Sad true Love Quotes In Hindi - love Quotes in Hindi
पलकों में आँसू और दिल में दर्द रोया
उसको क्या पता मैं उसके लिए किस कदर रोया
मेरी तन्हाई का आलम वही जान सकता है
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया ।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यू मिले जाए अगर कोई बिना तड़प के ,
तो कैसे पता चले प्यार क्या होता है।।
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कुबूल है अगर साथ तेरा हो!
फ़र्क़ कुछ न रहे महबूब और खुदा में तेरे
जब करो उसकी इबादत तो इश्क़ बनता है,
शिद्दत की इंतिहां इस कदर होनी चाहिए
जैसे प्यासे को पानी की हो चाहत तो इश्क़ बनता है,
नज़र झुकी हो और लब भी जब करीब आ जाएं
फिर भी देखो उसकी इजाज़त तो इश्क़ बनता हैं..!!
"सुन लेने से"
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
"सुना देने से"
हम फिर से वही उलझ जाते हैं..!
कभी मुझे भी संवार दो,
अपनी बिखरी सी जुल्फों की तरह,
तुमसे दूर होकर उलझ से गया हूँ मैं...।
Sad Quotes In Hindi
कोई तेरे साथ नहीं, तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में, कोई हमसफर नहीं होता !
यही फितरत है हम इंसानों की....
मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते,
और मिल जाए तो कदर नहीं करते।।।।
दिन भर चुराता हूँ कुछ फुरसतें,
हर शाम तुम्हें सोचने के खातिर..!
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम;
जैसे तकदीर में लिखा कोई ख्वाब हो तुम...!!
करके प्यार तुम्हें ये महसूस हुआ;
जैसे सदियों से मेरे साथ हो तुम...!!
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो..!!
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है....
उदासियों औऱ मायूसियों भरी एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर संभाल कर रखना तुम्हारे काम आएगी!!
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।
ताउम्र जलते रहे है धीमी आंच पर,
इसीलिए इश्क़ और चाय दोनों मशहूर हुए हैं...
महके हुए 🌹 गुलाबों का गुलदस्ता लगता है
आप जब खुल के मुस्कुराते हैं तो अच्छा लगता है !
छिड़क कर होंठों पर
हल्की सी हँसी..
उसने ख़ुद को ...
अोरो से हसीन बना लिया...
खता तो तब हो के हम हाले दिल किसी से कहें।
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नही।
अब हमसे ना पूछो मायने मोहब्बत के..
जितनी भी थी तुम पर लुटा दी हमने..!!
Heart Touching Quotes In Hindi
वो जिसे सुकून कहते है ना,
वो मेरे लिए आपकी आवाज़ है ।।
हम तंन्हाई मे भी तुझसे बिछडने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकी है,और खोने से डरते हैं!
जिसे पा नहीं सकते जरूरी तो नहीं कि
उसे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए ...
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयाँ करना,
मेरे तो हर जख्म का इलाज तुम ही हो..
जिंदगी के रंग हजार,
पर बिन तेरे सब बेकार..!!
इश्क़ पूरा समझना है तो,
इश्क़ अधूरा करो ।।
कसूर तो बहुत थे ज़िन्दगी में हमारे ...
मगर सजा वहां मिली जहां हम बेकसूर थे !!!
वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो,,, ¡¡
मजा तो तब है, ज़ब इश्क़ किसी कि बातों से हो... !!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
सुनों तूम अपने दिल के ज़ख्म दिखाओ तो सही...
मैं उम्र भर की दवा न बन जाऊँ तो कहना...!!!
Romantic Quotes In Hindi
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!
कितनी बेचैनियाँ है ज़हन में तुझे लेकर..!!
पर तुझ-सा सुकून भी और कहीं नहीं...!!
करीब आ जाओ जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना.......!!
दिल को तुम से ही नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है.....!!
जरूरी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही!
वो भी रातों को जागता होगा!!!
नींद नहीं आती मुझे भी इसी डर से!!!
आखिरी मुलाकात" के लिए बुलाया था उसने मुझे...!!
मैंने ना जाकर वो "आखिरी मुलाकात" बचा रखी है.. ||
रहे दुरियाँ तो क्या हुआ,,,,
याद नज़रों से नही,,,,
दिल से किया जाता है...!!
मेरी शायरी की छांव में आकर बैठ जाओ,
जो लोग भी मोहब्बत की धूप में जले हो...!
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में।।
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!
Heart Touching Love Quotes In Hindi
इश्क उसी से करो जिसमें बेशुमार खामियां हों.!
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं...!!
सिर्फ "मैं" या "तुम" से नहीं,
मोहब्बत "हम" से पूरी होती है।
तुम्हें क्या मालूम मेरे अंदर कितना शोर होता है...
ढल जाती है शाम,अंधेरा जब हर और होता है !!
ग़ैर के दिल में अगर उतरना था,
मेरे दिल से तो उतर गये होते !!!
सुकून जिंदगी का अब पाना चाहती हूं,
तेरे आगोश में खो जाना चाहती_हूं।।
भूल जाना चाहती हूं सब दुनिया को,
शर्म हया का हर बंधन तोड़ जाना चाहती हूं।।
इश्क़ की रस्में कसमें वादे और जुनून,
तुम को पा कर तुम्हारी हो जाना चाहती हूं।।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही..
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही...
इश्क भी क्या अजीब बीमारी है...!!
ज़िंदगी है हमारी और तलब तुम्हारी है...!!!
मेरी भाग दौड़ भरी जिंदगी में....
सुकून का कोना हो तुम...
True love quotes in hindi
सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब
पत्थर है या कोहिनूर है...
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर
हाल में मंजूर है...
काश... आप समझ सकते मोहब्बत के उसूलो को,
किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।
तुम्हें कभी पूरा लिखूँ कभी अधूरा लिखूँ,
मैं रातों में बैठकर तुम्हें 'सवेरा' लिखूँ....
मैं जब भी लिखूँ बस इतना लिखूँ....
मुझे 'तेरा' और तुझे 'मेरा' लिखूँ.
आ बैठ करीब मेरे तुझ पर कुछ अल्फ़ाज़ लिखूं,
लिखूँ दिल का सुकून तुझे या खुबसुरत ख़्वाब लिखूँ...
हो रहा हूँ करीब तेरे, जैसे खींच रही कोई डोर है,
बाहर तेरे ना होने की ख़ामोशी और भीतर तेरा ही शोर है..!!
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों,
दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है!
मेरी मंजिल मेरी हद बस तुमसे तुम तक
फख्र ये कि तुम मेरे हो फ़िक्र ये कि कब तक..!!♥
सुबह उठते ही मेरे जिस्म से आ रही थी तेरी ही खुशबू,,, ¡¡
शायद रात भर ख्वाब में तूने मुझे सीने से लगाई होगी..!!
जो पहली बार हुइ है,
❤️
वो आखिरी मोहब्बत हो तुम !
Breakup quotes in hindi
उन्हें जाना था, हमने जाने दिया,
इस से ज्यादा वफा हम क्या करते...
रुलाया ना कर हर बात पर ए जिंदगी...😔
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो... 😢
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !
खैरियत पूछने वाले तो बहुत है मेरे पास,
तलाश तो उसकी है जो ख्याल भी रखे...!!
तेरे होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ,,, ¡¡
सिर्फ पानी ही जरुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए...!!
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है…
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे,
ये माना हमने पर...!
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मुहब्बत करे,
तो कहना हमें..!!
तेरे दिल से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही...
हर वक्त वही मिलूंगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही...
ना रूठने का डर ना मानने की कोशिश,
दिल से उतरे हुए लोगो से शिकायत कैसी...
Self love quotes in hindi
मेरे लफ्जों और अदांजे बयां से क्या समझोगे मेरी तन्हाई को,
खामोशी ही बयां कर पाएगी मेरे इश्क की गहराई को !
दर्द होगा, बेचैनी होगी,
कसक होगी, बेकरारी होगी...
अगर दिल रखते है तो आपको भी ये बीमारी होगी !!
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चंद पूरा था मगर आधा लगा !
दूर तो बहुत है वो मुझसे,
लेकिन उससे नज़दीक कोई नहीं !
घुट घुट के जीता रहे फरियाद ना करें,
कहां से लाऊं वो दिल जो तुझे याद ना करें..!
दिल की करनी पड़ती है,साहब,
वरना दिल कुछ करने नहीं देता।
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!
जिस तरह खुशी के आंशू होते है
ठीक वैसे ही गम की मुस्कान होती है।।
तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।
शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की तेरा साथ नहीं...
बस तू खुश रहे, मेरी कोई बात नहीं।
ये "इश्क़" भी एक लत हैं, बहुत तड़पाता हैं,
"दिल" भी नहीं लगता, जब "दिल" कहीं लग जाता है..!
Miss You Quotes In Hindi
है जज़्बात समझना और आँखें पड़ना भी जरुरी...
सिर्फ बातों पर यकीं करना और हाथ थामने से मोहब्बत नहीं होती..
हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
बिखर कर रह गया...वजूद मेरा...
मै तो समझा था, इश्क संवार देगा मुझे...
अगर इंतजार ही इश्क़ है तो,
आखिरी सांस भी तेरे हवाले....
ना रात कटती है और ना ही जिंदगी...,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया ...
जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना...
तुझे बेवजह तो नहीं कह सकती,
तेरे ख्यालों में भी रहकर, मैंने सुकून
पाया है..!
एहसास करा देती है रूह, जिनकी बातें नहीं होती..!!
इश्क वो भी करते है जिनकी, मुलाकातें नहीं होती....!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
मै हूँ.. दिल है.. तन्हाई है...
तुम भी होते तो अच्छा होता...
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
सनम बेखुमारी मे अब थोड़ा खुमार आ जाए....
तू बाहों मे आ जाए तो तबियत मे सुधार आ जाए....
याद तो बहुत आ रही है तुम्हारी.
तुम आओ तो लब्ज़ बयाँ करूँ ❤️
नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,
औरत खुद मोहब्बत का इज़हार करती हैं।
तिनके सा मैं और समुन्दर सा इश्क़,
डूबने का डर, और डूबना ही इश्क़!
तुमको जी भर के गर देख भी लूं
मसला तो ये है की जी भरेगा क्या..❤
नज़र का नज़र से नज़राना इश्क है
नज़र का नज़र से नज़र चुराना इश्क है!
बन्धन में डाल देते हैं अक्सर नज़र के नजारे
नज़र के नज़ारे में नज़र का डूब जाना इश्क है!
तुम्हारे साथ कल्पनाओं में जी कर,
हक़ीक़त में मरते रहते हैं हम...!!
कैसे सो पायेगी वो आँखे,
जिसमे कोई जाग रहा हे।
बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तेरा ख़्वाब देखने के लिए!
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!
तुम मुझे ढूंढो मैं तुम्हे ढूंढता हूं...
हम मैं से शायद कही खो गया है कोई!
किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इस बेबस इंतजार को,
बेजुबां है मेरा इश्क़ ढूंढता है बेहद ख़ामोशी से तुझे!
अपनी "पसंद" की "पसंद" होना भी क्या खूबसूरत एहसास है...
के जिसे देखकर जीते है उसी पे मरते है...
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम ,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो...!!
तुझे याद करना भी एक एहसास है...
ऐसा लगता है जैसे तूँ हर पल मेरे पास है!
Backlink चाहिए सिर आपकी साइट पर
ReplyDelete