
Friendship Shayari in hindi english | फ्रेंडशिप शायरी हिंदी
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना,
खुद भी याद आते रहना।
______________________________________________
कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली।
______________________________________________
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।
______________________________________________
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है।
______________________________________________
दर्द ऐ दिल कभी ख़तम नहीं होता .
गम बांटने से भी कम नहीं होता .
यह तो हम सफर है उन् टूटे दिलों का .
जिनके साथ उन का ' हम दम ' नहीं होता .
______________________________________________
आपसे दोस्ती की चाहत हमारी कहानी है ,
यह कहानी ही वक़्त की महेरबानी है ,
कब आएगी मौत हमें पता नहीं ,पर
यह ज़िन्दगी आपकी दोस्ती की दीवानी है .
______________________________________________
सितम करो जितने , हम गिला नहीं करते ,
वीरानो में फूल कभी खिला नहीं करते ,
मगर इतना याद रखना हम जैसे
दोस्त बार बार मिला नहीं करते
______________________________________________
कभी आप इतना याद आते हो ,
कही आप इतना याद आते हो ,
की आईने के सामने हम खड़े हो ,
तो नज़र आप आते हो .
______________________________________________
इस जमाने दोस्त भी कैसे -कैसे होते है ,
वो जो कहते थे जान भी मांगो तो हाजिर है ,
वही दोस्त आज अपनी महबूबा को जान कहते है ,
और हम मांगते है तो मारने को दौड़ते हैं
______________________________________________
अगर कभी हम #Msg ना करे,
❤तो #दिल_छोटा❤ ना करना, बस_दिल ❤पर #❤हाथ_रखना ✋और कहना
#शायद आज हमारा❤ #दोस्त_मोबाइल से नहीं, #दिल❤ से #याद कर रहा है”
______________________________________________
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
______________________________________________
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है ,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में ,
बस एक दोस्ती है जो NOT FOR SALE है