Attitude birthday shayari for brother in hindi | ब्रदर शायरी
दोस्तों, अपने भाइयों से बोहोत प्यार करते हो ना ? तो क्या अपने इस प्यार को जाहिर नही करोगे । बिलकुल तुम्हें जाहिर करना चाहिए अपने भाई के प्रति अपने प्रेम को और वो प्रेम तुम हमारी इस shayari for brother in hindi के जरिए जाहिर कर सकते हो । यहां तुम्हे इसके साथ brother shayari में और भी कैटेगरी मिलेगी जैसे कि — छोटे भाई पर शायरी, भाई पर शायरी 2 लाइन, बड़े भाई पर शायरी 2 Line, बड़े भाई पर शायरी, Bhai ke liye Shayari in English, Bhai Shayari, Bhai bahan shayari।
इनमें से आपको जो भी brother shayari पसंद है वो आप चुन सकते है और अपने भाई के प्रति अपने प्रेम को प्रकट कर सकते है ।
Bhai ke liye Shayari in English
माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते हैं,
लेकिन खुलके कैसे हैं जीना भाई हमे सिखाते हैं.,
__________________________________
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से,
प्यारा है.,
__________________________________
छोटे भाई पर शायरी
दिल में भरा होता है प्यार मगर होठों पर कड़वे बोल होते हैं
मुश्किल में हमेशा साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते हैं।
__________________________________
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.,
__________________________________
भाई पर शायरी Attitude
किस्मत वालों को मिलता है ऐसा भाई,
जो करता है मुझपर खर्च अपनी कमाई,
उसे जीवन में मिले हर किसी का साथ
न हो उसके जीवन में कभी तन्हाई।
__________________________________
वक्त चाहे बुरा हो या अच्छा,
मेरा बड़ा भाई मेरा साथ निभाता हैं बहुत अच्छा।
__________________________________
भाई पर शायरी 2 लाइन
मेरे हर काम पर भरोसा करता है,
सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है,
कहने को तो है बड़ा भाई मेरा
पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।
__________________________________
माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं.,
__________________________________
बड़े भाई पर शायरी
मेरा दोस्त भी हैं मेरा सलहाकार भी है,
मेरी खुशियों के लिए लड़ने वाला वो मेरा भाई ही हैं।
__________________________________
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.,
__________________________________
शायरी भाई स्टेटस
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच.,
__________________________________
चाहे वक्त बदले या बीते साल पर रब से दुआ है
मेरी की कभी ना छूटे मेरे भाई का साथ।
__________________________________
बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी
पापा के बाद जिन्होंने घर की,
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों,
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं.,
__________________________________
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया.,
__________________________________
बड़े भाई पर शायरी 2 Line
मेरी जिंदगी में जो इतनी खुशियां आयी हैं,
वो सिर्फ और सिर्फ मेरे भाई की बदौलत ही आयी है।
__________________________________
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने,
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.,
__________________________________
भाई के लिए दुआ शायरी in Hindi
मेरे कामयाबी का सहारा है,
पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है।
__________________________________
हर दर्द में वो मेरा साथ निभाता है,
वो मेरा भाई ही हैं जो मुझे हर वक्त खुश रहना सिखाता है।
__________________________________
छोटे भाई के लिए शायरी in English
भाई मुझसे बहुत प्यार करता है,
मेरे लिए घर वालों से भी लड़ता है,
यही वजह है भाई की तारीफ के लिए
शब्दों का भंडार भी मुझे कम लगता है।
__________________________________
मेरा भाई है मेरी शान,
मैं करता हूं आप पर अभिमान,
बस यही कहना चाहता हूं
मैं करता हूं दिल से आपका सम्मान।
__________________________________
भाई पर शायरी Attitude English
मैं हमेशा रब से करता हूँ सिर्फ एक ही दुआ
की मेरे भाई की जिंदगी में बचे ना एक भी बला।
__________________________________
दिल में होता है प्यार बहुत चाहे जुवान,
पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख सुख में साथ देने वाले,
भाई अनमोल होते हैं.,
__________________________________
दोस्ती शायरी इन हिंदी
संग रहता है जो हर पल दुर एक क्षण को भय ना होता है,
वो यार सिर्फ दोस्त नहीं लेकिन एक भाई होता हैं.,
__________________________________
मेरे भाई, हमारे रिश्ते में मोहब्बत इतनी गहरी हो जाये
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो जाये।
__________________________________
हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,
खिलते रहे आप लाखो के बिच,
रोशन रहे आप हजारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच.,
__________________________________
शायरी भाई स्टेटस
आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता हैं,
लेकिन इस दुनियां में वो,
आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है.,
__________________________________
अपनी जान से भी ज्यादा चाहता हूँ मैं तुझे,
मेरे भाई अपनी जिंदगी का सबसे एहम हिस्सा मानता हूँ मैं तुझे।
__________________________________
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले.,
__________________________________