Breakup shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी इन हिंदी में
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमें और हममें,🌹🌹🌹
सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा!
_________________________________
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमें और हममें,🌹🌹🌹
सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा!
_________________________________
💞नज़रों से ना देखो हमें..
तुम में हम छुप जायेंगे..
अपने दिल पर हाथ रखो तुम..
हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..!💞
_________________________________
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
_________________________________
Breakup shayari in english
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमें और हममें,🌹🌹🌹
सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा!
_________________________________
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ;
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था;
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं;
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था। ✍....
_________________________________
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर, 🌹🌹🌹
तुझे रुला नहीं सकता।🥀🥀🥀🥀🥀
_________________________________
Breakup shayari english Hindi
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है!
_________________________________
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है!
_________________________________
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,🌺🌺
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा !!🌹🌹
_________________________________
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अन्दाज हमें अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
_________________________________
2 line breakup shayari in english
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
🌹🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐💐🌺🌺🌺🌺
_________________________________
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌸🌸🌸🧡🧡
_________________________________
♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️
बहते अश्कों की जुबां नहीं होती,
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्यों की किस्मत हर किसी पे मेहरबान नहीं होती।
♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️🍂♥️
_________________________________
ब्रेकअप शायरी boy
वो मुझे खोने से डरता हैं या नही पता नही,पर मेरी मुस्कान खोने से वो जरूर डरता हैं।
वो बातों में मेरा जिक्र करता हैं या नही पता नही,
पर उसकी हर बात में वो मेरी फिक्र जरूर करता हैं।
_________________________________
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, 🌸🌸🌸🌸
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,🌹🌹
आप ओर आपका अन्दाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते
_________________________________
शिकवा करने गए थे,
और इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की जिद थी
मगर तेरी आदत सी हो गई।
_________________________________
Heart Touching Breakup Shayari
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
_________________________________
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उम्र बस इक मुलाकात में गुजार लूँ।
_________________________________
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता ….
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता ….
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है ….
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता ..
_________________________________
2 line breakup shayari in english
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹उसने कहा मोहब्बत करोगे मुझसे,
मैंने कहा मोहब्बत किसी के कहने
से नहीं की जाती..
जिससे होनी होती है उससे
बस अपने ही आप हो जाती है..।
🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹
_________________________________
🥀🥀🥀ऐ जख्म जो ठहरा दिल का
दवा से थोड़ी भर जाएगा 🌺🌺🌺🌺
🌹🌹🌹ये निगाहों का दौर है साहब
पलटते ही बदल जाएगा। ♥️♥️♥️♥️
_________________________________
काश बिन कहे मेरे दिल की बात,
तुम्हारा दिल समझ जाता
तुम मेरी हो जाती और मैं तुम्हारा हो जाता।
_________________________________
Breakup Shayari Girl
आ न पायें वो अबतक,जिसका मैं इंतजार किये बैठी हूँ,
हर कोई आता है दरवाजे पर रोज,
पर वो नहीं आते जिनकी,
दस्तक का मैं इंतजार किये बैठी हूँ।।
_________________________________
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था;
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था;
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम;
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
_________________________________
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं;
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं;
हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं;☘☘☘☘☘
और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।
_________________________________
Breakup Shayari in Hindi 2 line
♥️दिल मे ना जाने कैसेतेरे लिए इतनी जगह बन गई,💕💕
तेरे मन की हर छोटी सी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई💕💕💕
_________________________________
वो मेरे साथ होकर भी मेरे साथ नही था,
उसका हाथ मेरे हाथों मे होकर भी हाथ नही था,
मैं जिसे अपने दिल का देवता समझ बैठा था,
जब उसके दिल मे झांका तो मैं वहाँ होकर भी नही था,
_________________________________
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है,,
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे,,
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं٠٠••●● ✍🏻
_________________________________
पल पल उसका साथ निभाते हम;♥️♥️♥️
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम;🌹🌹
समुन्दर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने;
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।💐