Happy Parpose Day Shayari, Sms & wishes In Hindi | परपोज शायरी
तेरे लिए इतनी मोहब्बत जितना नीला ये आसमां,
तू ही मेरी गीता और तू ही मेरी कुरान।
हैप्पी प्रपोज डे!
___________________________________
तू उन परियों की कहानी है,
जो दादी-नानी की याद दिलाती हैं।
आज प्रपोज डे के दिन तुझे ये बात बतानी है,
बस इक तू ही मेरी जिंदगानी है।
___________________________________
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई।
Happy Propose Day
___________________________________
Propose Shayari
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है..
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं..
___________________________________
तेरी जरूरत है जिंदगी में मेरी,
तेरी चाहत है जिंदगी में मेरी,
कुछ ना मिले तो जी लेंगे,
पर तू ना मिली तो नहीं चलेगी जिंदगी मेरी।
I Love You Jaan
___________________________________
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..
___________________________________
Propose Day Shayari for gf in Hindi
प्रोपोज डे के बहाने ये कह रहे हैं,
सालों से हम बस तुम्हें चाह रहे हैं।
___________________________________
किसी एक से प्यार करो इतना,
की किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे,
वो आप को देख कर एक बार मकराय,
और ज़िदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे।
___________________________________
मेरे लिए जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम,
मेरी आंखों से छलकता जाम हो तुम।
फिजा में महकती खुशरंग शाम हो तुम,
जिसमें फना हो जाऊं वो इक नाम हो तुम।
___________________________________
Propose Day Shayari in English
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
___________________________________
लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है।
___________________________________
इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले !!
___________________________________
Propose Day Shayari For Wife
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते…
___________________________________
एक बात तुम्हें बतानी है,
तुम्हारे बिन हमें जिंदगी नहीं बितानी है।
हैप्पी प्रपोज डे।
___________________________________
मेरी हर सांस में तेरा नाम बसा है,
रूठने की तेरी अदा पर हम फिदा हैं।
प्रपोज डे के दिन माफ कर दे जो मेरी खता है,
मेरे दिल में तो बस इक तेरा ही नाम लिखा है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी का हर इक लम्हा सजा है।
हैप्पी प्रपोज डे!
___________________________________
Propose Day Shayari for Husband
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू…
___________________________________
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी…
___________________________________
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
___________________________________
Indirect propose shayari in english
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
___________________________________
कसम है कसम की कसम से,
हमको प्यार है सिर्फ तुमसे,
अब ये प्यार न होगा फिर किसी से,
कसम है कसम की कसम से।
___________________________________
लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
___________________________________
First propose shayari in English
जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
___________________________________
तोड़ दो न वो कसम जो खाई हैं,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई हैं,
याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
दिल में जगह आपने ऐसी जो बनाई हैं।
___________________________________
*_किसी ने थोड़ा सा अपना वक़्त दिया था मुझे..._*💞
*_मैंने आज तक उसे इश्क समझ कर सम्भाल रखा है...!!💞_*
___________________________________
Propose shayari in English for boyfriend
दोस्त भी ज़रूरी हैं इस सफर-ए-ज़िन्दगी में साहेब,
रात को साथ में ज़ाम छलकाने के लिए महबूब नहीं आते ...
___________________________________
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
___________________________________
ज़रूरी नहीं इश्क का
इज़हार किया जाए
मुहब्बत कभी भी लफ़्ज़ों
की मोहताज़ नहीं होती..