टूटे दिल की शायरी दो लाइन | tute dil ki shayari sad 2 line
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते है,
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में है 😔😔😔
______________________________
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
मेरे आसुं नही थम रहे के वो मुझे जुदा हो गया,
और तुम कह रहे हो छोड़ो यार अब ऐसा क्या हो गया...
______________________________
उम्मीद टूटने पर शायरी
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था
💔...
______________________________
टूटे हुए दिल की शायरी
Qareeb aa k teri aankhon me dekh loon khud ko..!!
Bahut dino se maine aaina nhi dekha..!!!
______________________________
टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता शायरी
꧁࿇ की हम टूटे हुए लोग है
मुर्शद
हसी भी पास आकर रोने लग जाती हैं༻࿇ ꧂
______________________________
टूटा हुआ दिल स्टेटस
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इज़हार नहीं करते!
______________________________
दिल टूटा हुआ शायरी फोटो
हमने तो नफरतों से ही सुर्खियाँ बटोर ली जनाब...
सोचो अगर महोब्बत कर लेते तो क्या होता...
______________________________
दिल टूटने वाली शायरी डाउनलोड
मेरे आसुं नही थम रहे के वो मुझे जुदा हो गया,
और तुम कह रहे हो छोड़ो यार अब ऐसा क्या हो गया...
मैकादों मै मेरी लाइन पढ़ते फिरते हैं लोग मैंने जो भी कहा फलसफा हो गया 😊
______________________________
दिल टूटने पर कविता
बरकरार रखो अपनी नफ़रतें ,
ज़िन्दगी मैंने कौन सा ज़िन्दगी भर जीनी है!
Abhiwrites❣
______________________________
दिल टूटने वाली फोटो
न मैं तुम्हारी प्रेयसी
न तुम मेरे प्रियतम
तुम्हें उससे घुलते देख
क्यूँ जलता है मेरा मन
💔
______________________________
टूटे हुए दिल की कहानी
रिश्ते कभी नहीं बदलते है
रिश्ते निभाने वाले बदल जाते
हैं...
______________________________
दिल टूट जाने वाली शायरी girl
अपनी कदर कीजिये साहब
क्यों की अपने सिवा कोई
अपना नही होता...
______________________________
दिल टूट जाने वाली शायरी boy
तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे
तू किसी और ही मौसम की महक लाई थी
डर रहा था कि कहीं ज़ख़्म न भर जाएँ मेरे
और तू मुट्ठियाँ भर-भर के नमक लाई थी
______________________________
दोस्ती में दिल टूटने वाली शायरी
बुखार ए इश्क़ चढ़ा है मुझपर,
जरा इश्क़ को पन्नों पे उतारने दो,
इन बिखरे पन्नों को उड़ने दो,
इन्हें हवाओं में जरा लहराने दो,
यह मेरे इश्क की स्याही है,
कुछ तो इन्हें गुल खिलाने दो ।
______________________________
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।
______________________________
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में
सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे…!!
______________________________
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
______________________________
कहाँ तलाश करोगे तुम मेरे जैसा इंसान,
जो तुमसे जुदा भी रहे और बेइंतहा मोहब्बत भी करे
______________________________
इतनी हिम्मत तो नहीं किसी को हाले-दिल सुना सके ...
बस जिसके लिये उदास है वो महसूस करे तो काफी है...
______________________________
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
हकीकत मे हकीकत है हकीकत को खुदा जाने,
मुर्शद
मेरे दिल मे मोहब्बत है तेरे दिल की खुदा जाने,,,,,।।।
💞💞💞
______________________________
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया❣️
______________________________
लिखने वाली शायरी अच्छी अच्छी
अपने ही हाथों उसने मुझे तोड़ दिया
गैरों नही मुझे अपनों ने भी छोड़ दिया
सच में इतना बड़ा गुनाह किया है मैंने
समझ नही खुदा ने भी मुख मोड़ दिया
______________________________
ना अब अपनों से है ना अब बेगानों से हैं
इस दोन्या ने गम से मेरा रिश्ता जुड़ दिया
______________________________
इश्तिहार दे दो कि ये दिल ख़ाली है !
❤️🧡💛💚💙💜❤️🧡💛💚
वो जो आया था किरायेदार निकला
______________________________
प्रिय,,,
मैं तुम्हें एक खाली खत भेजूंगी
उसे तुम मेरा प्रेम समझना...
ठीक वैसा प्रेम
जैसा तुम चाहते हो।
💚💚