gyan ki shayari, status & quotes in hindi | ज्ञान शायरी
इच्छाओं का त्याग करना ही खुशी का सबसे बड़ा कारण है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
समय और धैर्य दो ऐसे हीरे है,
जिसके दम पर इंसान मुश्किल से मुश्किल,
लक्ष्य हासिल कर सकता है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
सलाह देने वाली शायरी
सब दुःख दूर करने के बाद मन प्रसन्न होगा,
यह आपका भ्रम है,
मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जाएंगे,
यह हकीकत है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
मन की सच्चाई और अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती,
यह वो पूजा है जिसकी खोज ईश्वर खुद करते है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
दो लाइन में बहुत कुछ सीखा देने वाली शायरी
बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों को निभाने के लिए,
छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
आप जो करना चाहते हैं, वो जरूर करिए,
यह मत सोचिए लोग क्या कहेंगे,
क्योंकि लोग तो तब भी कहेंगे, जब आप कुछ नहीं करेंगे....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जोश देने वाली शायरी
जीवन कठिन तब लगता है,
जब हम स्वयं में बदलाव करने की बजाए,
परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करते हैं....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
केवल आज को देख कर किसी के कल का अनुमान लगाना संभव नहीं होता,
क्योंकि समय बहुत बलवान होता है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
गुरु ज्ञान शायरी
महाभारत का उदहारण होते हुए भी लोग यदि यह नहीं समझ पाए की नारी का अपमान अर्थात विध्वंश,
तो दुर्भाग्य है ऐसे समाज को....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
कई बार हमें लगता हैं की सारे रास्ते बंद हो गए है,
पर एक रास्ता हमेशा खुला रहता है,
वो जो हम खुद बनाते है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
प्रेरणादायक ज्ञान की बातें
किसी गलत रास्ते पर तेजी से दौड़ने से बेहतर है,
सही रास्ते पर धीमे - धीमे चलना....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
आपका बिता कल भले ही कष्टों से भरा हो सकता है,
लेकिन आने वाली कहानी अभी भी आपके हाथ में है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
छोटी छोटी ज्ञान की बातें
धैर्य रखिए,
कभी कभी आपको जीवन में
सबसे अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
हर किसी में अच्छाई ढूंढो उसी से कुछ सीख कर अपना ज्ञान और अनुभव बढ़ाओ देखते ही देखते कब महान इंसान बन जाओगे पता ही नहीं चलेगा....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
अल्प ज्ञान पर शायरी
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे!!!
_________________________________________
अपनी बातों को हमेशा ध्यान पूर्वक कहें,
क्योंकि हम तो कह कर भूल जातें है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है.....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
सबक देने वाली शायरी
शरीर जल से पवित्र होता है,
मन सत्य से,
आत्मा धर्म से और
बुद्धि ज्ञान से पवित्र होती है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
लोगों ने समझाया की समय बदलता है,
और समय ने बताया लोग बदलते है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
गुरु ज्ञान की बातें
दर्द एक संकेत है की तुम जीवित हो,
समस्या एक संकेत है की तुम मजबूत हो,
प्रार्थना एक संकेत है की तुम अकेले नहीं हो.....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जीवन सिक्के के दो पहलुओं की तरह होता है,
कभी दुःख तो कभी सुख,
जब सुख हो तो घमंड नहीं करें,
और जब दुःख हो तो थोड़ा सब्र अवश्य रखें....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
दर्द+भरी+ज्ञान+की+बातें
एक कदम तेरी और बढ़ाया,
तू कदम कदम साथ चलता दिखा...
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जिसके सारथी तुम हो,
उसकी जीत फिर सुनिश्चित है...
~श्री कृष्ण
_________________________________________
ज्ञान की बातें इमेजेज
भक्त को प्रतिशोध की भावना शोभा नहीं देती,
यदि भक्त अपने जीवन में प्रतिशोध रखता है,
अर्थात उसे अपने कृष्ण की न्याय व्यवस्था पर विश्वास नहीं....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
चरित्र एक वृक्ष है और प्रतिष्ठा, यश, सम्मान उसकी छाया लेकिन, विडंबना यह है की वृक्ष का ध्यान बहुत कम लोग रखते हैं, और छाया सबको चाहिए......
~श्री कृष्ण
_________________________________________
छोटी छोटी ज्ञान की बातें
है अर्जुन!
तुम इस संसार में
किसे खोने से डर रहे हो,
जबकि इस संसार में तुम्हारा कुछ है ही नहीं.....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
लक्ष्य यदि सर्वोपरी है,
तो आलोचना विवेचना और प्रशंसा
कोई मायने नहीं रखती है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जीवन में क्या करना है यह हमे रामायण सिखाती है,
जीवन में क्या नहीं करना है यह हमे महाभारत सिखाती है,
और जीवन को कैसे जीना है, यह हमे श्री मद्भागवत गीता सिखाती है.....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
विश्वास का अर्थ यह नहीं की जो में चाहता हूं वह ईश्वर करेंगे,
विश्वास का अर्थ है, ईश्वर वहीं करेंगे जो मेरे लिए सही होगा....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
आवश्यक नहीं है की आप विजय प्राप्त करें,
आवश्यक ये है की आप दृढ़ विश्वास के साथ कोशिश करें....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
रंग और उम्र का कोई लेना देना नहीं होता,
जहां भावनाओं की कद्र हो,
वही सच्चा प्रेम होता है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
शब्द और सोच,
दूरियां बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते तो कभी समझा नहीं पाते...
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जीवन के युद्ध में,
संयम ही अस्त्र है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
शिक्षा और संस्कार जिंदगी जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी,
और संस्कार कभी गिरने नहीं देगे....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जो सरलता से मिलता रहे उसका महत्व नहीं रह जाता,
अक्सर को देने के बाद समय, व्यक्ति और संबंध के मूल्य का आभास होता है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
जीवन में समय से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं होता,
समय ठीक हो तब सब अपने बन जाते है,
और समय खराब हो तो, अपने भी पराए हो जाते है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
कोई भी आपको कभी भी,
कृष्ण के जितना प्रेम नहीं कर सकता...
~श्री कृष्ण
_________________________________________
बात अपने कर्मों की ही है,
दूसरों को दोषी ना मानों,
क्योंकि कर्म से बढ़ कर,
जीवन में कुछ नहीं...
~श्री कृष्ण
_________________________________________
कृष्ण में मन लगने लगे तो समझ लेना कृष्ण ने तुम्हें चुन लिया है...
~श्री कृष्ण
_________________________________________
यदि व्यक्ति स्वयं पर अभिमान करने लगता है,
तो उसको भी अंत में दुर्योधन जैसी मृत्यु मिलती है....
~श्री कृष्ण
_________________________________________
सही समय की प्रतीक्षा करें,
स्वयं को मूर्ख ना बनाएं
क्योंकि सही समय तभी आएगा
जब आप उसको सही बनाने के लिए प्रयत्न करेंगे....
~श्री कृष्ण