2 line Heart Touching Sad Love Quotes/shayari in Hindi
🖤 Dard-E-Dil हिंदी शायरी 💔:
वही शख्स मेरे लश्कर से बगावत कर गया,
जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी !
SuRi
_______________________________
वही शख्स मेरे लश्कर से बगावत कर गया,
जीत कर सल्तनत जिसके नाम करनी थी !
SuRi
_______________________________
तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी,
कमबख्त बढ़ती ही चली जा रही हैं !
SuRi
_______________________________
पता नहीं ये मोहब्बत है या नादानी मेरी,
पर
हर वक़्त आपके बारे में सोचना अच्छा लगता है ।
SuRi
_______________________________
दिल तो आज भी सस्ता हैं,
दौलत तो जिस्म पर खर्च होती है !
SuRi
_______________________________
ले दे के मेरे पास फ़क़त इक नज़र ही तो है,
क्यूँ देखु ज़िंदगी को किसी ओर की नज़र से !
SuRi
_______________________________
उड़ा दो रंजिशें इन हवाओं में यारों,
छोटी सी जिंदगी है, नफरत कब तक करोगे !
SuRi
_______________________________
कोई सजा सुनानी है । तो सुना सकते हो,
गुस्ताख निगाहों ने आज फिर आपका ख़्वाब देखा है ।
SuRi
_______________________________
एक उम्र गुज़ार दी मैनें तुझे पाने में,
बहुत खुशनसीब होगा वो तुझे मुफ़्त में पाकर !
SuRi
_______________________________
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Boyfriend, हार्ट टचिंग बातें, हार्ट टचिंग मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, Love हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी, Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
में कोई रश्म नही जो एक बार हो,में तो एक रिवाज़ हूँ जो चलता रहूंगा ।
SuRi
_______________________________
जरा सी बात पर शोर करू, ये मेरी आदत नही,
गहरी जड़ का बरगद हूँ , दीवार पर उगा कोई पीपल नही !
SuRi
_______________________________
सब मेरी उदासी में तुझे ढूँड रहे थे,
हँसना भी मेरा,तुझ को छुपाने के लिए था !
SuRi
_______________________________
तुझे पाने के लिए जिस पेड़ पर बांधा था,
मन्नत का धागा,
नगरनिगम वाले वो पेड़ ही काट ले गए !
SuRi
_______________________________
रेत सा जिस्म अखिर कब तक सख्त रह पायेगा,
जमानें की निगाहं मे वो तूफान कब तक कैद रह पायेगा !
SuRi
_______________________________
जो भी करता हूँ,बेहिसाब करता हूँ,
यही अंदाज है यही कमज़ोरी भी !
SuRi
_______________________________
उन्हें फिर से मुहब्बत हुई है,
ये कहते हैं सभी
दूसरी बारिश पर मिट्टी भला महकी है कभी ?
SuRi
_______________________________
Heart touching lines in English, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For Gf, खूबसूरत लाइन्स इन हिंदी, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी one line, हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 line
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए,आराम तो बस आपके दीदार से ही मिला ।
SuRi
_______________________________
आसान है पतंग की तरह आसमानों मे उड़ना,
मुश्किल तो ये है कि डोर की तरह साथ निभाना ।
SuRi
_______________________________
वो सब लौट कर आयेंगे,
में फिर एक बार कामयाब तो हो जाऊ !
SuRi
_______________________________
जिस्म आया किसी और के हिस्से में,
लेकिन दिल किसी और की अमानत है ।
SuRi
_______________________________
तुम ज़रा कस के थाम लेना मेरी हथेली को,
अच्छा लगेगा इन लकीरों का लकीरों से बात करना !
इश्क़ के धागे से बांधा ही नहीं मैंने तुझे,
रूह के हर रेशे से जुड़े हो तुम !
वक्त कहां रुकता है रुकते तो हम है,
कभी किसी लम्हे में कभी किसी शख्स में !
SuRi
_______________________________
जिन्होंने क़तरा भर भी साथ दिया हमारा,
वादा रहा वक़्त आने पर दरिया लौटा देंगे !
SuRi
_______________________________
हमने ये तो नही कहा,कि उनके लिए कोई दुआ न मांगे,
बस इतना कहता हूँ,कि दुआओ मे कोई उन्हे ना मांगे !
SuRi
_______________________________
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन English, हार्ट टचिंग थॉट इन हिंदी, Heart touching lines in English
हर किसी पर "मुक्कमल""इश्क़" की मेहरबानी नहीं होती,
हर "मोहब्बत" की "कहानी"
"बाजीराव - मस्तानी" नहीं होती !
SuRi
_______________________________
दो गज ही सही,मालिक तो हु ।
ऐ मौत,
तूने तो मुझे ज़मीदार बना दिया ।
SuRi
_______________________________
आपकी तरफ भेजे गय सभी कबूतर,
जब लौट के आते हैं तो बोलते नहीं...?
SuRi
_______________________________
मुझे सबर देना ए मेरे मालिक कभी गिरने मत देना,
ना किसी की नजरो में ना किसी के कदमो में !
SuRi
_______________________________
वारिश तो आप ही रहोगे, मेरी मोहब्बत के !
क्या फर्क पड़ता है, इश्क़ पर दस्तखत आप करो या मैं करूँ !!
SuRi
_______________________________
कद्र होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है !
SuRi
_______________________________
यूँ तो कटे हुए उस पेड़ को ज़माना हो गया,
मगर एक परिंदा ढूँढने ठिकाना रोज आता है !
SuRi
_______________________________
संभल कर चल नादान, ये इंसानों की बस्ती हैं !
ये रब को भी आजमा लेते हैं, फिर तेरी क्या हस्ती हैं !
SuRi