Salasar balaji shayari in hindi | बालाजी शायरी

Shayri Ki Dayri
1

 Salasar balaji shayari in hindi | बालाजी शायरी 

हम दीवाने है उनके नाम के
वो जो भक्त है श्रीराम के
____________________________

मैं क्यूं फेलाऊं हाथ की और रे आगे बो सालासर आलो बाबो साथ है म्हारे
मने के जरूरत है किसी से डरना री बी सालासर आलो बाबा रो सर पर हाथ है म्हारे

____________________________

सुन मेरे बालाजी वो एक तेरा नाम है
जो मेरे बनाता सारे बिगड़े काम है
____________________________

उसके दुख और कष्टों का तुरंत नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है
____________________________

बालाजी के नाम से प्यार है हमें
हार खतरे से लड़ने के लिए बालाजी ही करते तैयार है हमें 
____________________________

बाबा तेरी महिमा कि, मैंने सुनी कहानी
जग में तेरे चर्चे हैं, तुमसा नहीं है कोई दानी।
____________________________

जहा तेरे अपने हाथ छोड़ देंग,
वहां मैं तेरा हाथ थाम लूगा
____________________________

बड़ी बरकत है, हनुमान

तेरे इश्क में

जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है!
____________________________

अंधेरों में भी रास्ता होगा

जिसका हनुमान से वास्ता होगा.
____________________________


समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा हैं,

अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है.
____________________________


कण कण में विष्णु बसे, जन जन में श्री राम

प्राणों में माँ जानकी, और मन में बसे हनुमान.
____________________________

चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,

जिनके मन में विश्वास होता है!

Post a Comment

1Comments
  1. Hiii meri bhi ek Shayari ki website hai mujhe ek help chahiye thi please contact me

    ReplyDelete
Post a Comment