Papa shayari - papa ke liye shayari
बिन सहारे नही हासिल किया ये मुकाम मैंने,
वो पिताजी का कंधा था
जिसने कभी गिरने नही दिया..
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं
सब करते हैं दुनिया के लिए
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं.
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल !!
papa ke liye shayari
खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है.
“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल ❤ देना”
“I love you papa”
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब ऊँगलियों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर,
चलना सिखाया था…😘😘
नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों
papa shayari in hindi
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं…
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है…🙏🙏
चलो आओ कुछ जीवन में नया रंग भरते हैं,
माँ-बाबा के लिए अपने जीवन को सर्वस्त्र करते हैं,
सब करते हैं दुनिया के लिए,
आओ हम कुछ माँ-बाबा के लिए करते हैं... ❤
maa papa shayari
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है...❤
❤पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से,
अपने बेटे को हमेशा गले लगाना...
❤नसीब वाले हैं वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ख्वाहिशें पूरी हो जाती हैं सब, अगर पिता का साथ होता है... ❤
papa par shayari
❤पिता भी नीम के पेड़ के जैसा होता है,
पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है...❤
❤पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है,
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है... ❤
अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते हैं,
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं !
Apne baccho ka har dukh wo khud hi sah lete hai,
Khuda ki us jeevit pratima ko mata pita kehte hai !
mummy papa shayari
उसे जरूरत नहीं किसी भी पूजा और पाठ की,
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की !
Use jarurat nahi kisi bhi pooja aur paath ki,
Jo har din seva karta ho apne maa-baap ki !
इन पैसो में कहां तुम को वफा मिलती है,
माता पिता के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है,
जरा प्यार की नजर से उन्हें देखो तो यारों,
उनकी एक मुस्कान में भी जन्नत की अदा मिलती है !
In paiso mein kahan tum ko wafa milati hai,
Mata pita ke hath bhi chumo to dua milati hai,
Jara pyaar ki nazar se unhe dekho to yaaro,
Unki ek muskan mein bhi jannat ki ada milati hai !
आज हज़ारो के नोटों में भी वो ख़ुशी कहाँ,
जो ख़ुशी माँ से मिलने वाले एक रुपये के सिक्के में होती थी !
Aaj hazaro ke noto mein bhi wo khushi kahan,
Jo khushi maa se milne wale ek rupaye ke sikke mein hoti thi.
papa ke liye status
नहीं समझ पा रहा कैसे करूं तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो अहमियत
बता सके आपकी
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था,
पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती..!!
Papa par shayari image download
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को
जिसने हर पल साथ निभाया है
हैप्पी फादर्स डे पापा
Papa Aap Mera Wo Gurur Hai,
Jo Koei BhiKabhi Bhi Nhi Tor Sakta,
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा,
Sapne To Mere The Par Uanko Pura Karme Ka Rasta,
Koei Our Dikhaye Ja Rha Tha Our Wo The Mere Papa,
चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से,
सबसे प्यारा कोन है पापा मेरे पापा,
papa ke upar shayar
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है
मेरी ताकत, मेरी पूंजी,
मेरी पहचान है पिता..!
पिता की छांव, मकान की
छांव से भी गहरी होती है..!
जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता
papa pe shayari
दिल हो तो पिता के जैसा जो हर एक दुख दर्द सहता है
पर बदले में सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है
वो मजदूर है पर मजबूर नहीं
वो हर दिन खुद को बेचता है
मेरी खुशियों की खातिर
बचपन में हाँथ थामा और चलना सिखाया था तूने
जब में नादान था तब दुनिया का पाठ पढ़ाया तूने…
कितने अहसान तले दबा हु मै तेरे बापू
कभी भी ऐसा एहसास नहीं कराया तूने……….
maa papa status in hind
बापू तूने ही हमें पाला है तूने ही संभाला है
बापू बचपन में तू बना मेरा नंदलाला है…
तेरे खातिर दुनिया से लाडू सूं मैं
बापू तू ही मेरा करता धर्ता तू ही दिन दियाला है………
हर ग़म सहता वह, हर दुःख
हंसकर झेल जाता है..
मुसीबतें अपने सर लेकर पिता
मौ त से भी खेल जाता है..
har gham sahtaa vo har dukh
hanskar jhel jata hai..
musibaten apne sar lekar pita
ma ut se bhi khel jata hai..
Shayari On Papa को सुनकर अपने पापा की मुस्कान याद करना चाहोगे. क्योंकि वह हमेशा अपने बच्चों की मुसीबतों को खुद ही अपने ऊपर ले लेते हैं.
shayari for papa
विकट परिस्थितियों से लड़ते हुए मैंने देखा है..
हर दुख को सहते हुए पापा को मैंने देखा है..
vikat paristhitiyon se ladte huye
maine dekha hai..
har dukh ko sahte huye papa ko
maine dekha hai..
खुशियों से भरा हर पल होता है
जब जिंदगी में आपका साथ होता है..
विश्वास है, मिलेगी कामयाबी हमें
पापा सर पर जब आपका हाथ होता है..
khushiyon se bhara har pal hota hai
jab jindagi mein aapka sath hota hai..
vishwas hai milegi kamyabi hamen
papa sar per jab aapka hath hota hai..