स्पेशल शायरी इन हिंदी | special shayari in hindi
अगर करीब आने का दिल करें,
तो इतना करीब आना की।
इस दिल को पता भी ना चले की,
धड़कनें तूम्हारी है या हमारी ।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
कितनी कातिल है ये आरजु जिंदगी की,
मर जाते हैं किसी पर लोग जिने के लिए ।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
कितना तड़पता है दिल तेरी याद में ,,
तुझे क्या बताए ,
जब वक़्त ही नहीं तेरे पास मेरे लिए
😔
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
अब जो हिचकियाँ आयें तो पानी पी लेते हैं....
ये वहम छोड़ दिया है के हमें कोई याद करता है !!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
पढ़ तो लिए है मगर अब कैसे फेंक दूँ,
खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागज़ों में जो है..!!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
कभी वक्त मिले तो रखना कदम मेरे दिल के आगंन में, .....
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देखकर !!.....
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
इश्क़ में एक मुकाम ये भी देखा,
उसे मुकम्मल करने की चाह में खुद जाया होते रहे।।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
दिल नहीं भूल सकता तुम्हें
धड़कनों की जरूरत हो तुम....
तुम्हीं से है मेरी दुनिया हँसी ..💕💕
मेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी हो तुम....।।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
कुछ इस तरह से लिखा नाम उंगली से मेरे हाथ पर,,
जो शब्द ना कभी दिख सके न कभी मिट सके।।😘
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
महफ़िल भी रोयेगी हर दिल भी रोयेगा,,
डूबी जो मेरी कश्ती साहिल भी रोयेगा,,
हम इतना प्यार बिखेर देंगे इस दुनिया मे,,
मेरी मौत पर मेरा क़ातिल भी रोयेगा।।😊😊
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
दर्द बयां कर रही थी ये आँखें ,
हमने धूल का बहाना देके बात बदल दी..!!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
मन तो करता है तुम्हे गले से लगा लूँ
पर क्या करूँ तुम दूर इतने हो
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
आज आंखे थोड़ी सी उलझन में है,
उनकी तस्वीर कहती है जाग ले,
ख्वाब कहते है थोड़ी देर सो ले ।।।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
उस पर भी क्या गुज़रती होगी...
जिसके पास कोई दिलासा देने वाला नही होता...............
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
तुम महज़ मिलने का बहाना ढूंढ लेना,
हम दुनिया में इसे इत्तेफ़ाक़ साबित कर देंगे।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
तलब ये है की तुम मिल जाओ,
हसरत ये है की उम्र भर के लिये !!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
नही चाहत, मोहब्बत के,पल भर के सैलाब की..!!
चाहत है, उम्र भर इश्क में,रिमझिम बरसात की....!!!!
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
तुम्हारा यूं मिलना कोई इत्तेफाक ना था..
एक उम्र की तन्हाई का मुआवजा हो तुम..
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
दुनिया में हर चीज़ क़ीमती है
मिलने से पहले और खोने के बाद
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
तेरी तन्हाई का
तेरी बैचेनी का
एहसास हैं मुझको ।
━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━✧❂✧━━━━━
बडा़ सुकून था, जब न थी मोहब्बत हमें..!
आपसे इश्क़ क्या हुआ, दिल बेचैन रहने लगा