mahakal shayari in hindi instagram 2 Line emoji
❌No_3G ❌No_4G Only_शिवG🙏
____________________________________
यह कह कर मेरे #दुश्मन मुझे छोड़ गये कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया तो
#महाकाल नंगा कर देंगे 😎 जय श्री महाकाल…🙏
____________________________________
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले… bHOLE_KA_BHAKt
____________________________________
महाकाल के दीवाने शायरी Hindi text
गले में माला🐍
दिल❤️ में शिवाला
बिंदास रहता है☝️
महादेव की भक्ति करने वाला।🙏
🚩जय श्री #Mahadev🚩
____________________________________
चलना भी है BHAगना भी है,
महादेव को पाने के लिये
सोते हुए JAगना भी है…
जय महाकाल… हर हर महादेव…
____________________________________
महाकाल शायरी 4 Line
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये 😦
____________________________________
बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से🙏
जय महाकाल
____________________________________
Mahakal Shayari Attitude
लगा के महाकाल का नारा, हम दुनिया 🌍 में छा गये…
दुश्मन भी हमारे छुपकर 😏 बोले –
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये…😱
जय हो महाकाल की…🙏
_____________________________________
🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना…
हम मिल जायेंगे… #Jai_Mahakal🙏
____________________________________
🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
गरीब को किया दान और मुँह से निकला 🔱महादेव🔱 का नाम
कभी #व्यर्थ नहीं जाता
____________________________________
महाकाल शायरी 2 लाइन Attitude
यकिन है कि महादेव मेरे साथ है,
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे खिलाफ है…
हर हर महादेव…🙏
____________________________________
बेपरवाह मोहब्बत ☹ के,
बस इतने ही फ़साने ☝ हैं,
हर दिलों ❤ मे रहते है
जो हम उन्हीं बाबा महाकाल 👤 के दीवाने हैं…
____________________________________
महाकाल शायरी 2 लाइन English
जिस चाँद पर तुम्हे गुमान है,
वो चाँद मेरे भोले के सिर पर विराजमान है।।
____________________________________
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं।
वो एक भोला और एक सोमवार हैं।
____________________________________
महाकाल डायलॉग शायरी
शिव साथ हैं तो,
असंभव भी संभव हैं!
____________________________________
शिव की भक्ति कर ले जीवन सवंर जाएगा
और अगर क़िस्मत से शिव मिल गए
तो भवसागर तर जाएगा.
____________________________________
महाकाल शायरी 2 लाइन
तेरा भक्त तो भोले मौज करता है।
क्योकी तेरे नाम का सुमिरन रोज करता है।
____________________________________
मैं चलता गया रास्ते मिलते गए
रास्ते के कांटे फूल बनकर खिलते गए,
यह आशीर्वाद है भोलेनाथ का वरना
उसी राह पर लाखो फिसलते गए.
____________________________________
महादेव शायरी हिंदी Attitude
☝️आता हूँ 🔱महाकाल तेरे दर _पे, अपना शिर्ष झुकाने 🙏को
100 जन्म भी कम है 😊भोले, _अहसान तेरा 👉चुकाने को ।❤️
____________________________________
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो,
महादेव उसी की सुनते हैं
जिसे महादेव पर अटूट विश्वास हो।
____________________________________
महाकाल स्टेटस दर्द भरा
हकीकत से बहुत दूर एक ख्वाहिश है मेरी... फिर भी ख्वाहिश है कि एक ख्वाब हकीकत हो बाबा....
____________________________________
अपने जिस्म को इतना न सँवारो, इसे तो
मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारी, क्योंकि उस
रूह को ही महाकाल के
पास जाना है।
____________________________________
महाकाल की दीवानी शायरी 1 Line
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी मैं भी मदद करता हूँ।
____________________________________
बैठी हूं चंद ख्वाहिश लेकर तेरे दर पर
सुना है
तेरे दर से कोई खाली नहीं जाता..
____________________________________
महाकाल स्टेटस फोटो
सर को झुका के आया मैं तेरे सामने जो भी हुई वो सारी गलतियां मानने ||
____________________________________
चीलम खीच के, भांग पीट के,
रमै तन भस्म का चोला…
तीनों लोक ते थर थर कांपे,
जब तांडव करे मेरा भोला…
हर हर महादेव… जय शिवशंभू…
____________________________________
सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले…