मन की बात पर शायरी | man ki baat par sad love shayari Shayari
जरूरी नहीं कि तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है,एकतरफा भी हो सकता है..।।
__________________________
हमे सीखना होगा मुस्कराने का हुनर,
बड़ी मुश्किल होती है उदासी समझाने में।।
__________________________
तेरा नाम दील पर नहीं लिख सकता पर
तुम कहों तो राशन कार्ड में नाम जरुर लिखवा सकता 😆
__________________________
गोबर फैकने के बहानें आया करती थी _
मौहब्बत के दूश्मनों ने भैस ही बेच दी __😒
__________________________
खुश करने की शायरी
रात क्या होती है....
हमसें पुछिएँ __
आप तो सोयें सवेराँ हो गया _
__________________________
तेरी वफ़ा की झुठी बातों ने _
इस कदर मदहोश कीया है !
अब शहर जाकर भी तेरा ख्याल
मूझें होश नहीं आने देता !!
आरज़ू
__________________________
देख कर चेहरे की मासूमियत कही उलझ ना जाना साहब,
ये मासूम दिखने वाले लोग अक्सर जिंदगी तबाह कर देते है
__________________________
अब और क्या जिद करे आपसे,
बात हो जाती है वहीं बहुत है....।।
__________________________
“मुश्किल नहीं है कुछ भी
तू ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हक़ीक़त में
तू ज़रा कोशिश तो कर।
__________________________
टूटा मन शायरी
इलाज इश्क का क्या है हमें बताये कोई,
जो दर्द दिल में उठा है उसे मिटाए कोई,
तलाश उसकी मुझे हर जगह रहती है,
मिलेगा मुझको कहाँ वो जरा बताये कोई।
__________________________
मसला यें भी है इस ज़ालिम दुनियाँ का _
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यूँ हैं...!
__________________________
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
__________________________
सावली रंगत, नम आँखें
सादा हुलियाँ, हमसें कोई आखिर दील लगाएँ तो कैसे लगाएँ _
__________________________
देख कर चेहरे की मासूमियत कही उलझ ना जाना साहब,
ये मासूम दिखने वाले लोग अक्सर जिंदगी तबाह कर देते है
__________________________
अपने मन की शायरी
बेहिसाब हसरतो में दिल इस कदर उलझा है ..
वक्त खुद ही मै अपने आप को नही दे रहा,
और शिकायत जिंदगी से कर रहा है।
__________________________
नाकाम मंजिल की हद तो देखो,दिल में पैदा हर दर्द कर गई हमने वादे दिए ना लिए,फिर भी इक नज़र पाबंद कर गई
__________________________
बैचेन रहते है वो लोग,
जिन्हे हर बात याद रहती हैं।
__________________________
ज़िन्दगी में
आग नहीं, ताकत नहीं,
सौंदर्य नहीं, रौब नहीं
बड़ा महँगा सौदा कर लिया
ईश्क की खातिर
न जाने क्या हो गया !
__________________________
*ना राज़ है.....जिन्दगी*
*ना नाराज़ है.....जिन्दगी*
*बस जो है वो आज है..... जिन्दगी*
__________________________
मुलाक़ात की आरज़ू अधूरी रही
मैं मुन्तज़िर रहा उसके दीदार का 🫥
__________________________
समझने के लिए शायरी
पता नहीं क्या बदला,
पर अब पहले जैसा कुछ भी नहीं।
__________________________
रख दो #किताबें छिपाकर कहीं,
#मोबाइल से ऊब कर लोग फिर से ढूंढेगे इन्हें..!
__________________________
किताबे ओर मां बाप की बाते
जिंदगी में कभी धोखा नहीं देती।
__________________________
खामोशी से बैठे थे इंतजार में ।
कमबख्त वक्त ने ही बाजी पलट दी।
*फिर से धागा पिरो लूँगा,*
*उम्मीद अभी भी बाक़ी है?...,,,*
.
*जंग तो जारी है ज़िन्दगी की,*
*बस, जीत की तैयारी है👍…!!!*
__________________________
दिल के मजबूत लोग
अक्सर रातो में रोते है।
आरज़ू 🫥
__________________________
मैं चुपके से टूटा था,
गिरता तो शोर होता...
आरज़ू
__________________________
मन की शांति शायरी
होठों की हँसी को हकिकत ए-जिन्दगी मत समझ
दील में उतर कर देख कितनें टूटे हुए है हम
आरज़ू🫥
__________________________
*"कदर" होती हैं "इंसान" की "जरूरत" पड़ने पर ही,*
*बिना ज़रूरत के तो "हीरे" भी "तिज़ोरी" में रहते हैं...*
*रिश्तों को "जेबो" में नहीं,,*
*हुज़ूर "दिलों" में रखिए...*
*क्योंकि "वक़्त" से "शातिर",,*
*कोई "जेबकतरा" नहीं होता.!!!*
__________________________
तेरी नाराजगी जायज़ है दोस्त _
में भी खूद से खूश नहीं आजकल_
🫥🦧
__________________________
दिल की बात शायरी हिंदी
रास्ते में फिर वहीं पैरों का चक्कर आ गया
जनवरी गुज़रा नहीं था और दिसम्बर आ गया !
__________________________
दिल से निकालो तो मान जाऊ,
नजर-अन्दाज करना कोई कमाल तो नही।
__________________________
एक उम्र निकाल दी बिना तुमसे मिले,
और लोग देखो हमें इश्क़ करना सीखा रहे..😎
__________________________
ना शाखाओं ने जगह दी, ना हवाओं ने बख्शा,
वो पत्ता आँवारा ना बनता तो क्या करता !
__________________________
हर रोज गिरकर भी मुक्कमल खड़े है !
ए जिन्दगी देख मेरें हौसलें तुझसे भी बड़े है !!
__________________________
पिता का घर कभी जर्जर
नहीं होता..
खुबसूरत उससे कोई मंज़र
नहीं होता..
__________________________
गहरी बात शायरी
बसते है जहाँ सपने
बचपन के..
उससे पावन कोई मंदिर
नहीं होता..
__________________________
जब हम खुद को समझ लेते है ना
तब कोई हमारे बारे में क्या सोचता है हमें फर्क नहीं पड़ता ।😇
__________________________
जिम्मेदारियों का बोझ था
इसलिए ख्वाहिशों को मारना पड़ा ।
आरज़ू❤️
__________________________
उदास मन शायरी
*नाकाम मंजिल की हद तो देखो,दिल में पैदा हर दर्द कर गई!**हमने वादे दिए ना लिए,फिर भी इक नज़र पाबंद कर गई!!*
__________________________
ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का 😊
__________________________
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो!