maa ke liye shayari in hindi| मां के लिए शायरी
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
___________________________________________
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई...
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
-मुनव्वर राना
___________________________________________
माँ के लिए कुछ शब्द
मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार
-निदा फ़ाज़ली
___________________________________________
Maa ke liye Shayari download
“जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”
___________________________________________
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ...
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
-मुनव्वर राना
___________________________________________
4 Line Shayari on Maa
“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
___________________________________________
Maa ke liye shayari in English
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है...
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई 'ताबिश'
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
-अब्बास ताबिश
___________________________________________
Maa Shayari 2 Lines
वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने माँ पुकारा मुझे
मैं एक शाख़ से कितना घना दरख़्त हुई
-हुमैरा रहमान
___________________________________________
Heart Touching माँ के लिए शायरी इन हिंदी
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है...
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
-आलोक श्रीवास्तव
___________________________________________
माँ के लिए स्टेटस
देकर हंसी, सारे आंसू ले जाती है
मां ही तो सारी खुशियां लाती हैं
___________________________________________
Shayari on mother’s day
उदास ज़िन्दगी में भी भर जाए रंग
जब मां की दुआएं होती है संग
___________________________________________
माँ की तारीफ में शायरी emoji
जो कहते हैं कर्म से बढ़कर कुछ नहीं
उनसे मैं इतना कहना चाहूंगा कि
मां से बढ़कर कुछ नहीं
___________________________________________
माँ की मुस्कान पर शायरी
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है...
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
___________________________________________
माँ के लिए कुछ लाइन
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी…
-मुनव्वर राना
___________________________________________
Maa shayari in hindi
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए
-अख़्तर नज़्मी
___________________________________________
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी...
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी
___________________________________________
चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा...
घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा
-आलोक श्रीवास्तव