कुछ कर दिखाने की शायरी | motivational Shayari lines

Shayri Ki Dayri
0

कुछ कर दिखाने की शायरी | motivational Shayari lines

कुछ कर दिखाने की शायरी | motivational Shayari lines

ज्यादा बात करने
वाले कुछ नहीं कर पाते,
और कुछ कर दिखाने वाले
ज्यादा बाते नहीं करते !!

jyaada baat karane
vaale kuchh nahin kar paate,
aur kuchh kar dikhaane vaale
jyaada baate nahin karate !!
_______________________________

अच्छे समय में बुरे लोग भी पसंद आते है, लेकिन बुरे वक्त में अच्छे लोग ही याद आते है !!
_______________________________

किसी भी उम्मीद के बिना,
हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना,
क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है,
उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।
_______________________________

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
_______________________________

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
_______________________________

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।
_______________________________

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
_______________________________

हार के आराम से ज्यादा बेहतर, संघर्ष की थकान है।
_______________________________

संघर्ष के दर्द की वजह से लोग संघर्ष नहीं करते
और फिर संघर्ष ना करना उनको खुशी भी नहीं दे पाता।
_______________________________

आप तब कुछ कर पाने के काबिल होते है
जब आप खुद को उनकी नजरों से देखना छोड़ दो
जो कहते है कि आप कुछ नहीं कर सकते।
_______________________________

मुश्किलों की लहरों को रोकना आपके हाथ में नहीं
पर तैर कर उन्हें पार करना सीखना तो आपके ही हाथ में है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)