motivational sad shayari 2 line in hindi
"विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए।"📚💯🎖
___________________________________________
🎗अगर आप सही हो
तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो
बस सही बने रहो
गवाही वक्त खुद देगा.📚⛲️🎖
___________________________________________
Success Motivational Shayari
जिंदगी को अक्सर,
मरम्मत की आरज़ू होती है,
बुलंद इरादे वालो की पूरी,
हर जुस्तजू होती है।
___________________________________________
सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है,
हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।🌱
___________________________________________
जुनून मोटिवेशनल शायरी
आपको जीवन में जो भी मिला आप उसके लायक थे और अगर आपको कुछ और चाहिए तो आपको खुद को उसके लायक बनाना होगा |
___________________________________________
🧗♂मंजिल एक ही होती है,
बस पाने के तरीके बदल जाते है।☘
___________________________________________
Motivational Shayari 2 Line
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं, ऐ नादान.. न घबरा इन परेशानियों से, ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं "। 🌱📚
___________________________________________
किसी एक काम पर फोकस करके उस पर एक महीने काम करके देखिए जवाब आपको खुद ब-खुद-मिल जाएगा💯🌱📚
___________________________________________
Motivational Shayari in English
🏆आपके situation को केवल एक ही चीज Change कर सकती है, वो है आपके Actions..!!📚🎊☘
___________________________________________
हारे हुए की सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नहीं देता हैं!💯📚
___________________________________________
Motivational Shayari in Hindi
जो लक्ष्य में खो गया, समझो वही सफल हो गया। ❤😇
___________________________________________
📚✍....सपनो की उड़ान
धरती से ही भरनी होगी,
ये मेहनत आज नही तो कल
करनी ही होगी...
रातो को सवेरा,और सवेरे को रात
बनाना ही होगा
जहाँ पहुँचने का सोच रहे हो तुम
उसका रास्ता खुद तुम्हे बनाना ही होगा।
___________________________________________
Khatarnak Motivational Shayari newspaper
इस यकीन के साथ काम करो
कि वह दिन जरूर आएगा
जब आपका सपना सपना नही रहेगा
हकीकत बन जायेगा
___________________________________________
गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
वक्त को करने दो अपनी मनमानी,
मेरा वक्त आना अभी बाकी है,
कर रहे है सवाल मुझे जो loser समझ कर,
उन सबको जवाब देना अभी बाकी हैं।
___________________________________________
Motivational Shayari for Students
जिंदगी में जब भी आप सभी चीजों की जिम्मेदारी ले लेते हैं, उसी वक्त आप में यह ताकत आ जाती है कि आप जिंदगी को बदल सकते हैं।
___________________________________________
🎊“किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, अपने कर्मों के तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।”
___________________________________________
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
___________________________________________
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
.
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
.
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
— अमिताभ जी
___________________________________________
Love Motivational Shayari in Hindi
काँटों पर चलने वाला व्यक्ति
मंजिल तक जल्दी पहुँच जाता है
क्योंकि काँटे पैरों की रफ़्तार बढ़ा देते है ।
___________________________________________
जीवन में "तकलीफ़"
उसी को आती है,
जो हमेशा "जवाबदारी"
उठाने को तैयार रहते हैं।
.
और जवाबदारी लेने वाले
कभी हारते नही है,
या तो वो "जीतते" है,
या फिर वो "सिखते" है।
.
अभिमन्यु की एक बात
बड़ी शिक्षा देतीं हैं :
हिम्मत से हारना पर
हिम्मत कभी ना हारना।।
___________________________________________
हिंदी मोटिवेशनल शायरी
खोल दो पंख मेरे, अभी और उड़ान बाकी है ...जमी नहीं है मंजिल मेरी, अभी तो पूरा आसमान बाकी है... लहरों की खामोशी को, समंदर की बेबसी न समझो... , जितनी गहराई अंदर है ... बाहर उतना तूफान बाकी है।
___________________________________________
इस सफर में नींद ऐसी खो गयी
हम ना सोये रात थककर सो गई !!
___________________________________________
हिंदी मोटिवेशनल शायरी स्टेटस
कैसे कह दूं कि थक गया हूँ मैं ना जाने
किस किस का हौसला हूँ मैं !!
___________________________________________
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
___________________________________________
मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज
पानी की बूंद जब
समुन्दर में होती है
तब उसका कोई
अस्तित्व नहीं होता,
.
लेकिन जब वो बूँद
पत्ते पर होती है तो
मोती की तरह चमकती है।
.
आपको भी जीवन में
ऐसा ही मुकाम हासिल करना है।
.
हमेशा मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
___________________________________________
मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
___________________________________________
भगवद गीता में लिखा है इंसान
उतना ही बड़ा बन सकता है,
जितना बड़ा वह सोच सकता है ।
___________________________________________