New Dost Ke Liye Shayari In Hindi | दोस्त के लिए शायरी इन हिंदी
दोस्ती का मतलब है मुस्कुराना,
दोस्ती का मतलब है हँसना,
दोस्ती का मतलब है आपस में प्यार,
दोस्ती का मतलब है आप जैसा यार।
__________________________________
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया
__________________________________
दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है !
__________________________________
दोस्ती का यह रिश्ता निभाना है,
हर पल आपका साथ पाना है,
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर आपके साथ चलना है,
क्योंकि दोस्ती का यह सिलसिला कभी ख़त्म न होना है।
__________________________________
dost ke liye shayari
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना
__________________________________
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है
__________________________________
प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है
__________________________________
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेगे
ए दोस्त हम तुम्हे इतनी खुशियां दे जायेगे..!!
__________________________________
Dosti Shayari 2 Line
जनाब भाड़ में जाये ये मतलब की दुनियादारी
हम निभाएंगे अपने नटखट
दोस्तो के साथ सच्ची यारी..!!
__________________________________
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है,
जिसमें न तो रिश्तों की गहराई होती है,
न ही कोई शर्तों की मजबूरी होती है,
बस एक दिल से दिल तक का प्यार होता है।
__________________________________
DOST का मतलब
D- दूर रह कर भी जो पास हो
o- औरों से ज्यादा ख़ास हो
S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो
T- तक़दीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो
__________________________________
dosto ke liye shayari
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !
__________________________________
दोस्ती यकीन पर टिकी होती है
यह दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है
कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना रिश्तों की किताब को ,
दोस्ती खून के रिश्तों से बड़ी होती है ।
__________________________________
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है
__________________________________
ruthe dost ko manane ki shayari
मजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना !
__________________________________
दोस्ती हमेशा पागलों से ही करनी चाहिए दोस्त,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता ।
अपनी दोस्ती भी कमाल है ,
मिलना कहां होता है सिर्फ Online ही बात होती है !!
__________________________________
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !
__________________________________
बेशक थोड़ा "इंतजार" मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं "यार" मिला हमको,
न रही "तमन्ना" अब किसी "जन्नत" की,
तेरी दोस्ती में वो "प्यार" मिला हमको ।
__________________________________
dost ke liye shayari in hindi
दोस्ती के पन्नों में लिखा है नाम आपका,
दिल की गहराइयों से उठता है प्यार आपका,
कभी न भूलेंगे हम आपको,
क्योंकि आपके बिना ज़िन्दगी अधूरी है हमारी।
__________________________________
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है
पर मेरे पास तो पक्के दोस्त है जो करोड़ों के खज़ानों से बढ़कर है ।
__________________________________
दूर की दोस्ती भी बड़ी कमाल की होती है ,
मिलना कहां होता है बस Online बात होती है ।
__________________________________
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का मतलब क्या होता है दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब हो वहां कोई दोस्त नहीं होता ।
__________________________________
दोस्ती का एहसास दिल में रहता है,
हर पल कोई यादों में रहता है
हमने भी किया है दोस्ती आप से,
इसलिए आपकी यादों में रहते हैं हम हमेशा।