shayari ka photo, love shayari sad hindi 2023
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे....
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं..!!💔💯🥀✍🏿
__________________________
आज फिर तेरी याद ने छीन लिया होशो हवास
फ़ना हो जाएंगे हम अगर यही सिलसिला रहा
#BishnoiYT
__________________________
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है.....
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा,वरना जीना तो मुझे भी आता है..!!💔💯🥀✍🏿
__________________________
रहने दो फासले अब हमारे दरमियां
क्योंकि हमारी नजदीकियों में अब वो बात नही रही
__________________________
Kyu Tuli ho jaan lene ko meri..
Jaan be tum ho or ye janti be tum ho...!!
Love you ❤️
__________________________
देख कर तेरे हुस्न को मेरे दिल में उठी आंधी हैं,,,¡¡
.
आज जो तू मुझसे दूर है, उसकी वजह महात्मा गाँधी हैं...!!😝🤣
__________________________
जिनकी रातें जाग कर गुजरती हैं,
उन्हे सुबह शाम का फर्क क्या पूछते हो🖤
__________________________
बेवफाई के किस्से जमाने भर के सुनकर,
मुझे उनकी मोहब्बत पर नाज़ होने लगता है...
__________________________
गहने, कंगन, झुमके, के बिना भी में तुम्हें सजा सकता हूं,
मैं शायर हूं, अपने लफ्जों से ही दुल्हन बना सकता हूं...
__________________________
कोई रिश्ता तो नही रह गया है
लेकिन, फिर भी ढूंढते रहते है तुम्हे
__________________________
इश्क़ भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो.. !
ग़ज़ब करते हो अमावस की रात में चाँद चाहते हो..gn..🎋🖤
__________________________
एक अरसा गुजर गया गुजरे वहाँ से
जहाँ कभी घंटों इंतजार हुआ करता था..
__________________________
जिसके नाम से कभी सुबह से शाम हुआ करता था
वो नाम तो जेहन में है।, मगर उसका पता नहीं
__________________________
रख कर हाथ दिल पर, कभी एहसास तो करते,
मिल जाते आप के दिल में, गर मेरी तलाश तो करते,
__________________________
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही।
__________________________
❝यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से
शिकायतें बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे
तो कतारें बहुत थी।❜❜
__________________________
हर नज़र में नज़ारे तर हैं ,
बाद रुख़सत के तेरे शहर भर में बारिश हुयी भी नहीं
#BishnoiYT
__________________________
तुम ख़्वाबों में ही मिल जाया करो ,
तुम्हारे ख्यालों से ही तस्कीन कर लेंगे
#BishnoiYT
__________________________
बेहद छोटी सी लिस्ट बनाई थी अपनी ख्वाहिशों की ,
पहले पेज पर लिखा था आपको और बाकी में भी आपका ही जिक्र था
__________________________
सिसकते हुए हाथ छोड़ना पड़ता है ,
कुछ मोहब्बतें कहां हाथ में होती है...😔
__________________________
हम चरागों से रोशन जहान कर लेंगे ,
वो हमारे सामने से नज़रें झुका के न गुज़रें
#BishnoiYT
__________________________
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग...
भी मिलते हैं,,
जिन्हें हम पा नहीं सकते...
सिर्फ़ चाह सकते हैं!!
__________________________
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।
__________________________
तेरे ख़्वाब भी मुझे सोने नहीं देते ,
रक़्स करते हैं नज़ारे सेहर होने तक
#BishnoiYT
__________________________
कट रही है जिंदगी प्यार के इंतजार में
जिसने खरीद ले गया वो है अब मजे में।।
__________________________
सुनी थी सिर्फ हमने गजलों में जुदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।
__________________________
सांझ ढलते ही तारों सी टंग जाती है फलक पर मोहब्बत तेरी ,
यूँ ही बस ताकती है या नज़रबंदी का भी इरादा है
#BishnoiYT
__________________________
Ye aaye samjh sayad👍
दिल धड़कता है मेरा जब भी तेरा नाम सुनता हूँ ,
कौन कहता है मुर्दा घरों में दिलों के धड़कने की आहटें महसूस नहीं होती।
#BishnoiYT
__________________________
आपका वक्त कितना भी बुरा क्यो ना हो,
लेकिन सच्चा प्यार करने वाला आपको कभी भी अकेला नही छोड़ सकता..।
__________________________
दिल-ए-ज़ज़्बात किसी पर, ज़ाहिर मत कर,
अपने आपको इश्क़ में, इतना माहिर मत कर.
__________________________
जितना दर्द ludu में हारे पैसों का नही हुआ
उससे कही ज्यादा तो तेरे बात न करने का हो रहा है
__________________________
दिल के जज्बात कब तक दिल में रखे जाए
प्यार किए है तो इजहार भी किया जाए
__________________________
छू ना सको आसमान तो कोई बात नहीं
किसी के दिल ❤️ को छू लेने का एहसास भी लाजवाब होता है।
__________________________
कहते है की रिश्ते में,
“Sorry” और “Thanks” नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीकत मे,
यह दो लफ्ज रिश्तों को बचाते है..!!
__________________________
मैं वो खुशी हूँ... जो तुझे रास नहीं आई...
तू वो दर्द है... जिसे उम्र भर सहा मैंने...!!
#सुपुरिया सब्रवाल