गहरी बात शायरी | gahri baat shayari | अच्छे विचार
खुद से 'बहस' करोगे तो सारे
सवालों के जवाब मिल जाएंगे
अगर दुसरो से करोगे तो और
नये "''सवाल''" खड़े हो जायेंगे
जब 'मनुष्य' अपनी ग़लती का
वक़ील और दूसरों की
गलतियों का "जज" बन जाता है
तो फैसले नहीं फासले हो जाते हैं
______________________________
गहरी बात 2 लाइन
अगर आप उन परिस्थितियों एवं
बातों की
वजह से "चिंतित" हो जाते हैं,
जो आपके "नियंत्रण" में नहीं तो
इसका परिणाम समय की
बर्बादी एवं भविष्य का पछतावा
है।
______________________________
सकारात्मक सोच पर शायरी
अभिमान नहीं होना चाहिए कि
मुझे किसी की '"जरूरत" नहीं
पड़ेगी, और
यह वहम भी नहीं' होना चाहिए
कि सबको मेरी "जरूरत" पड़ेगी
बुढ़ापे में आपको "रोटी"आपकी
औलाद नहीं
आपके दिए "संस्कार" खिलाएंगे
______________________________
खूबसूरत सोच शायरी
लोग जब पूछते है कि आप क्या
काम करते हैं
तो असल में वो हिसाब लगा रहे
होते हैं कि
आपको कितनी"इज़्ज़त" देनी है
______________________________
गहरी शायरी
हमेशा अपनी "बात" कहने का
अन्दाज़ खूबसूरत रखो
ताकि "जवाब"भी खूबसूरत सुन
सको
प्रेम की "धारा", बहती है जिसके
दिल में,
चर्चा उसी' की होती है , हर एक
महफ़िल में!
______________________________
सही बात शायरी
खूबी व खामी दोनों ही होती है
लोगों में
आप किसकी "तलाश" करते हो
ये महत्वपूर्ण है
______________________________
ऊर्जावान शायरी
जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो कोई
फायदा नहीं ,
और अगर "रोज" किसी एक
को भी हँसा दिया तो
आपको अगरबत्ती भी जलाने
की जरुरत नहीं!
______________________________
युवा सोच शायरी
अगर जीवन में सफलता प्राप्त
करनी है तो
मेहनत पे विश्वास करना' सीखें
किस्मत की "आजमाईश" तो
जुए में होती है!!
______________________________
गलत सोच पर शायरी
जब "रिश्तों" में "'झूठ" बोलने की
आवश्यकता "'महसूस'" होने लगे
तब हमें "समझ'' लेना चाहिए कि
रिश्ता समाप्ति की ओर है!
______________________________
किसी को समझाने वाली शायरी
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं
जो वादे तो नहीं करते
लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं
अक्सर वही रिश्ते,लाजवाब होते
हैं...जो
एहसानों से नहीं,एहसासों से बने
होते हैं!
______________________________
लोगो की सोच शायरी
यदि "गुलाब" की तरह खिलना
चाहते हो तो
काँटों के साथ तालमेल की कला
सीखनी होगी!
______________________________
सोच पर स्टेटस
शीशे की तरह चरित्रवान बनो
ताकि लोग तुम्हे
देखकर अपने चरित्र के 'दोषों
को दूर करें
जैसा कि वे शीशे' को देखकर
अपने चेहरे के दोषों को दूर
करते हैं
______________________________
इंसान की अछि सोच
जिसके साथ बात करने से ही
खुशी दोगुनी हो जाये' और
जिसके केवल 'साथ' रहने से ही
दुख आधा रह जाये,सिर्फ़ वो ही
अपना है
बाकी तो बस नाम की दुनिया है
______________________________
सकारात्मक सोच पर शायरी
प्यार की "डोर" सजाये रखो
दिल को दिल से मिलाये रखो
क्या लेकर जाना है साथ में इस
दुनिया से,
मीठे बोल व अच्छे "व्यवहार" से
रिश्तों को बनाए रखो
______________________________
खूबसूरत सोच शायरी
क्रोध हवा का वह झोंका है
जो बुद्धि के दीपक को बुझा
देता है
जिनकी भाषा में सभ्यता होती
है
उनके जीवन में सदैव भव्यता
होती है
______________________________
गहरी बात 2 लाइन
दूसरों को देखने के बज़ाय
आप
खुद ही वो काम करने की
कोशिश करें,
जिससे कि दूसरे आप को
देखें
______________________________
मन की बात पर शायरी
इंसान सफल तभी हो पाता है
जब वो
जरूरत और चाहत' के बीच
फर्क समझ लेता है
अगर ज़िन्दगी में काम-याब
होना चाहते हो…तो
बोलने से ज़्यादा सुनने की
आदत डालो
______________________________
राज की बात शायरी
मुश्किलें दिलों के इरादों को
आजमाएंगी
आँखों के पर्दों को निगाहों से
हटाएँगी
गिरकर भी हम को' संभलना
होगा
ये ठोकरें ही हमको चलना
सिखाएंगी
______________________________
सोच अच्छी होनी चाहिए Status
इंसान के अंदर ही समा जाए,
वो स्वाभिमान होता है
और जो बाहर छलक जाए,
वो अभिमान होता है
______________________________
अगर रास्ता खूबसूरत है तो पता
कीजिये
किस मंजिल की तरफ जाता है
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत
हो तो, कभी रास्ते की परवाह
मत कीजिये !!
मेहनत का फल एवं समस्या का
हल
देर से ही सही मिलता जरूर है!!
______________________________
जीवन में पीछे देखो अनुभव
मिलेगा
जीवन में आगे देखो तो आशा
मिलेगी
दायें-बायें देखो तो सत्य मिलेगा
स्वयं के अंदर देखो तो परमात्मा
और स्वयं आत्म विश्वास मिलेगा
______________________________
एक परवाह ही तो बताती है कि
कौन किसका
कितना अधिक ख्याल रखता है
वरना रिश्तों की गहराइयाँ माप
सके
ऐसा कोई "तराजू" नहीं होता
______________________________
तकदीर बदल जाती है जब
ज़िन्दगी का कोई मकसद हो
वरना सारी उम्र कट जाती है
तकदीर को इल्जाम देते देते
______________________________
यदि आपको किसी एक व्यक्ति
से शिकायत है
तो उससे बात कीजिये लेकिन
अगर आपको अधिकतर लोगों
से शिकायत है
तो अपने आप से बात कीजिये