पहली मोहब्बत की शायरी | pehli mohabbat ki shayari in hindi
लबो से छुकर
लब्जो का कलाम ले लीजिये,
एक बार अपने होंठो से
मेरा नाम ले लीजिये ...!!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
इन आँखों का पोछा था आँसू याद है ?
उस दिन का मैने पूछा था हाल याद है ?
आज तलक उतरी नही है लाली
होठों को मैने कैसा चूमा था याद है ?
रोज़ चलकर कहि दूर निकलजाते हम
हाथो में हाथ पकड़कर रखा था याद है ?
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
तेरे दिल की धड़कनों में
कोई औऱ बसा है तो क्या?
पागल दिल को संभालना
हम बख़ूबी जानते है
तेरी आँखों मे चहेरा
किसी औऱ का बसा है तो क्या?
टूटे ख़्वाबों में मुस्कुराना
हम बख़ूबी जानते है
बेकरार तेरा मन
किसी औऱ के इंतेज़ार से है तो क्या?
बिन कहे मोहब्बत करना
हम बख़ूबी जानते है!❤️
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
मुमकिन नहीं मेरे इश्क़ की गहराई को नापना,
तुम्हारी हसरत को अपना जुनून बनाया हैं मैंने।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
कैसे करूँ मैं तुम्हारी यादों की गिनती,
कोई साँसों का हिसाब रखता है क्या।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
बड़ी तबियत से पूछा उसने
कि कौन हूँ मैं....
एक मुस्कान के साथ
हमने भी जवाब दिया..
हर लफ्ज़ को तुझसे जोड़कर शायरी कर लूँ
वो वजह हो तुम.
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
मैं भी तलाश में हूँ किसी अपने की...
कोई तुम सा तो हो, पर किसी और का ना हो।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
एक अधूरा ख्याब...
मेरी नीम जैसी जिंदगी को शहद कर दे,
काश कोई मुझे भी इतना चाहे कि हद कर दे।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
इसी कशमकश में सारा दिन गुज़र जाता है;
उस से बात करूं या उसकी बात करूं.
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
खामोशियाँ कभी भी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो आवाज़ छीन लेते हैं।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
ऐ दिल तड़पना बंद कर, अब तू रातों को सोता क्यूँ नही, ......🤗
वो भी किसी का हो गया, तू भी किसी का होता क्यूँ नहीं !!......
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
इश्क़ की दुनिया है साहिब,
यहाँ कुछ भी हो सकता है,
दिल_मिल भी सकता है,
और खो भी सकता है!!
जिसे तुम चाहते हो,
किसी और का भी हो सकता है,
तुम समझो इबादत,
वो गुनाह भी हो सकता है!!
अपना समझो जिसे~~
वो सपना_भी हो सकता है... ।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में,
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं,
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़,
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूं।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
बरसो तक चलेगा ये सिलसिला इश्क का
ना मैं तेरे रूबरू आऊंगी
ना मैं तुझे कभी छोड़ के जाऊंगी
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
नज़रों से दूर हो कर भी,
यूॅ तेरा रूबरू रहना...!!
किसी के पास रहने का,
सलीका हो तो तुम सा हो...!!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
एक ठहरा हुआ दरिया है तेरी आंखों में,
जाने किस घाट पे मारेगी तेरी प्यास मुझे ।
L
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
Dariya nhi ye ashk h
Jo har raat takiye ko shne h
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
हमारी नींद की हसरत तो देखो...!!
तुम्हारा वो तकिया बनाना चाहती है....!!