sad shayari in Hindi| सेड शायरी इन हिंदी में
Breakup Shayari
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!
_____________________________________________
सैड शायरी हिंदी Boy
मैं बेचैन सा लगता हूँ ,वो राहत जैसी लगती है,
मै सो जाता हूँ ख्वाबों में,वो भीतर मेरे जगती है..!!
मै हूँ जन्म जन्म का प्यासा,भरी हुई नदी वो,
मेरे विचलित मन के भीतर,वो अग्नि सी
तपती है..!!
_____________________________________________
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
अब या तो दोनों आते हैं या फिर कोई नहीं आता है
_____________________________________________
लव सैड शायरी
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
अगर वक़्त मिलजाए तो याद करना
हमें तो आदत है तुम्हें याद करने की
तुम्हें बुरा लगे तो माफ़ करना🥰🙏
_____________________________________________
sad shayari😭 in hindi
मेरी मोहब्बत का सफ़र तो बस तेरी ही दहलीज़ तक ये हीर
तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें
तुम दिल हो बस हम तेरी नज़र बन जाएँगें
_____________________________________________
तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हैं हमने...!!
बन्धनो में इश्क़ अच्छा नहीं लगता हमें..!!
_____________________________________________
sad shayari hindi, 2 line
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
_____________________________________________
Sad Shayari in Hindi Text
हर कोई मेरा हो जाए ऐसी मेरी तक़दीर नही
मैं वो शीशा हूँ जिसमे कोई तस्वीर नही
दर्द से रिश्ता है मेरा खुशियाँ मुझे नसीब नही
मुझे भी कोई याद करे क्या मैं इतनी भी खुशनसीब नही
_____________________________________________
सैड शायरी 2022
तुम भी मेरी तरहा ये दर्द सहती हो क्या
तुम अब भी मेरी आखों से बहती हो क्या
मैं अब बस रब की इबादत करता हूं
तुम भी अब मुझे बेवफा कहती हो क्या
ये आधी रात में मेरे आसूं क्यों निकल आए
तुम अब भी मेरे दिल में रहती हो क्या
_____________________________________________
सैड शायरी हिंदी स्टेटस
तेरे ख्याल में ही बीत रहा है हर लम्हा मेरा
क्योंकि...
इश्क़ भी तुझसे है और ख्याल भी तेरा है !!
❤️❤️❤️❤️
_____________________________________________
सैड शायरी हिंदी Boy
कभी तो खत्म होगी ये उदासियां ये तन्हाईयां
एक दिन तो अच्छा होगा चार दिन की जिंदगी में
_____________________________________________
शौक से तोङो दिल मेरा मुझे क्या परवाह
तुम्ही रहते हो इसमे अपना ही घर उजाङोगे 💔
_____________________________________________
सैड शायरी हिंदी 2 Line
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी.
_____________________________________________
❤️ख़्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हक़ीक़त की दुनिया तब बे-रंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।❤️
_____________________________________________
लव सैड शायरी
💙 मामला सारा इश्क़ का है साहिब वरना,
किसी की इतनी औकात नहीं हमे बर्बाद कर सके💙
_____________________________________________
इश्क हुआ है हमसे तो
हमसे मुलाकात कीजिए ।।।
आप वफा की उम्मीद रखते है
पहले खुद तो वफा कीजिए
_____________________________________________
तेरे होने पर खुद को तन्हा समझू,
मैं बेवफा हूं या तुझको बेवफा समझू,
जख्म भी देते हो मरहम भी लगाते हो,
ये तेरी आदत है या इसे तेरी अदा समझू..!!
_____________________________________________
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
तुम्हारी यादों का,कैसे हम जहर खाएं
किस जगह मिलेगा,कहा मिलने आएं
मौत भी तेरी ही तरह बे बफा निकली
देख मेरे लिए भी खड़ी है बाहें फैलाए 💖
_____________________________________________
तन्हा कर गया वो शख्स फ़क़त इतना कह कर ...
सुना है मोहब्बत बढ़ती ही है बिछड़ जाने के बाद ...
_____________________________________________
चुप रह कर भी कह दिया,
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था।