Top 5 love shayari in hindi for girlfriend | गर्लफ्रेंड शायरी
कहाँ मांग ली थी क़ायनात जो,
इतनी मुश्क़िल हुई ऐ खुदा,
सिसकते हुए शब्दों में,
एक शख्स ही तो माँगा था !!
_________________________________
ना जाने इश्क की रिवायतें किसने लिखीं हैं,
बेचैनी है जो शख्स ,सुकून ए दिल भी वही है..!!
#GoodMorning❤️
_________________________________
ये जो आंखो में तुम ख्वाब लिए फिरते हो,
ये जो नासमझी से भरे चंद जवाब लिए फिरते हो,
देखना एक दिन तुम्हे वीरान कर देगी,
ये मोहब्बत में जिसके लिए तुम गुलाब लिए फिरते हो।
#GoodNight❣
_________________________________
खयाल ही नहीं आता किसी का,
जब से ख्यालो में बसाया है तुम्हें...
#GoodMorning❤️
_________________________________
मेरी शामें महकती है तेरी यादो से,
मेरी चाय में शामिल है मोहब्बत तेरी..