romantic shayari for gf | रोमांटिक शायरी फॉर जीएफ
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।
_______________________________________________
बेपनाह प्यार अब उनसे होने दिया जाए
खुद को उनकी बातों में खोने दिया जाए
इश्क़ हो रहा है उन से क्या किया जाए
रोके अपने आपको या होने दिया जाए
_______________________________________________
Shayari for gf With name
खिले गुलाबों को लगता है.... उनसे ख़ास कोई है ही नहीं....
अगले दिन ..... अगली कली भी .....इसी भरम में बिखेर दी जाती है अक्सर....
_______________________________________________
मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है नफरत नही.....
_______________________________________________
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
इश्क़ वाजिब था हम़ पर जो हमनें कर लिया...
वफा फर्ज हैं उन पर देखें अब़ वो क्या करते हैं...
_______________________________________________
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम...
_______________________________________________
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे.....,!!!!!!
_______________________________________________
कुछ किस्से दिल में, तो कुछ
कागजों पर आबाद रहे
बताओ कैसे भूलें उसे जो हर
साँस में याद रहे....!!!!!
_______________________________________________
Romantic Shayari for gf in English
कोई सुबूत
नहीं होता मोहब्बत का,
नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो
समझो मोहब्बत बेइंतेहा है ....
_______________________________________________
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है.....!!!!!
_______________________________________________
Romantic lines for gf in Hindi
नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता
_______________________________________________
रूठ जाने के बाद
गलती किसी की भी हो....
बात शुरू वहीं करता हैं,,,,
जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं!!
_______________________________________________
Old Love Shayari
तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी .......तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के.......
......... ख़्यालों मे भी शामिल हो...!!
_______________________________________________
कितनी बेचैनियाँ है
ज़हन में तुझे लेकर..!!
पर तुझ-सा सुकून भी
और कहीं नहीं...!
_______________________________________________
नई रोमांटिक शायरी
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में... ज़िस्म अलग है पर रूह
है तुझमें,
यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में... बस तू है तू है और
सिर्फ तू है मुझमे
_______________________________________________
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझो न जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कहा देंगे.......!!!
_______________________________________________
ब्यूटीफुल रोमांटिक शायरी
नया पाने की चाहत में पुराना छूट जाता है ,
मैं तेरा हाथ जो थामूं जमाना रूठ जाता है ,
मोहब्बत पढ़ने-लिखने में बहुत आसान होती है ,
पर मोहब्बत को निभाने में पसीना छूट जाता है।
_______________________________________________
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं....
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।।
_______________________________________________
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
अब रिहा कर दो साहब अपने खयालों से मुझे…!!
लोग सवाल करने लगे हैं कि कहाँ रहते हो आज कल…!!
_______________________________________________
फासला इश्क़ की शिद्दत को बढ़ा देता है...
इसलिए रब ने मुझे तुझसे दूर रखा है...
_______________________________________________
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
शक नहीं रखना मेरी मोहब्बत पर
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते है**
_______________________________________________
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें।
_______________________________________________
गजब लव शायरी
कमाल की होती है ये,
एकतरफा मोहब्बत......
एक को हमेशा फिक्र होती है और
दूजे को ख़बर तक नहीं।।
_______________________________________________
Deep Love Shayari for gf
न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से,
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल,
अब डर लगता है इश्क़ की बातों से...!!!!!!
_______________________________________________
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो
खूबसूरत कुछ नहीं होता,
खूबसूरत बनाया जाता है......
अपना कोई नहीं होता, अपना बनाया जाता है।।
बिना ख़बर किये छोड़ जाते हैं जो
बताओ उन्हें कि,, बिछड़ते वक्त भी गले लगाया जाता है।
_______________________________________________
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड Sms
😶😔😶
तेरी ख़ैरियत का ही जिक्र रहता है
दुआओं मे,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं
फिक्र का भी है| ❤️