Aankhon Par latest Shayari Ki Hindi Dayri
Friends, आज हम आपके लिए Aankhon Par बनी Hindi में Shayri Ki Dayri लेकर आए है, जो आपको काफी पसंद होगी।
दोस्तों, अगर आप पर भी किसी की Aankhon से वार हुआ है, आपका DIL अपनी जगह से गायब हुआ है, तो आपका पूरा हक बनता है कि आप उसे उसकी आंखों की तारीफ में दो शब्द कहे।
इससे और कुछ तो नहीं परन्तु सामने वाले पर आपका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। यकीन ना हो तो एक बार करके जरूर देखें। ये इश्क का खेल Aankhon से ही शुरू होता है और टूटे Dil पर खत्म होता है।
अगर आपको भी प्यार हुआ है, आपका भी Dil अपनी जगह से हिल गया है, आपने देखा है किसी की आंखों में और आपको कोई दिल में रहने वाला मिल गया है।
तो हमारी ये Aankhon पर बनी shayari ki Dayri फटाफट पढ़ लीजिए, इसे अच्छे से रट लीजिए, और बता दीजिए अपने महबूब को कि आप भी किसी से कम नहीं है, देखने के बाद तुमको भूल गया खुद को अब हम हम नहीं हैं और फिर अंदाज़-ए-मोहब्बत में हमारी इस Shayri ki Dayri में से कोई भी Aankho par shayari अपने उस खास को बोलकर उसके दिल में कहीं ना कहीं छोटी सी जगह तो बना ही लेंगे
तो चलिए फिर शुरू करते है -
Hindi Quotes On eyes
Marne Ka Sahuk Tha Ab Jeene Laga Hoon Main
Uski Aankhein Roj Pilati Hai Sharab Roj Peene Laga Hoon Main
मरने का शौक था अब जीने लगा हूं मैं
उसकी आंखें पिलाती है शराब रोज पीने लगा हूं मैं
Meri Jubaan Ko Apni Aankhon Mein Qaid Karke Bol Rahi Hai Wo
Apne Saath Saath Raj Mere Bhi Dil Ke Khol Rahi Hai Wo
मेरी जुबान को अपनी आंखों में कैद करके बोल रही है वो
अपने साथ-साथ राज मेरे भी दिल के खोल रही है वो
Gum Hone Lagta Hoon Khud Ko gherna Padta Hai Mujhe
Uski Aankho Mein Jhaank Loon Jo Galti Se Bhi
Nighaon Ko Apni Khud Ferna Padta Hai Mujhe
गुम होने लगता हूं खुद को घेरना पड़ता है मुझे
उसकी आंखों में झांक लूँ जो गलती से भी
निगाहों को अपनी खुद फेरना पड़ता है मुझे
Hindi Status On Eyes
Na Dariya Hai Na Samandar Hai
Uski Aankhein Waar Kare सीधा Dil Par Koi Tej Khanjar Hai
ना दरिया है ना समंदर है
वार करे सीधा दिल पे
आंखें उसकी कोई तेज खंजर है
Aankho Se Aankhein Kya Mili Meri Dil Gaya Mera Kaam Se
Badnaam Ho Gaya Shahar Bhar Mein Main Ishq Ke Naam Se
आंखों से उसकी आंखें क्या मिली दिल गया मेरा काम से
बदनाम हो गया शहर भर में इश्क के नाम से
Naqaab Se Dhak Rakha Hai Chehra Dikhane Se Darti Hai Wo
Tej Dhaar Nain Katar Hai Uske Naino Se Julm Kamaal Karti Hai Wo
नकाब से ढक रखा है चेहरा दिखाने से डरती है वो
तेज धार नैन कटार है उसके नैनो से जुल्म कमाल करती है वो