Best shayari in hindi | बेस्ट शायरी इन हिंदी
अब टूट गया जो दिल तो बवाल क्या करना
तुम भी बंद करदो जख्मे आशकी पर सवाल क्या करना
तुम भी बंद करदो जख्मे आशकी पर सवाल क्या करना
_________________________________
जिसको छोड़ना नहीं चाहता
वोह फिर भी छूट जाता हैं कोई कितना
संभाले दिल ये टूट जाता हैं 💔
_________________________________
वोह फिर भी छूट जाता हैं कोई कितना
संभाले दिल ये टूट जाता हैं 💔
_________________________________
दिल अब भी धड़कता है तेरे नाम से
शायद कोई उम्मीद अब भी बाक़ी है।
_________________________________
Best Sad Shayari in Hindi
सुना सुना सा लगता है हर आशियानातुम इबादत करो तो बहार आ जाए
मुझे इतना भी मजबूर ना कर की
तेरी यादों में की सावन से पहले बरसात आ जाए
Ratan marshal
_________________________________
_________________________________
ये ही काफ़ी है कि... वो मेरा हुआ था कभी
इस बात को छोड़ो कि वो अब किस का है!!
_________________________________
ज़रूरी नहीं जो शायरी करे उसे इश्क़ हो,
ज़िंदगी भी कुछ जख्म बे-मिसाल देती हैं!✨🖤
_________________________________
Best Love Shayari Hindi mein
ये उंगलियां जो उठाता है मेरी फितरत परउसकी परसाई मेरी इक हां की मार है ।
तुम्हारे बदलने से , मेरे संभलने तक का सफर
मुझे बेहतर से , बेहतरीन करता गया..।।
_________________________________
दिल में तुम्हारी यादें,
बंद जुबां पर तुम्हारा ही जिक्र है...
बेहद कशमकश में है दिल,
ये इश्क है या फिक्र है।
#missing
_________________________________
आज मैंने परछाईं से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ।
_________________________________
Best 2 Line Shayari In Hindi
तुम अपनी बेवफाई का सबब बता न सके,मुझे जी भरकर रूलाना था, रूला न सके...💔
अतीक्ष
_________________________________
_________________________________
कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
Deep..... 👑
Deepshika Kumawat
_________________________________
_________________________________
मैं जानती हूँ के मुझमें बहुत सी कमियां हैं ...
अगर आप मुकम्मल हैं तो छोड़ दिजिए मुझे जनाब.....
Dk... ❤️🩹
_________________________________
वो कहता है फिकर है तुम्हारी
खैर छोड़ो आजमा कर देख लिया....🙂
Deepshu ✌️
_________________________________
Best Romantic Shayari In Hindi
ये किस मोड़ पर तुम्हें बिछड़ने की सूझी...मुद्दतों के बाद तो तेरे लिए सँवरने लगे थे हम...
Deep.... 🥺❤️
_________________________________
उसकी सूरत पर कैसे कोई किताब लिखूँ,
उसके सुर्ख लबों को मैं कैसे गुलाब लिखूँ,
एक नज़र में क़त्ल हज़ार करती है आँखें..
उन क़ातिल निगाहों का कैसे हिसाब लिखूँ।
Katil aakhe ####
_________________________________
जान से भी ज्यादा कभी हमने उनकी चाह की थी
क्युकी यह बात दिमाग की नहीं दिल की थी
_________________________________
Best Shayari on Life
कुछ मेरे सपने तुमने तोड़ दिएबाकी मैने देखने छोड़ दिए ☹️
Deep ❤️🩹
Deepshika Kumawat
_________________________________
_________________________________
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने!।।।।
_________________________________
बात ये है के तुम बहुत दूर होते जा रहे हो
और सच ये है के तुम ये मानते नही हो
Deepshika Kumawat
_________________________________
अब किसी की कहाँ पड़ी है मुझे
चोट ऐसी ही कुछ लगी है मुझे
ऐ मेरे यार अब तेरी सूरत
ज़र्रे ज़र्रे में दिख रही है मुझे
तेरे जाने से बस उदास हूँ मैं
और किस बात की कमी है मुझे
साँस लेना हो जैसे मौत की कश
साँस थमना भी ज़िन्दगी है मुझे
_________________________________
_________________________________
अब किसी की कहाँ पड़ी है मुझे
चोट ऐसी ही कुछ लगी है मुझे
ऐ मेरे यार अब तेरी सूरत
ज़र्रे ज़र्रे में दिख रही है मुझे
तेरे जाने से बस उदास हूँ मैं
और किस बात की कमी है मुझे
साँस लेना हो जैसे मौत की कश
साँस थमना भी ज़िन्दगी है मुझे
_________________________________
best shayari in hindi, 2 lines
ये बेवजह के फासले आखिर कम क्यों नहीं होते,मैं और तुम मिलकर आखिर हम क्यों नहीं होते।😁😁😁😁
_________________________________
किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं.
💔🥀😌
Deepshika Kumawat
_________________________________
_________________________________
फूल हो तुम खुद पर इतना गुमान न कर
सुना है मस्त बहारो की मलिका हो
कभी मेरे गली भी आया कर
_________________________________
Best Shayri in Hindi
जज्बात वहीं जाहिर करो जहां उनकी कदर होबाकी तो आंख से गिरा आंसू भी लोगो को पानी लगता है...
_________________________________
सुबह की पहली ख्वाईश बनकर तुम क्यूँ याद आते हो...
चाय पहला इश्क है मेरा तुम तो बाद मे आते हो...
_________________________________
मोहब्बत मैं दगा करने वालो की सज़ा कहाँ हैं,
महफ़िलो मैं दाद देने वाले ना हो तो मज़ा कहा हैं,
ये जो लोग बात-बात पे कहते हैं भाड़ में जाओ,
कोई बताऐगा ये जग़ह कहाँ हैं...!🤣
?????? 🤔🤔🙄
Deepshika Kumawat
_________________________________
_________________________________
अरमान कोई सीने में आग लगा देता है,
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है
पूंछता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो,
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है..
_________________________________
तुम नहीं तो ना सही
मुस्कुराने की वजह और भी है
Reason to smile ❤️