Looking For Anything Specific?

motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

Hindi Motivational Quotes Shayari:
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
 सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें….

--------------------------------------------------------------------

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!

--------------------------------------------------------------------
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

--------------------------------------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन Hindi

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए

सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

--------------------------------------------------------------------

गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।

--------------------------------------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
 मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है, 
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

--------------------------------------------------------------------
Motivational Shayari for students

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी , यह कोई चिट्ठी नहीं है जो दुसरो से लिखवा लो।

--------------------------------------------------------------------
समय पर मोटिवेशनल शायरी

"उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।"

--------------------------------------------------------------------

मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज

"जो प्रेरित होना चाहते हैं वो..... 
किसी  भी चीज से हो सकते हैं ।"

--------------------------------------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी २०२०

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

--------------------------------------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं..
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं..

--------------------------------------------------------------------

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

जब लोग आपसे खफा होने 
लग जाएं,तो आप समझ लेना 
की आप सही राह पर हैं.

--------------------------------------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी 2022

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में 
सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे…!!

--------------------------------------------------------------------
प्रोफेशनल शायरी

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

 --------------------------------------------------------------------
सायरी मोटिवेशन Download

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।

--------------------------------------------------------------------

"बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.."

--------------------------------------------------------------------
Motivational Shayari in English

☑️'सफलता आपसे 6 चीज़े मांगती है - ✍️

(1). हद से ज्यादा मेहनत करना 

(2). बुरी आदतों का त्याग करना 

(3). संघर्ष करने की हिम्मत रखना 

(4). अपने काम पर विश्वास रखना 

(5). धैर्य रखने की काबिलियत रखना जेड&९

(6). अपने काम के प्रति जुनून रखना

--------------------------------------------------------------------

सफलता की राह में गलतियों से ही 
अनु+भव का निर्माण होता हैं ।

--------------------------------------------------------------------

"सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !"

--------------------------------------------------------------------

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

--------------------------------------------------------------------

संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते है

Post a Comment

0 Comments