love shayari status in hindi | लव शायरी स्टेट्स हिन्दी में
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक
जब तक हम तेरे है और तूँ सिर्फ हमारी है।
___________________________________________
मेरी सुबह तुम बन के आते हो
सूरज की तुम रौशनी बन के आते हो
होता है एक प्यारा सा एहसास
लगता है जैसे मेरी ख़ुशी तुम बन के आते हो
___________________________________________
लव शायरी स्टेटस डाउनलोड
कोई ☝🏻 तो ऐसी 👸🏼 होनी चाइये
जो गले 💏 लगा कर कहे रो 😭 मत
पगले 😍 कल पक्का kiss दूंगी.
___________________________________________
कुछ दिन से उनको भी हमारी आदत हो गई है
शायद शरारत करते करते उन्हें भी मोहब्ब हो गई है
___________________________________________
दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा…
"हमसफ़र" है… जो कीमत से नहीं
किस्मत से मिलता है, और वो तुम हो
___________________________________________
लव शायरी फेसबुक स्टेटस
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं,
___________________________________________
तुम हमे याद नहीं करते,
हम तुम्हे भूल नहीं सकते
तुमसे कुछ ऐसा रिश्ता है के,
तुम सोच नहीं सकते और
हम बाता नहीं सकते
___________________________________________
चलो इश्क मे कुछ यू अंदाज अपनाते है
तुम आँखे बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते है
___________________________________________
लव शायरी स्टेटस
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी..
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
___________________________________________
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
यूँ तो रातों को नींद नही आती,
पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।
___________________________________________
आँखों में अरमान दिया करते है हम
सबकी नींद चुरा लिया करते है
अब से जब जब आपकी पलके झपकेगी
समझ लेना तब तब हम आपको याद किया करते है
___________________________________________
लव शायरी वीडियो स्टेटस
😘क्या हुनर हे 👉 तेरा 😎👦 pagle हमारे 🎒
#बेग से कोई ✏ #पेंसिल नहीं चुरा पाया
और 👉तूने सीने से ❤दिलचुरा लिया
___________________________________________
कुछ खास नहीं बस...
इतनी सी मुहब्बत है ।
हर रात का आखरी ख्याल और...
और हर सुबह की पहली सोच हो तुम ।।
।।हां नहीं तो।।🌹🌹
___________________________________________
तुम ज़रा कस के थाम लेना मेरी हथेली को ❣
अच्छा लगेगा इन लकीरों का लकीरों से बात करना 🥰
___________________________________________
लव स्टेटस शायरी हिंदी
दिल पर हाथ रखो और कुछ देर रहने दो…!!
मुझे महसूस करो और अपने पास ही रहने दो…!!!!
___________________________________________
आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।
___________________________________________
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा;
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा;
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा;
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
___________________________________________
लव स्टेटस सैड शायरी
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए !
___________________________________________
चाहे जितना भी तड़पालो मेरी जान
तुम्हे पाने की चाहत तो जन्नत तक रहेगी
___________________________________________
हर मुलाकात को याद हम करते हैं
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते हैं
यूँ तो रोज तुमसे सपनो में बात करते हैं
पर फिर से अगली मुलाकात का इंतज़ार करते हैं
___________________________________________
शायरी लव रोमांटिक स्टेटस
जिस्म👧🏻 से होने वाले👉🏻 #प्यार #घटते_बढ़ते↕️ रहते हैं,
मगर जो #प्यार🌌 #रूह से हो जाए,
उसकी #कीमत💲 का #अंदाज लगाना #नामुमकिन है..!
___________________________________________
लव स्टोरी शायरी स्टेटस
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
___________________________________________
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
___________________________________________
attitude लव शायरी
मेरी इस दीवानगी की वजह तुम भी हो,
तुम भी इतने प्यारे ना होते
तो हम भी इतने दीवाने ना होते…
___________________________________________
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
___________________________________________
स्टेटस लव शायरी व्हाट्सएप स्टेटस
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई…
___________________________________________
तमन्नाओं के ये दिए जलते रहेंगे,
मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे,
आप शमां बनके दिल में रौशनी तो करो,
हम तो मोम बनकर पिघलते रहेंगे।
___________________________________________
लव शायरी स्टेटस फोटो
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।
___________________________________________
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,
उन्हे अपने होठो से उठाना है!!