broken heart shayari in hindi | टूटे दिल की शायरी हिंदी में
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
चन्द रस्मे निभाने के बाद !
___________________________________
जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में !
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है !
___________________________________
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा,
तरसना छोड़ दे तड़पना छोड़ दे,
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा !
___________________________________
2 line heart broken shayari in english
उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर !
___________________________________
मैंने दिल दे कर उसे की थी वफ़ा की इब्तिदा
उसने धोखा दे के ये किस्सा मुकम्मल कर दिया
शहर में चर्चा है आख़िर ऐसी लड़की कौन है
जिसने अच्छे खासे एक शायर को पागल कर दिया।
___________________________________
लोग ख़ुद अपने चराग़ों को बुझा कर सोए
शहर में तेज़ हवाओं का असर ऐसा था
-राहत इंदौरी
___________________________________
2 line Heart broken Shayari copy paste
बोल था सच तो ज़हर पिलाया गया मुझे,
अच्छाइयों ने मुझे गुनहगार कर दिया
राहत इंदौरी
___________________________________
ये रात भी गुज़र जाएगी...
ऐसा मुझे एक अरसे से लगता रहा है...!!
___________________________________
दिल उसकी मोहब्बत में परेशान
तो होगा
अब आग से खेलोगे तो नुकसान
तो होगा 😁
___________________________________
कदम भला बहके कहाँ हैं
अब शराब से
ये तो बहके हैं करके इश्क़
एक गुलाब से 😂
___________________________________
Broken heart shayari in english
काश....
एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर।
Rishi
___________________________________
ख्वाबों को आँखों से मिन्हा करती है
नींद हमेशा मुझसे धोखा करती है।
उस लड़की से बस अब इतना रिश्ता है
मिल जाए तो बात वगैरा करती है।
Hafi
___________________________________
धूप पड़े उस पर तो तुम बादल बन जाना
अब वो मिलने आये तो उसको घर ठहराना।
तुमको दूर से देखते देखते गुज़र रही है
मर जाना पर किसी गरीब के काम न आना।
Hafi
___________________________________
Broken Heart Shayari 2 Line
तुमने तो बस दिया जलाना होता है
हमने तो कितनी दूर से आना होता है
आंसू और दुआ में कोई फर्क नहीं
और रो देना भी हाथ उठाना होता है
मेरे साथ परिन्दों कुछ इंसान भी हैं
मैंने अपने घर भी जाना होता है
तुम अब उन रास्तों पर हो तहज़ीब जहाँ
मुड़कर तकने पर जुर्माना होता है
Hafi
___________________________________
हम दोनों के ताल्लुकात बहुत अच्छे हैं,
चाय का मुझ से , मेरा चाय से ।।
#चाय ☕️
___________________________________
Sad Shayari
कि अपनी नज़रों से उतारा है हमें,
उसी पे मरते हैं जिसने मारा है हमें,
तमाम दिये हैं मुझे उसी ने गम,
फिर भी जीना उस बिन ना गवारा है हमें,
मेरे वो पास नहीं है माना मगर,
उसकी यादों का ही सहारा है हमें,
उसका साथ है जैसे कश्ती कोई,
उसका साथ ही अब किनारा है हमें,
वो समझता नहीं इस बात को क्यों,
इस जहाँ में वो सबसे प्यारा है हमें,
ये जानता हूँ वो मिल सकता नहीं,
मोहब्बत उसी से मगर दोबारा है हमें।
___________________________________
"गलतियां" और "खामियां" ढूँढना गलत नहीं है,
बस शुरुआत खुद से करनी चाहिए !*
___________________________________
तुम्हें कैसे शामिल करू आम लोगों में,,
आम लोग कहा देते हैं ज़ख्म इतने गहरे...........!!
___________________________________
Broken Heart shayari in hindi english
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे...
एक दर्द जो दिल में है.. मरता ही नहीं है...
___________________________________
नींद की गोलियां भी कल रात कहने लगीं
हम इंसानो पर असर करतें हैं ..
आशिकों पर नहीं ......
___________________________________
उसके तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोई!
जी नहीं मानता की वो बेवफ़ा पहले से था...
___________________________________
Broken Heart Shayari Copy paste
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया...💔
___________________________________
वो रो देती है उसे जब भी याद आता है कि
वो इस्तेमाल हुयी है वो भी कहा मोहब्बत के नाम पर💔
___________________________________
जब मिलो तो मेरी बेचैनियां पढ़ लेना !
मेरे चेहरे से सारी परेशानियां पढ़ लेना !!
मैं छुपाऊँगी बहुत कुछ अपने बारे में तुमसे !
तुम आँखों में दर्द की निशानियां पढ़ लेना !!
समझ ना आये ग़र मेरा किरदार फिर भी !
बाद में, किताबों में कहानियां पढ़ लेना !!
___________________________________
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी
हमारी दुआ थी कि वो नफरत खत्म कर दें
उनकी दुआ थी की हम ये रिश्ता ही खत्म कर दें
___________________________________
कुछ न किसी से बोलेंगे
तन्हाई में रो लेंगे
हम बेरहबरों का क्या
साथ किसी के हो लेंगे
ख़ुद तो हुए रुसवा लेकिन
तेरे भेद न खोलेंगे
जीवन ज़हर भरा साग़र
कब तक अमृत घोलेंगे
नींद तो क्या आयेगी "फ़राज़"
मौत आई तो सो लेंगे
अहमद फ़राज़
___________________________________
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी 2 line
सुनो ...
किसी से दिल लग जाये तो उसे मुहब्त नही कहते ..
किसी के बगैर दिल ना लगे उसे मुहब्त कहते है..
#__LIFE 👑
___________________________________
कोई नही किसी का यहाँ सबको
फायदे की लगी बीमारी है
स्वार्थ से चल रही है ये दुनिया
सब मतलब की रिश्तेदारी है 🙏
___________________________________
सुनो ...
लफ्ज़ो मे इतना ज़हर कहा से लाते हो ..
नाश्ते मे क्या सांप फ्राई कर के खाते हो ...
#__LIFE 🤣
___________________________________
मेरी जिन्दगी में दोस्त हो या प्यार,
हंसी मज़ाक माफ़ है झूठ और धोखा नहीं!!