Very heart touching sad quotes in hindi
ना कर इतना प्यार इस बेवफा जिन्दगी से ऐ मेरे दोस्त,
एक दिन तेरा सौदा ये मौत से कर आएगी..!!!❣️
ख्वाहिशे मेरी अधुरी ही सही पर..
कोशिशे मै पूरी करता हुं….!!
कभी मतलब के लिए, तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए....
मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा
वही मुकर गये दिल लेकर हमारा!!
अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब।
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
ख़ुशी दे, या गम दे दे मग़र देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है....
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है....
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है....
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा...
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी...
उसको ये गरूर .,
कि उस जैसा कोई नहीं...!!
मुझको ये अहसास .,
कि उसका जवाब हूं मैं.....!!
कहने लगे वो कि तुम 'बदतमीज़ ' हो.,
हमने कहा हुज़ूर 'निहायती' भी बोलिए!!
गलतियां कर सकता हूँ पर किसी का गलत नहीं कर सकता….
हो सके तो दिलों में रहना सीखो, गुरुर में तो हरकोई रहता है !!
खुश हूँ मैं…
क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं....
मैं कभी भी किसी से “नाराज़” नहीं होता…..,,
बस ‘ख़ास’ से ‘आम’ कर देता हूँ..!
#हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल❤ चहेरे से ज्यादा खुबसुरत हो ।।
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हैं !!
कोई तराजू नही होता रिश्तों के लिए….
परवाह बताती है के ख्याल कितना है
जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी,पढ़ना नहीं जानते.!!
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं..
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं
प्यार क्या होता हैं, हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें और हम kho गये
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई
जब "पूछती" है वो की "मीठे" में क्या "लेंगे" आप...!!
तो कमबख्त ये "निगाहें" उनके "लबों" पर जा "ठहरती" है...!!
बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है...
तुम आना एक पूरी ज़िन्दगी लेकर
पता नहीं कितने बचेंगे हम…
जब..हम में से तुम….घटाए जाओगे
जिस्म फ़िर भी, थक हार कर सो जाता है;
दिल का भी, कोई बिस्तर होना चाहिये…
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब..
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने…….
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….