ लगना ए,,
मेरे लिए तुम काफी खूबसूरत हो फिर क्यों
किसी की खूबसूरती से हमे जलना ए।।
कोई लेकर ना जाए तुम्हे किस्मत से हमारी ,,
तुम्हे बना कर अपनी हमे ना जान रखना ए।।
@AnkitGurjar009 💫💫
___________________________________
Suno
महक क्यू ना आए मेरी सांसों से यारो
मैने जायका उसके लबों का चखा है
Irfan...✍️
___________________________________
मुहब्बत हमने तुमसे बेइंतहा कर ली है
चलो अब रिहाई दे दो
कई जन्मों से साथ तेरा निभाया है
चलो अब जुदाई दे दो
कब तलक यूँ ही हमसे बँधे रहोगे
रिश्ते को हमारे यूँ ही ढोते रहोगे
ख़त्म करो तुम ये क़िस्सा
चलो अब आख़िरी बिदाई दे दो
@Bewakoof042
___________________________________
ख्वाब आंखो से जाने लगे ,,
नींद रातों से जाने लगी ।।
उन्हें जाते देखा तो ऐसा लगा की ,,
जिंदगी हाथो से जाने लगी ।।
@AnkitGurjar009 💫💫
___________________________________
दिल लगता नही एक बिना तेरे ,,
चाहिए नही मुझे कोई एक सिवा तेरे ।।
___________________________________
सच्चा प्यार करने वाली शायरी फोटो, सच्चा प्यार और विश्वास, प्यार शुरू करने वाली शायरी, दोस्त को प्यार करने की शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी Download
@AnkitGurjar009 💫💫तु बेचैन नहीं मुझे चैन नहीं
तुझे जरूरत नहीं
मेरी और कोई जरूरत नहीं
एक अरसे के बाद
की है मोहब्बत किसी से
तुम्हें क़द्र नहीं मुझे सब्र नहीं...!!
___________________________________
सीने में जो दब गए है वो जज़्बात क्या कहे
अब खुद ही समझ लीजिए हर बात क्या कहे
@Bewakoof042
___________________________________
Suno
एक उम्र गुजर गई खुद
को बदलते बदलते
खुद को इस दुनिया के
सांचे में ढलते ढलते
जब जब बदला हैं खुद
को दुनिया के मुताबिक
ज़माने ने ढूंढ लिया नया
ऐब बदलते लोगो के मुताबिक
Irfan...✍️
___________________________________
हर वक्त मेरी आंखों में रहती हो..
तुम जैसे काजल हो गई मेरी आंखों का...!!
___________________________________
जब भी तु मेरे ख्वाबों में आए...
ख़ुदा करे मेरी आंखों में नींद रह जाए...!!
___________________________________
सुकून मिला , खुशी आई चेहरे पर और दिल को काफी मेरे आराम आया है ,,
आज बातो बातो में जुबान पर मेरी फिर से तेरा ये नाम आया है ।।
___________________________________
@AnkitGurjar009 💫💫
Wo shakhs jo mujh se
kinara kar K gya Hai
Uss Ki meherbani chaar din
gurzara kar K gya Hai
Me chahti hoon use
beddua na lge Meri
Jo tark E talluq se
sab khasara kar K gya Hai
Me Nahi rakhti ab
Uske Laut aane Ki ummed
Q Ki wo jaate hue Kabhi na
laut aane ka ishara kar K gya Hai
Me chahti hoon bilkul
dikhai na du use
Me chahti hoon wo
Meri yaad se bhar Jaye
Meri Har koshish K
baad wo Mera na ho saka
Use kaho Meri taraf se
ab mar jaye
___________________________________
ऐसा
एक पल भी नहीं होता है
जब मैं सोच नहीं रहा होता हूं तुम्हारे बारे में
शायद जब आंखें खुलती हैं
तब से लेकर
बन्द होने तक
पता नहीं क्यों
तुम ही होती हो
मेरे दिमाग में.....!!
___________________________________
मेरा जहां जो तेरा हुआं...
तु ही तु हर जगह हुआं...!!
___________________________________
अगर कभी हमारा ख्याल आए ना ,,
तो तुम ना अपना अच्छे से ख्याल रखना ।।
___________________________________
@AnkitGurjar009
ख्वाबो में वो अब दिखने लगें हैं
गुलाब बजारो में बिकने लगे हैं
ऐ खुदा तू मुझको माफ़ करना
महबूब के सजदे में झुकने लगे हैं
चला करते थे तेज कदम चाल हम
एक गली के मोड़ पर रुकने लगे हैं
लिखाके नाम हथेलीयो में उसका
जेब में छुपाकर हाथ रखने लगे हैं
दिख जाया करती हैं सूरत उनकी
काले चश्मे से आंख ढकने लगे हैं
कभी मुलाकात होगी ये उम्मीद है
आजकल राहें उसकी तकने लगे हैं
लीखावट कुछ खास नहीं है कप्तान
हां मगर गजले उन पे लिखने लगे हैं
@Bewakoof042