40+ sad shayari in hindi | सेड शायरी इन हिंदी | love shayari
तुझे हर्फ़ हर्फ़ संवार दूँ तुझे लफ्ज़ लफ्ज़ निखार दूँ,
तू बिखर जा मेरे कोरे दिल पर आज तुझे कागजों पर उतार दूँ.......!!!!
#GoodMorning❤️
___________________________________________
तू बिखर जा मेरे कोरे दिल पर आज तुझे कागजों पर उतार दूँ.......!!!!
#GoodMorning
___________________________________________
तेरी शर्तों पे ही करना है अगर तुझको क़ुबूल,
ये सुहुलत तो मुझे सारा जहाँ देता है ।।
___________________________________________
मेरे सफ़र में मेरी जान तुमको,
मेरा हमसफ़र बनना पड़ेगा,
माना कि मुश्किल हैं पर तुमको,
ये मुहब्बत-ए-कर्म करना पड़ेगा..
#GoodMorning❤️
#ProposeDay🌹
___________________________________________
न्यू सैड शायरी
हमने कब चाहा के वो शख्स हमारा हो जाए,इतना दिख जाए के आँखों का गुजारा हो जाए।
___________________________________________
मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ,
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ..!
इधर-उधर मुड़ के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ..!!
#GoodMorning❤️
___________________________________________
उसको ignore किया है,
जिसको लगता था सारे उसके पीछे हैं।
___________________________________________
हार्ट Sad शायरी
मोहब्बत ही मुसीबत है करें क्या,फिर भी अपनी जरूरत है करें क्या,
हम उससे बच कर चलना तो चाहते हैं,
मगर वो इतनी खूबसूरत है करें क्या?
#GoodMorning
___________________________________________
कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।।।
___________________________________________
की नहीं जंचता कोई और,
मेरी इन आंखों को सिवाए तेरे,
मेरी दुआओं से लेकर मेरे सुकून में,
बस तुम बसती हो मेरे ।
#GoodMorning❤️
___________________________________________
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
बस इतनी सी है ख़्वाहिश मेरी,वो इक शायर की मोहब्बत हो जाये,
मैं रोज़ सुनाऊँ इक शे'र उसे,
वो मेरी मीठी गज़ल हो जाये,
मैं रोज़ सिरहाने बैठ उसके,
दो लफ्ज़ लिखूँ मोहब्बत के,
मेरे जज़्बातों के पन्नों पर,
वो स्याही सी बह जाये,
मैं जब भी थामूँ हाथ उसका,
वो मेरे लिए रूह-ए-सुकूँ हो जाये..!
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
___________________________________________
उतर जाते हैं कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिनको दिल से निकलो तो जान निकल जाती है।।
___________________________________________
Love Sad Shayari in Hindi
मेरा इश्क़ औरो सा नहीं तन्हा रहेंगे पर तेरे रहेंगें,क्या ग़ज़ल, क्या नज़्म, क्या शायरी
मेरे तो हर "अल्फ़ाज़" का मतलब सिर्फ आप ही रहेंगे...
#GoodMorning❤️
___________________________________________
#GoodMorning❤️
___________________________________________
मोहरें हैं मेरे प्यार की गालों पर आप के,
और आप कह रहे हें की बोसा नहीं दिया ।
#KissDay
___________________________________________
फूलों को पता नहीं नज़ाकत क्या है,
शरीफों को बताओ शराफत क्या है...!
एक मुस्कान पे जो मेरी जान ले गए,
मुझसे पूछती हैं शरारत क्या है...!
मुस्कुराकर कहती है मुझसे प्यार नहीं करते,
अब जाकर समझा मैं सियासत क्या है...!
___________________________________________
Sad Shayari in English
बहुत सोच के सोचा है किनारा कर लिया जाये,फ़ख़्त तेरी यादों पर गुजारा कर लिया जाये,
एक वो भी वक्त था जब अजनबी थे दोनों,
वही हाल अबकी फिर दोबारा कर लिया जाए..!!
___________________________________________
ख़्यालों में हर लम्हा अब तो तुम,
आने लगे हो,
आज़कल कुछ ज़्यादा ही हमको,
सताने लगे हो,
रात के तीसरे पहर तलक,
हमें नींद नहीं आती..
ख़्वाबों में मेरे आकर यूँ हमको,
जगाने लगे हो।
#GoodMorning❤️
___________________________________________
मेरी रूह में रहता है हरदम,
मखमली सा एहसास तुम्हारा,,
आहिस्ता आहिस्ता साँसे लेता हूँ,
कहीं तू बिखर ना जाए !!
#GoodMorning❤️
___________________________________________
Sad Shayari in Hindi Love
बेशक जरा कम चाहो ,मगर सिर्फ़ मुझे चाहो ..!!
___________________________________________
पहला इश्क़ पहला है मगर
दूसरा कहाँ बुरा लगता है,
जख्मी दिल को,
गर फिर से इश्क़ मिले तो दवा लगता है....
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
___________________________________________
उसकी सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है।
___________________________________________
हमें मालूम है इश्क़ की आख़िरी हद
फिर भी इस दिल से बगावत है तो है..
इश्क़ में ज़रूरी तो नहीं तुम मंज़िल हो मेरी
तुमसे इस दिल को राहत है तो है..
तेरे ख़ातिर लिखता हूँ मोहब्बत की लकीरें
तू मेरे इश्क़ की लिखावट है तो है..
#GoodMorning❤️
___________________________________________
Sad Love Shayari Hindi for girlfriend
तुमने मेरी लिखी हुई शायरी को छू कर देखा है कभी?मेरा एक दिल ❤वहां भी धडकता है तुम्हारे लिए..!!
___________________________________________
मेरी हर नज़र में बसे हो तुम,
मेरी हर क़लम पे लिखे हो तुम,
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल हो तुम।
#GoodMorning❤️
___________________________________________
मेरी हर क़लम पे लिखे हो तुम,
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल हो तुम।
#GoodMorning❤️
___________________________________________
खुमार -ए -इश्क से बेहतर मिजाज नहीं कोई,
मर्ज -ए -मोहब्बत का मगर ईलाज नहीं कोई।
#GoodMorning❤️
___________________________________________
New sad shayari in hindi
मेरे वजूद के बाएँपहलू में,
दिल नही...
तुम धड़कते हो...
___________________________________________
प्यार भरे एहसास लिखें हैं।
तुमको अपने पास लिखें हैं।
पूरी दुनिया अपनी है पर।
तुमको सबसे खास लिखें हैं।
#GoodMorning❤️
___________________________________________
तुझसे बिछड़ के तेरी वफ़ा के बग़ैर भी,
मैं सांस ले रहा हूं हवा के बग़ैर भी,
मैं जी गया जो तेरे बिना तो अजब है क्या,
ज़िन्दा हैं कितने लोग ख़ुदा के बग़ैर भी ।
- शकील आज़मी
___________________________________________
मैं सांस ले रहा हूं हवा के बग़ैर भी,
मैं जी गया जो तेरे बिना तो अजब है क्या,
ज़िन्दा हैं कितने लोग ख़ुदा के बग़ैर भी ।
- शकील आज़मी
___________________________________________
हम दोनो को हम जैसे बहुत मिलेंगे,
बस हम दोनो को “हम दोनो" ना मिलेगें।
#Deep
___________________________________________
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
जानां मुझे अपने इश्क़ में क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो..!