achcha sa shayari | love shayari, अच्छा सा शायरी
ऐसी दर्द की हवा चली
ना दवा ना दुआ चली
____________________________
तुम्हारे बाद किसी और के लिए चाहत न बची,
क्योंकी तुम्ही मेरी पहली और आखरी चाहत रही 🖤🥀
____________________________
सबसे अच्छी शायरी हिंदी में
किसी ने मुझसे पूछा कैसी है अब जिंदगी
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया वो खुश है
____________________________
तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !!
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू!!
❤️❤️
____________________________
हिंदी शायरी
Na Thi koi aur ranjishein
Sirf aadatano m tazaad Tha
Use pasand thi shokhiyna
Mujhe sadgi m Kamal tha
~Reemsha
____________________________
कभी थकन के असर का पता नहीं चलता
वो साथ हो तो सफर का पता नहीं चलता
वही हुआ कि मैं आँखों में उसकी डूब गया
वो कह रहा था भँवर का पता नहीं चलता
Munnawar Rana
____________________________
मैं भी तुम जैसा हूँ अपने से जुदा मत समझो
आदमी ही मुझे रहने दो ख़ुदा मत समझो
ये जो मैं होश में रहता नहीं तुमसे मिल कर
ये मिरा इश्क़ है तुम इसको नशा मत समझो
रास आता नहीं सबको ये मोहब्बत का मरज़
मेरी बीमारी को तुम अपनी दवा मत समझो
~ Shakeel Azmi
____________________________
सबसे अच्छा शायरी
काश मैं "sine thita” होता और तुम "cos thita" होती, फिर : square : लगाते ही हम दोनों एक हो जाते...!!🤭😉
____________________________
तू सब को मेरे बाद रख
बस यही बात याद रख
खुदा खुश रखे उसको
बस यही फरियाद रख
____________________________
आख़री वक्त में आना चाहता हूँ तुम्हारी बांहो में
जब बिछड़ने लगा हूँ तो जीने का ख्याल आने लगा है ...!!
#Ruuu✍️
____________________________
पढ़ने वाली शायरी
प्यास तो मर कर भी नहीं बुझती ज़माने की !!
मुर्दे भी जाते जाते गंगाजल का घूँट मांगते है...!! 😵😵😵😵😵
~Aniket Anni
____________________________
Wo Meri baatein hi Nahi samajh paata
Dard to mere fir bhi bezuban h
~Reemsha
____________________________
वो चिराग़ बुझा दिए,एक फूंक में
कई खून के घुट पिए, एक घूंट में
यकीन कैसे ना करता, मैं मासूम
सच दिखा उसके,हर एक झूठ में
भैरव
____________________________
लिखने वाली शायरी
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
____________________________
मेरी बेचैन ख्वाहिशों का कोई इशारा बनके आ।
मै तूफान मे फसी कश्ती सा हुँ तु किनारा बनके आ।।
जो कर दे मेरी किसमत से जुड़ी शिकायतो को दूर।
तु मेरी तकदीर का ऐसा कोई सितारा बनके आ।।
____________________________
अच्छी ज़िंदगी और अच्छा हमसफर,
हर किसी को नहीं मिलता 🖤🥀
____________________________
प्यार भरी शायरी सुनाओ
मेरी कीमत देख मैं केवल तुझे हासिल रही,,
और अपनी देख तू फिर से किसी का हो गया
🖤
____________________________
पूछते हो तो सुनो, कैसे बसर होती है
रात खैरात की, सदके की सहर होती है।
____________________________
जुबां से मोहब्बत का मर्तबा क्या समझाते
है इश्क गर हमसे तो दूर क्यू जाते हो
तुम्हे पता वो जुफ्लो के साए में है सुकून हमारा
हकीकत जानते हुए भी जुल्फो को बांध कर आते हो
Salman
____________________________
अच्छे शब्द वाली शायरी
Hans to rahe h duniya k rubaru lekin
Ek udaasi h jo halq tk bhari hai
~Reemsha
____________________________
तुम भूल जाओगी इन भारी झुमकों का दर्द
इतने प्यार से सहलाया करूगा आपके कानो को
#अर्श खान ♥️
____________________________
"इतना आसान कहाँ शहर_ऐ_मोहब्बत का पता"
"ख़ुद भटकते हैं यहाँ राह बताने वाले ए अर्श
#अर्श खान ♥️
____________________________
सबसे हटके शायरी
तुमने देखे होंगे #__हज़ारों ख्वाब
हमने तो #__सिर्फ तुम्हें देखा है
#अर्श खान ♥️
____________________________
आईने पर भरोसा नहीं करती है वो
सज-संवर कर मुझ से पूछती है
कैसी लग रही हूं अर्श
#अर्श Khan🥰😃
____________________________
कहा से लाऊँ अपने खाबो की शहजादी
यहां तो नूर से नूरुद्दीन अलीशा से अली शाह निकल रहे है
#अर्श खान ♥️😄🤣
____________________________
एक लम्हा भी तेरे बग़ैर, गुज़ारा नहीं अच्छा,
तेरे होते हुए ग़ैरों का, सहारा नहीं अच्छा..!
यूँ तो अच्छा है ज़माने में जो कुछ भी है मौजूद,
मग़र जब डूब गए तुझमें तो, किनारा नहीं अच्छा
#फीलिंग्स ♥️
____________________________
वो मोहब्बत ही क्या....
जिसमें आँख के आँसू गालों को छू ले ..
इश्क़ वही ..जहाँ यार मेरा मेरे अश्कों को अपने लबों से छू ले .. !!
✌️🏼✌️🏼
____________________________
फिर एहसास ही कहां होता धूप छांव का,,
जब आ जाता है नज़रों में चेहरा आपका ए जान
#अर्श खान ♥️🥰