खूबसूरत मोहब्बत शायरी | khoobsurat Mohabbat shayari in Hindi
चांदी सोना एक तरफ , तेरा होना एक तरफ,
एक तरफ तेरी आंखे , जादू टोना एक तरफ
------------------------------------------------------------------
मुझसे बिछड़ कर भी वो लड़की कितनी खुश रहती है..
उस लड़की ने मुझसे बिछड़ कर मर जाने की ठानी थी..!
------------------------------------------------------------------
वो जलती है... कोई गर मेरी तरफ़ ध्यान से देखे भी तो...
ख़ुद वो ही बताती भी है बाद में ये किस्सा मुझी को...!!
------------------------------------------------------------------
हज़ार चक्कर लगा चुका है दफ़्तर का वो ग़रीब किसान...
ये साबित करनें की कोई कागज़ बन जाए... जिससे वो जिंदा साबित हो सके...!!
------------------------------------------------------------------
मैं नहीं आऊँगा लेनें अब तुमको...
अपनीं इच्छा से मेरी यादों की तरह चले आना...!!
------------------------------------------------------------------
व्यवस्थाएँ ठीक ठाक ही थीं फ़िर भी...
यही करनें में लड़की के बाप नें... पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी थी...!!
------------------------------------------------------------------
हमेशा साथ रहो तुम ज़रुरी तो नहीं...
क़िस्मत ख़ुदा नें लिखी थी...
मेरा हो जाना... शायद लिखा ही नहीं...!!
------------------------------------------------------------------
आंखों की नमीं नें कह दिया सबकुछ...
उन्होनें तो आज एक लब्ज़ भी नहीं बोला हमसे...!!
------------------------------------------------------------------
कितना पागल कर देती हो तुम मुझको...
सुनो लगता है... तुम्हें हमीं से इश्क़ हो गया है...!!
------------------------------------------------------------------
एक औऱ दुनियाँ बिख़र गई आज...
एक औऱ बार... वो हमें देखकर मुस्कुरा पड़े आज...!!
------------------------------------------------------------------
तुम्हारी चाहत की गर्मी नें हमें बीमार कर दिया...
ख़ुदा ख़ैर करे... हमें सुकून से जीना था लेकिन...!!
------------------------------------------------------------------
दिलासे दिए गए हैं कि वक़्त बदल जाएगा...
पर दिलासों से कहाँ दुनियाँ में दिल भरता है...!!
------------------------------------------------------------------
ज़रूरी नहीं हर बात को लब्ज़ों में कह देना...
कुछ चीज़ें ज़हन में ही रहें... तो रिश्ते बरकरार रहते हैं...!!
------------------------------------------------------------------
मैं मान लेता की मैं ही ग़लत था... हर बार...
पर मुझे ख़ुद की नज़रों में ज़िन्दा रहना था...!!
------------------------------------------------------------------
जैसे,
कच्चे छप्पर से
बारिश का पानी...
मेरे भीतर
यूँ टपकती रहती हैं
तुम्हारी स्मृतियाँ....
------------------------------------------------------------------
कोई हुसैनी न निकला मेरे रफ़ीकों मैं,
दिया बुझा के जलाया, तो मैं अकेला था...!🖤
------------------------------------------------------------------
इतना देखा है उसे ख्वाबों में , छाले पड गए अब खयालों में
मेरा सुकूं था गुलाम उसका , जनाब में सोया नही हु सालो से
------------------------------------------------------------------
इस बार सच दिखाया जाए... तो अच्छा होगा...
इस बार घाव नहीं... मौत दिखाई जाए... तो ही बेहतर होगा...!!
------------------------------------------------------------------
ग़ुलामी की आदत लगाई जा रही है... पढ़ाई के बाज़ार में...
दुनियाँ को नौकर चाहिए... डीग्री के साथ में...!!
------------------------------------------------------------------
अब मेरा ज़हन मोहब्बत की इजाज़त नहीं देता...
पेट भरनें के लिए घर को रोटी चाहिए... आशिक़ी से सुना है घर चल नहीं पाता...!!
------------------------------------------------------------------
उसनें रखना सीख लिया है आजकल... दुपट्टा सर पर...
मुझसे बहस की वजहों में तो नहीं शामिल रहा... उसका लिबास कभी भी...!!
------------------------------------------------------------------
हम कह नहीं पाते की बहुत प्यार है तुमसे...
तुम धड़कनों की आवाज़ से... समझ क्यों नहीं लेते...!!