लिखने वाली शायरी अच्छी अच्छी | likhne wali shayari acchi acchi love 💕 in hindi
*तुम ने देखे है कभी दर्द को सहते हुए लोग,*
*भीगी हुई आखों से सब ठीक है कहते हुए लोग..!!*
________________________
*भीगी हुई आखों से सब ठीक है कहते हुए लोग..!!*
________________________
किसी को बांध कर रखना फितरत नहीं मेरी,
मैं स्नेह का धागा हूँ मजबूरी की जंजीर नहीं।
________________________
कर दिया है
बेफिक्र तूने...फिक्र अब कैसे करू
फिक्र तो ये है.. की तेरा
शुक्र कैसे करू 🌹🙏
________________________
अच्छी शायरी स्टेटस
शक भी लाजमी है इश्क में जनाब
हक और मुहब्बत दोनों का पता देता है...!!
________________________
हक और मुहब्बत दोनों का पता देता है...!!
________________________
हजारों उलझने हैं राहों में, और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम हैं #जिन्दगी,चलते रहिए जनाब....!
________________________
मेरी फितरत में नही था तमाशा करना,
बहुत कुछ जानते जानते थे मगर खामोश रहें
________________________
#मैं झुक जाता तो बेशक, मसला आसान हो जाता।
#मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता।।😎
________________________
प्यार वाली शायरी, अच्छी शायरी फोटो
तुमको जी भर के अगर देख भी लूँ,मसला तो ये है की जी भरेगा क्या??????
________________________
जब तुम आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरी तन्हाई में ख्वाबों के सिवा कुछ भी नही।
________________________
सब्र तहज़ीब है मौहब्बत की,
वो समझते हैं, हम बेज़ुबाँ हैं...
________________________
एक इल्ज़ाम तेरे भी सर लग जाए,
तू नज़र भर के देख ले और मुझे तेरी नज़र लग जाए...
________________________
दिल से चाहने वाली शायरी, प्यार की सबसे अच्छी शायरी
उस की हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूँढूँढ़ने उस को चला हूँ जिसे पा भी न सकूँ
________________________
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते
________________________
👉किसी को पाने के लिए हमारी सारी खूबियां कम🤏 पड़ जाती है लेकिन खोने के लिए बस☝️ गलतफहमी ही काफी है👈
________________________
होकर किसी और की मूझें खुश होने का ज्ञान ना दें __
तू अपने आशिक का ध्यान रख __हमारें उपर ध्यान ना दें !
________________________
दुनिया की सबसे अच्छी शायरियां, बोलने वाली शायरी
जिंदगी से हजारों शिकायत है,,,मगर किसी तस्वीर ने ख़ामोश कर दिया...
________________________
बेक़रारी सी बेक़रारी है
दिन भी था भारी ये रात भी भारी है
________________________
तुम सी ही कहीं कोई तो हो...
मुझ सा तो अब मैं भी नहीं..!!
________________________
कितना रोया मैं तुझे पाने की खातिर
ये बात सिर्फ मैं और मेरी आँखे जानती है...
________________________
लड़कियों वाली शायरी
एक खता जो रोज हम कर रहे है,
जो मिलेगा नही उसपे मर रहे है।
जो मिलेगा नही उसपे मर रहे है।
________________________
तन्हा आया था “सागर”, तुझे जाना भी अकेले हैं।
दिल को फिर क्यों किसी हमसफर की तलाश है।।
दिल को फिर क्यों किसी हमसफर की तलाश है।।
~सागर
________________________
________________________
कदम दर कदम खत्म हो रहा है ये जिंदगी का सफर
कभी इंतजार करोगे तुम भी जब हम गुजर जाएंगे
~सागर
________________________
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में,पढ़ने वाली शायरी दर्द भरी
मुझे तेरे दीदार की तमन्ना, दिल में बेइंतहा बेकरारी है,धड़कने सितम ढा रही हैं, हर सांस मुझ पर भारी है,
लगाकर दिल से मुझको अखिरी बार कर दे रुखसत,
आरजू बस ये कर दे पूरी, “सागर” तेरा इंतजार जारी है।।
~सागर
________________________
वीरान राहों में “सागर” तन्हा, खामोश बैठा हूं,
लगता है दिल को अब भी किसी का इंतजार है....
~सागर
________________________
बड़ी तसल्ली से करते हो जो दीदार चांद का,
कितना मुश्किल है मेरे दोस्त इंतजार चांद का,
किसिकी तलाश में भटकता है सदियों से सारी रात,
कोई पागलपन है या मुहब्बत है ये ऐतबार चांद का।।
~सागर
________________________
तेरे लिए हर सांस से लड़ना अच्छा लगता है,
खुद को खुद से जुदा करना अच्छा लगता है,
बड़ा सुकून है दिल की बेकरारी में भी दोस्त!
तेरी चाहत में तिल-तिल कर मरना भी अच्छा लगता है।।
~सागर
________________________
अच्छी वाली शायरी, तरसने वाली शायरी
यह काली रात नहीं मेरी जिंदगी की मिसाल हैभंवर में डूबता जाता हूं दिल में तेरा ख्याल है
मेरे खातिर रोती भी है और हाथ देती भी नहीं
अजीब कशमकश है “सागर” जो सूरते हाल है।।
~सागर
________________________
इल्म सबको है कि मैं किसी ख्वाब में खोया हूं
“सागर” नींद भी आनी चहिए तसब्बुर के लिए।।
~सागर
________________________
क्यों दिल जलाते हो मुझसे ख्वाबों का पता पूछकर,
सदियां हो गई “सागर” मेरी आंखों से नींद को रूठे हुए।।
~सागर
________________________
सुकूं के लिए तेरे पास आया था, फिर कैसे छिपाता,
प्यार से दिल पर हाथ रखा हीं नही, तो कैसे बताता,
मेरे आते हीं “सागर” तुमने अपनी शिकायते रख दी,
तुम्हे अपना खून से सना सीना मैं कहो कैसे दिखाता।।
~सागर
________________________
मुकद्दर के अंधेरों पर एतबार कर लिया है।
अपनी तन्हाई से ही मैंने प्यार कर लिया है।
“सागर” कह दो इस महफिल से मेरी ओर ना देखें,
कि मेरी कलम ने खामोशी अख्तियार कर लिया है।।
~सागर