Miss You Shayari | I Love You In Hindi For Girlfriend | मिस यू शायरी
रोको ना... दिल की कश्ति को...अब उसको..बह जाने दो
दिल में कुछ जज्बात दबे हैं..... आज उन्हें..कह जाने दो
दिल में कुछ जज्बात दबे हैं..... आज उन्हें..कह जाने दो
Sandeep Choudhary
__________________________________
__________________________________
शब्द सूने हैं, स्याहियाँ सूखी हैं
एहसास इक कतरा, जज्बात खाली है
आँखें सूजी सी, चेहरा थका हुआ
होंठ सिल गए, अब हर बात खाली है।
__________________________________
निभाए जो दिलों जां से ,
वो सच्चा यार होता है,
मोहब्बत में वफ़ा का ही ,
सब से बड़ा किरदार होता है ।
__________________________________
miss you shayari
हमें तुमसे मोहब्बत न होतीसिर्फ दो ही हालात में...
या तुम न बने होते
या फिर ये दिल न बना होता...!!
__________________________________
यू ना किया करो शायरी में मुझे इशारे,
लोग शातिर हैं, इशारे भी समझ जाते हैं !!
__________________________________
तुम मुख़ातिब भी हो..
और क़रीब भी हो....
तुम को देखें कि तुम से बात करें...???
🥀🥀
✍🏻️........अज्ञात
__________________________________
ख़बर नहीं मुझको ये कौन सा दर्जा_ए_इश्क़ है,
कि लफ़्ज़ सब मेरे हैं और ज़िक्र बस तुम्हारा है।
__________________________________
missing shayari
*दिल की जो हालत है मेरी..**वो मैं उससे कह नहीं सकता.!🌹*
*काश वो इस एहसास को समझे..*
*कि उसके बिना मैं रह नहीं सकता...❣️*
__________________________________
Kabhi mujhe ajma ke dekhna
Sach bol ke chale jynge🤞🤞
Magar jhuth bol ke apki🥀🥀
Zindagi brbd nhi krenge💯💯.............✍️.........Uv
__________________________________
जिस शब्द से मैं तुम्हारी व्याख्या कर सकूँ,
ऐसा शब्द संसार की शब्दावली में नहीं है....❤💫
__________________________________
miss u shayari
💖🦋☉⊙⊰⊹ฺ⚪✨मुझे आजतक किसी ने नही कहा , कि तुम मेरी दुनिया हो 😏🌍मुझे लगता हैं मैं किसी की गांव हूं....!!😁😐✨__________________________________
तन्हाई भी है… .
और हसीन शाम भी है… .
तुम्हारी याद भी है… .
और जरा सी राहत भी… .
चलो आज मिलते है… .
चाय पर कुछ बाते भी है… .
__________________________________
शायरों की बस्ती में जब कदम रखीं तब जानी
कि गमों की महफ़िल भी कितने अदब से सजती है.....!!!💯💯
__________________________________
जो बात दिल में है बतलाऊं कैसे...?
जो हाल-ए-दिल है, समझाऊं कैसे...?
दिल की बात सुनाती है ये आंखें
इन में तुम बसे हो, दिखलाऊं कैसे...?
साथ तेरे जिंदगी गुजारनी है मुझे
बात ये तेरे लबों से, बुलवाऊं कैसे...?
इतना आसां नही साथ चल दे दोनों
दुनिया का ये रिवाज,उल्टाए कैसे...?
__________________________________
yaad shayari in hindi
थकान सारी दुनिया, सुकून सिर्फ़ तुम हो..फ़रेबी सारी दुनिया, यकीन सिर्फ़ तुम हो..!!
__________________________________
Kabhi kabhi bina kuch bat ke hi
Man udas ho jata ha🥀🥀
Uss saqs ka nasa kuch
Iss kadar hua hai💞💞............✍️...........Uv
__________________________________
Aksar sachii mohabbat me
Na jane kitni muskile ati hai❤️❤️
Aur jab sab thik ho jata❤️❤️❤️....
Zindagi ki sbse bdi jang jeet jate hai ham💯💯💞💞❤️❤️🌹🌹.................✍️........Uv
__________________________________
__________________________________
miss you shayari in hindi
हर पल हर लम्हा वो मुझ में बसर करता हैएक शख्स है जो मुझसे भी ज्यादा मुझ पर असर करता है !!
__________________________________
हम महफ़िल में जाम लिए खड़े थे
पर जब निगाह मिली उनसे तो
हमें नशे में चूर हो गए
कसूर उनकी निगाहों का था
और लोग ज़ाम को दोष देने लगे।।
__________________________________
आग में जल जाए अगर इंसान तो राख ही मिलती है,.....
मुहोब्बत में जल जाए इंसान अगर तो जिंदा लाश ही बचती हैं....
__________________________________
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
__________________________________
Miss you shayari 2 line in English
दीवाना हूँ तेरा मुझे जज तो नही,कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।
__________________________________
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
__________________________________
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
__________________________________
आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।
__________________________________
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
__________________________________
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है
आपको पता हो या ना हो
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।