Man ki shayari in hindi
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता हैं !!
कोई तराजू नही होता रिश्तों के लिए….
परवाह बताती है के ख्याल कितना है
Life Is #Awesome#……चाहे फिर कोई सा भी हो मौसम...
जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी,पढ़ना नहीं जानते.!!
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं..
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं
प्यार क्या होता हैं,हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें और हम kho गये...
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई
बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है...
तुम आना एक पूरी ज़िन्दगी लेकर
पता नहीं कितने बचेंगे हम…
जब..हम में से तुम….घटाए जाओगे
जिस्म फ़िर भी, थक हार कर सो जाता है;
दिल का भी, कोई बिस्तर होना चाहिये…
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब..
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने……..
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई…...
अजीब तरह से गुजर रही
है जिंन्दगी,
[सोचा कुछ] [किया कुछ] [हुआ कुछ] [मिला कुछ]
प्यार इज़्ज़त और मेहनत,,
छोटे शब्द हैं,,पर ये जिसे भी मिल जायें, ज़िंदगी सफल हो जाती हैं
❛❛जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा।❜❜
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना...
कुछ लोगों ने मुझसे कहा…
“बहुत बदल गया है तु”
मैने भी मुस्कुराकर कहा…
“लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने
बेहद गुस्सा करती हो आजकल….
नफरत करने लगी हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी
आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब…
जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते...