जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line | 1 लाइन प्रेरणादायक शायरी
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है..!!
____________________________
Student Shayari in English Hindi
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा..!!
____________________________
Student Shayari in English
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है..!!
____________________________
Student Motivational Shayari in English
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है, अभी
तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,अभी तोलना आसमान बाकी है..!!
____________________________
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
"जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।"
____________________________
4 Line Motivational Shayari In Hindi
"ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाये तो, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
____________________________
प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है..!!
____________________________
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये..!!
____________________________
जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी
कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना..!!
____________________________
2 लाइन प्रेरणादायक शायरी in English
यकीन और उम्मीद चीज़ों को आसान नहीं बल्कि संभव बनाते हैं।
____________________________
जीवन शायरी 2 लाइन
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको, अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
____________________________
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी 2 Line
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो, बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।
____________________________
1 लाइन प्रेरणादायक शायरी
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
____________________________
प्यार मोटिवेशनल शायरी
यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।
____________________________
गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
"मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है"
____________________________
"हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं"
____________________________
मोटिवेशनल शायरी २०२०
"अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है"