I Miss u shayari in hindi for girlfriend - मिस यू शायरी
तुम दूर गए मज़बूरी में,
हम टूट गए इस दुरी में..!
💔💔
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
इतनी मनमानीयां भी
अच्छी नही होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं
मेरे भी हो
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मुहब्बत थी तो, चाँद अच्छा था,
उतर गई तो, दाग दिखने लगे...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हर बार बारिश रोमांटिक नहीं होती,
हम अधूरे इश्क वालो से पूछो केसा लगता है...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
साथ मेरे बैठा था पर , किसी और के करीब था..
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था..!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
"ढूँढती हैं निग़ाहें बस उसी 'चेहरे' को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है..!"
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
थक गया चाँद, ढली रात, सितारे टूटे
एक और बार कई ख़्वाब हमारे टूटे..!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कभी बेपनाह बरस पड़ी
कभी गुम सी है
देखो ना ... ये बारिश भी
तुम सी है !!❤️
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तुम थे तब रात होने का इन्तजार रेहता था,
अब तो सिर्फ सुब्ह होने का इन्तजार रेहता है...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
इश्क़ है तो ये अधूरापन क्यूँ है ,
तुम हो तो ये सूनापन क्यूँ है ..... 💔
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हां इंतज़ार रहेगा तुम्हारा,
बस अब आवाज नहीं देंगे....❤️
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
जितना गहरा प्रेम ,
उतनी अधिक बाधाएं.......!
❤️🥀
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
काश तुम पुछो की तुम मेरे क्या लगते हो,
.
.
मै तुम्हें गले लगाऊँ और कहूँ सब कुछ❤️
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
महबूब को हर रोज़ याद करना पड़ता है ,
मोहब्बत में इतवार नहीं हुआ करते......!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उसकी खास सहेलियों ने बताया था कि,
मेरे जैसे शख्स... कई आए और कई गए ! 🖤
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मोहब्बत खुद बताती है, कहां किसका ठिकाना है....!
किससे दूरी बनाना है, किसे दिल में बसाना है....!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरी तो सुनता ही नही ये दिल ,
पर तेरी बात बहुत करता है..!❤️🥀
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
फैसला जो कुछ भी हो, मंजूर होना चाहिए !
जंग हो या इश्क हो,, भरपूर होना चाहिए !!