Top 10 love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड शायरी

Shayri Ki Dayri
0

 Top 10 love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड शायरी

मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा,
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है।
#GoodMorning❤️
_________________________________

इस दौर में मोहब्बत की इतनी सी दास्तान है,
फ़ोन पर कोई, दिल में कोई और बिस्तर पर....
_________________________________

न ग़रज़ किसी से न वास्ता ,
मुझे काम अपने ही काम से.!
तेरे ज़िक्र से , तेरी फ़िक्र से ,
तेरी याद से , तेरे नाम से..!!
_________________________________

जो सब करते हैं मैं वो नहीं करूँगा,
झूठी क़समें और वादे फ़िज़ूल नहीं करूँगा,
King से वफ़ा की उम्मीद रखो तुम,
मैं इश्क़ भी आपके मुताबिक़ करूँगा।।❤️
_________________________________

तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ।
_________________________________

उसकी सूनी कलाइयों का कंगन हो जाऊँ,
कोई गूँजा मिले तो मैं भी चंदन हो जाऊँ..!
❤️
_________________________________

पुछना चाहिए था दिल दुखाने से पहले,
रुकना चाहिए था थोड़ा सा जाने से पहले,
तू इतनी बुरी नहीं लगती अगर तू बता देती,
तेरे झूठ सच थे छुपाने से पहले।
_________________________________

मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ...!!
#GoodMorning❤️
_________________________________

अब नहीं खोना है तुम्हें 
लेकिन पाना भी नहीं है,
अब दूर नहीं होना तुमसे 
लेकिन पास भी नहीं आना है,
अब कोई भी दुख नहीं पहुँचाना तुमको 
लेकिन ख़ुशी की वजह भी नहीं बनना है,
सुनो अब नहीं डरना 
छोड़ के जाने से तुम्हारे,
लेकिन कभी जुदा तुमसे होना भी नहीं है।
_________________________________

मैं वो शायर हूँ जो अश्क लिखता हूँ,
तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ,
लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा,
हर अल्फाज तुझपे मदमस्त लिखता हूँ,
तू तस्सवुर है एक आईने सा,
उस आईने को मैं गुलाब लिखता हूँ,
तुम इश्क़ की परवान तो चढ़ो,
मैं तुम्हे सुबह और एक हसीं शाम लिखता हूँ..
#GoodMorning❤️
_________________________________

तेरी बाहों में सुकून हैं कितना मुझे राहत मिली,
कोई तमन्ना बाकी नहीं तेरे जैसी मुझे चाहत मिली,
तेरे अलावा कोई नहीं समझता हैं हाल-ए-दिल मेरा,
वफ़ा मेहरबान हैं मुझपे जो ऐसे मोहब्बत मिली,
इस दुनियां से कुछ लेना देना ही नहीं है मेरा,
बस तुझमें रहना हैं मुझे तेरे नाम की विरासत मिली ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)