safalta shayari in hindi 2 line pic | सफलता शायरी इन हिंदी
खुदी को कर बुलंद इतना
के हर तकदीर से पहले
खुदा बन्दे से खुद पूछे
के बता तेरी रज़ा क्या है !
– मुहम्मद इकबाल
______________________________
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर करती है !
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत
______________________________
असफल होने पर शायरी
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है!
______________________________
दुनिया की हर चीज़ ठोकर खाने से टूट जाती है !
एक सफलता ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती
है !!
______________________________
संघर्ष और सफलता शायरी
हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
______________________________
सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है
______________________________
प्रयास पर शायरी
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
______________________________
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा !
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये !!"
______________________________
संघर्ष और सफलता शायरी
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है…
______________________________
जिस चीज़ को आप चाहते हैं उस चीज़ में सफल होना
जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उस चीज़ में सफल होने से बेहतर है
______________________________
सफलता के लिए प्रेरक शायरी
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।
______________________________
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है।
______________________________
सफलता शायरी रेख़्ता
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
______________________________
अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,
अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
______________________________
तरक्की पर शायरी
कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे
अगर अथक प्रयास करते रहोगे।
______________________________
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
______________________________
कामयाबी शायरी दो लाइन
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तन्हा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
______________________________
स्त्री कभी नही हारती, उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है।
स्त्री कभी नही हारती, उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है।
______________________________
कामयाबी पर शायरी
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है …अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
______________________________
पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।
______________________________
असफलता से सफलता शायरी
कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में
लेकिन आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते
______________________________
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स ला जवाब होता।
______________________________
सफलता शायरी image
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
______________________________
हार मत मान रे बंदे
कांटों में कलियां खिलती है
अगर सच्ची लगन रखो
तो सफलता जरुर मिलती है।
______________________________
संघर्ष और सफलता शायरी English
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।
______________________________
कामयाबी का शोर मच जायगा,
तू मेहनत ख़ामोशी से कर।
______________________________
जीत सफलता शायरी
लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।
______________________________
होकर नाकाम फिर भी मुस्कुरा रहा हु,
हो जाऊंगा कामयाब, खुद को समझा रहा हु।
______________________________
सफलता+की+सीढ़ी+स्टेटस
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
______________________________
लोग कामयाबी के पीछे भागते हे,
और कामयाबी मेहनत के पीछे।
______________________________
जिस चीज़ को आप चाहते हैं उस चीज़ में सफल होना !
जिस चीज़ को आप नहीं चाहते उस चीज़ में सफल होने से बेहतर है