Sadness shayari in hindi
कहने लगे वो कि तुम 'बदतमीज़ ' हो.,
हमने कहा हुज़ूर 'निहायती' भी बोलिए!!
बिना गलती के मिली हुई सजा
मौत से भी बदत्तर लगती है... ।
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।
हमारे दिल की मत पूछो साहब बड़ी मुश्किल में रहता है.......
हमारी जान का दुश्मन हमारे दिल मे रहता है
तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते।
💞💞बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के...
💞💞पर ये याद रखना..मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी...
❛❛आखिरकार वो किसी और की हो ही गयी,
हर बात पे कहती थी छोड़ के चली जाउंगी।❜❜
❛❛एकही थाली में खाने वाले धोका दे के,
बोल रहे है हम पे पूरा विश्वास करो।❜❜
❛❛फ़र्क़ बस इतना ही आया है,
अब वो बारिश की बातें किसी और से करता है।❜❜
❛❛अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करू,
किसी की कहानी में शायद मैं भी गलत हूँ।❜❜
❛❛वो खुद ही सवाल बनकर रह गया,
जो कभी मेरी पूरी जिन्दगी का जवाब था।❜❜
❛❛इश्क है तो, रस्म इश्क की अदा कर दे,
पढ़ के नजरों को मेरी, मुझे मुझ से रिहा कर दे।❜❜
❛❛नशा है इश्क़, खता है इश्क़,
क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़।❜❜
❛❛बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।❜❜
❛❛मंजिलें - वंजिलें अब नज़र में नहीं हैं,
हमसफर तेरे बिन हम सफर में नहीं हैं।❜❜
❛❛रूखे सूखे फूलों में ये इश्क़ ही लाली भरता है।
कितनी दफा टूटा हो दिल बार बार इश्क करता है।❜❜
❛❛जो साथ रहकर सवार ना सके,
वो खिलाफ होकर क्या बिगाड़ लेंगे।❜❜
❛❛हजार महफिले है लाख मेले है,
पर तू जहाँ नहीं हम अकेले ही अकेले है।❜❜
❛❛मसला ये नहीं कि हम चाहते है तुम्हें,
मसला ये है कि रह नहीं सकते तुम बिन।❜❜
❛❛इस उलझन भरीं ज़िंदगी में,
मेरे सकूँ का हर लम्हा हो तुम।❜❜
❛❛इश्क जैसा नशा हूं,
जितना दूर जाओगे उतनी तलब बढ़ेगी ।❜❜