army shayari in Hindi | इंडियन आर्मी शायरी स्टेट्स हिन्दी
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे एक जवान ने,
पाकिस्तानी जवान को,
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो,
हमे तो रोज कुते मारने पडते है..
______________________________________________
Army Shayari English
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
______________________________________________
Army Shayari copy paste
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
______________________________________________
Army Shayari 2 Line
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮
______________________________________________
Army Shayari Attitude
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी 💪 है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
______________________________________________
Army shayari in hindi
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है
Indian Army 🇮🇳 Zindabad
______________________________________________
Indian army shayari status
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है.
______________________________________________
Bhartiya sena shayari in Hindi
कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती.
जय हिंद!
______________________________________________
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
______________________________________________
Shayari on army
शहीदों के ताबूत से लिपटकर,
वतन परस्ती का फ़र्ज़ निभाता है,
लहराता है जब हिमालय की छोटी पर,
किसी की शाहदत का क़र्ज़ चुकाता है.
______________________________________________
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं.
जय हिंद!
______________________________________________
Best army shayari
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
जय हिंद!
______________________________________________
वतन के लिए जीने वालों को,
भारत भूमि पर जन्नत मिलती है,
जब तिरंगा हाथ में होता है.
______________________________________________
Army hindi quotes
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
जय हिंद!
______________________________________________
मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक ज़िंदा हूँ चुकाऊंगा मिटटी का क़र्ज़,
और जब मरूँ तो तिरंगा बस कफ़न चाहिए।